(Full Research) Adani Wilmar Share Price Target 2022, 2025, 2030

Adani Share Price Target In hindi India, Future Prediction 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2035  Long Term In Hindi Long Term Target

Adani Wilmar Share Price Target 2022

अदानी ग्रुप की और एक कंपनी FMCG सेक्टर से जुड़ा हुआ Adani Wilmar अपने मजबूत ब्रांड के चलते हालही मार्किट में लिस्ट होते ही काफी अच्छी रिटर्न शेयर होल्डर को कमाई करके दिया है। खाने की तेल में Adani Wilmar भारत की एक लीडिंग कंपनीयों में एक देखने को मिलता है, जहा पर कंपनी के पास Fortune जैसी मजबूत ब्रांड मजूद हैं। खाने की तेल बिज़नस सेगमेंट से Adani Wilmar को लगभग 65% से ज्यादा इस सेगमेंट से आते देखने को मिलता हैं।

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अविनाश गोरक्षकर ने कहा, “मौजूदा स्तरों पर Adani Wilmar के शेयर की उचित कीमत है और मेरी सलाह है कि शॉर्ट टर्म व्यू रखने वाले इनवेस्टर्स को इसमें प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए, क्योंकि लिस्टिंग के बाद एफएमसीजी शेयर में सट्टेबाजों की खासी दिलचस्पी दिख रही है। लॉन्ग टर्म व्यू रखने वालों को भी 265 रुपय से 270 रुपये के बीच स्टॉपलॉस रखने की सलाह है, क्योंकि इस काउंटर में प्रॉफिट बुकिंग आने पर भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।”

Quarterly ResultNet Profit
Mar 20178,466.49 करोड़
Mar 201810,166.42 करोड़
Mar 201915,923.60 करोड़
Mar 202016,619.02 करोड़
Mar 202113,750.65 करोड़

Adani Wilmar Share Price Target 2022

YearShare Price Target
2022₹344.85
2023₹450.60
2024₹550.20
2025₹660.30
2030₹1270.80
adani wilmar share price target

यह भी पढ़े – Dhani Share Price Target 2027

Adani Wilmar Company Details

NameAdani Wilmar ( Adani Group
IndustryConglomerate
CEOAngshu Mallick
Founded1999

अडानी विल्मर शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही अडानी ग्रुप की सातवीं कंपनी है। इस आईपीओ में 3600 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू है और कोई भी प्रमोटर या शेयरहोल्डर अपने शेयर नहीं बेच रहा है। अडानी विल्मर की स्थापना 1999 में की गई थी। यह अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर (Wilmar) का जॉइंट वेंचर है। 

यह Fortune ब्रांड से तेल और दूसरे खाद्य पदार्थ बेचती है। इससे पहले अडानी ग्रुप की छह कंपनियां Adani Enterprises, Adani Transmission, Adani Green Energy, Adani Power, Adani Total Gas, और Adani Ports and Special Economic Zone शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। 

Adani Wilmar Share Price Target 2025

YearShare Price Target
January 2025₹ 660.30
Mar 2025₹ 665.78
May 2025₹ 670.89
July 2025₹ 675.32
Sep 2025₹ 685.12
Dec 2025₹ 695.54

Adani Wilmar के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पुरे भारतवर्ष में काफी मजबूत दिखाई देती है, जहा पर कंपनी के आज के दिन Distributor 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 5590 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क मजूद देखने को मिलता हैं। इन डिस्ट्रीब्यूटर की मदद से ही Adani Wilmar अपना प्रोडक्ट को पुरे भारतवर्ष की लगभग 16 लाख से भी ज्यादा रिटेल दुकान को प्रदान करती है। मैनेजमेंट का पूरा प्लान है की आनेवाले दिनों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भारत की हर छोटे बड़े शहरों तक पहुचाए

 यह भी पढ़े – Punjab National Bank Share Price Target 2030

उसके साथ ही कंपनी भारत के साथ साथ बाहर के देशों में भी अपने प्रोडक्ट को Export पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते नजर आ रहा है, अभी तक लगभग Adani Wilmar 50 देशों में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट कर रहा है। कंपनी के बढ़ती नेटवर्क और मजबूत ब्रांड के चलते आनेवाले दिनों में भी मार्किट शेयर काफी तेजी के साथ पकड़ते हुवे नजर आ सकता हैं।

बढ़ती बिज़नस नेटवर्क के चलते Adani Wilmar share price target 2025 तक अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 550 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 600 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Adani Wilmar Share Price Target 2030

YearShare Price Target
January 2030₹ 1270.60
Mar 2030₹ 1275.35
May 2030₹ 1285.45
July 2030₹ 1295.23
Sep 2030₹ 1310.21
Dec 2030₹ 1325.34

भारत की FMCG सेक्टर की ज्यादातर प्रोडक्ट में देखे तो पैकेज या ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट बाकि बिकषित देशों के मुकाबले बहुत ही कम उपयोग होता है। ज्यादातर खाने की प्रोडक्ट में देखे तो अभी भी बहुत ही ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट Unorganized सेगमेंट से ही आते है, इसके कारण आनेवाले समय में Adani Wilmar जैसी ब्रांडेड प्रोडक्ट की कंपनीयों के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की बड़ी अबसर नजर आती हैं।

विश्लेषको का अनुमान है की आनेवाले सालों में ब्रांडेड प्रोडक्ट की मार्किट लगभग 11 पतिशत CAGR से ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला है, अगर इसी तरह इंडस्ट्री की ग्रोथ बनी रहती हो तो Adani Wilmar बिज़नस में भी काफी अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

Adani Wilmar Share Price similar Stock list 

  • Prataap Snacks
  