सचेत परंपरा बायोग्राफी【Age, Songs, Awards, Family, Girlfriend 】

सचेत टंडन परम्परा ठाकुर का जीवन परिचय (पत्नी, आयु, पता, टीवी शो, गाने) [Sachet Tandan Biography in Hindi] (News Updates, Wife, Age, Instagram, Serials, News Today, Mother, Family, Birth Date, Age)

सचेत और परंपरा कौन है

सचेत व परम्परा इन दोनों का नाम आपने जरूर सुना होगा सचेत व परम्परा संगीतकार तथा म्यूजिक डायरेक्टर है। सचेत टंडन जोकि परम्परा ठाकुर के हस्बैंड है। इनके गानों तथा इन दोनो की जोडि को लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। इनके द्वारा बनाए गए Youtube Shorts Videos बहुत Viral हो रहे है लोग इन्हें बहुत पसंद कर रहे है

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

बेख्याली में भी तेरा ही ख्याल आए यह गाना आपने जरूर सुना होगा इस गानें को परम्परा ठाकुर तथा सचेत टंडन के द्वारा गाया गया है। जोकि बहुत अधिक पसंद किए जाने वालें हिन्दी गानों में से एक है

sachet Tandon

सचेत टंडन का जीवन परिचय

पूरा नाम (Name)सचेत बग
जन्म (DOB)17 अगस्त 1989
जन्म स्थान (Birth Place)लखनऊ
पेशा (Profession)संगीतकार, गीतकार
हाइट (Height)5 फूट 9 इंच
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
पता (Address)मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यता (Education)स्नातक
वजन (Weight)75 किलो
आखों का रंग (Color of Eye’s)काली
बालों का रंग (Color of Hair)काला
शौक (Hobby)लिखना, गिटार बजाना

सचेत टंडन का व्यक्तिगत जीवन

सचेत टंडन तथा परम्परा ठाकुर के द्वारा 1 दिसम्बर 2020 में शादी की गई थी सचेत के द्वारा 2015 में The Voice of India नामक सिंगिंग रियलिटी शो के अन्दर भी भाग लिया गया था तथा सचेत इस शो के फाइनलिस्ट भी रह चुके है। परम्परा ठाकुर तथा सचेत टंडन की जोड़ी भी इस शो मे ही बनी थी।

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

सचेत टंडन के सोशल मीडिया अकाउंट्स

फेसबुकसचेत टंडन
इंस्टाग्रामसचेत टंडन
विकिपीडियासचेत टंडन
यूट्यूबसचेत टंडन

सचेत टंडन की उपलब्धियां

  • सचेत टंडन के द्वारा बेख्याली मे भी तेरा ही ख्याल आए नामक गाना जोकि 2019 में आई मुवी कबीर सिंह के इस गाने को गाया गया था ।
  • इन्होंने पल पल दिल के पास नमक मूवी जोकि 2019 में आई थी उसमे भी इन्होंने काम किया है
  • सचेत के द्वारा बागी 3 नामक मूवी जोकि 2020 में आई थी उसमे भी इन्होंने काम किया है

सचेत टंडन से जुड़े कुछ तथ्य

  • सचेत टंडन The voice of India नामक 2015 में आए रियालिटि शो के फाइनलिस्ट रह चुके है
  • सचेत के द्वारा अपनी स्कूली शिक्षा सेंट फिदेलिस नामक कॉलेज से पूरी की।
  • इन्होंने आल इंडिया रेडियो में राष्ट्रीय पुरस्कार को जीता
  • 2017 में आई भूमि नामक मूवी के गाने मेरे बाद की Lyrics इनके द्वारा लिखी गई थी
  • सचेत टंडन के पसंदीदा एक्टर्स में शाहिद कपूर है
  • इनके पसंदीदा गायकों में नीति मोहन, किशोर कुमार तथा मोहम्मद रफी है
Parampara Thakur

परंपरा ठाकुर का जीवन परिचय

नाम (Name)परंपरा ठाकुर
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली
आयु (Age)29 वर्ष
पेशा (Profession)संगीतकार, गीतकार
वैवाहिक स्थिति (Marital status)शादी हो गई
ऊंचाई (Height)5.5 फिट
वजन (Weight)58 किलो
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
पता (Address)मुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
विवाह स्थान (Marriage status)नोएडा, उत्तर प्रदेश

परंपरा ठाकुर का व्यक्तिगत जीवन

परम्परा ठाकुर तथा सचेत टंडन के द्वारा 1 दिसम्बर 2020 में मुम्बई, महाराष्ट्र में शादी कर ली गई तथा परम्परा ने 2015 में एक रियलिटी शो जिसका नाम The Voice of India था इस शो में भाग लिया तथा इस शों में परम्परा ठाकुर के पति सचेत टंडन ने भी भाग लिया जोकि इस शो के फाइनलिस्ट रहे उस शो में ये दोनो पहली बार आपस में मिले थे।

परंपरा ठाकुर के सोशल मीडिया अकाउंट्स

फेसबुकपरंपरा ठाकुर
विकिपीडियापरंपरा ठाकुर
इंस्टाग्रामपरंपरा ठाकुर
यूट्यूबपरंपरा ठाकुर

परंपरा ठाकुर की उपलब्धियां

  • परंपरा ठाकुर ने सचेत टंडन के साथ बेखयाली जोकि 2019 में आई मूवी कबीर सिंह का गाना है इसे इन्होंने गाया था
  • परंपरा ठाकुर ने सर्वश्रेष्ठ संगीत 2020 के लिए फिल्मफेयर अवार्ड 2020 भी जीता
  • परंपरा को तस्वीर लेने तथा सेल्फी लेने का बहुत शौक है तथा ये खाद्य प्रेमी भी है

यह भी पढ़े –

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

TRP क्या होती है?

ब्लैक फंगस क्या है?

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

सचेत परंपरा से जुड़ी हुई जानकारी

सचेत तथा परंपरा दोनो के गाने बहुत अधिक प्रसिद्ध हो रहे है इसका एक कारण यह भी है को उनकी आवाज लोगो बहुत अधिक पसंद आती है बेखयाली सॉन्ग जोकि बहुत अधिक हिट हुआ लोग आज भी उस गाने को बहुत अधिक पसंद करते है इन दोनो के फेमस हो जाने के बाद कई सिंगिंग यूट्यूब चैनल्स को प्रोत्साहन मिला है लोग इन दोनो के गानों को बहुत अधिक शेयर कर रहे है तथा अपना प्यार दिखा रहे है सचेत और परंपरा के Youtube Channel पर कुछ समय पहले ही 1 Million Subscriber कंप्लीट हुए है तथा कुछ समय में उनके 2 Million Subscriber भी कंप्लीट हो जायेगे

सचित टंडन व परंपरा ठाकुर का जीवन परिचय यदि आपको अच्छा लगा है तो आप इसे जरूर शेयर करे तथा आपके मन में किसी भी तरह का कोई सुझाव या फिर कोई सवाल है जोकि इस लेख से संबंधित है तो आप नीचे टिप्पणी के रूप में डाल सकते है

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

सचेत परंपरा कौन है?

सचेत व परंपरा संगीतकार, गीतकार है तथा सचेत का पूरा नाम सचेत बग है तथा परंपरा का पूरा नाम परंपरा ठाकुर है इन दोनों की विडियो बहुत अधिक वायरल हो रही है

परंपरा ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ संगीत 2020 के लिए कौनसा अवार्ड मिला?

परंपरा ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ संगीत 2020 के लिए फिलफेयर अवार्ड मिला परंपरा के द्वारा कई प्रसिद्ध संगीत गाये गए है जिनमे कबीर सिंह मूवी का बेखयाली भी है

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

सचेत टंडन का जन्म कब हुआ?

सचेत टंडन का जन्म 17 अगस्त 1989 में लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *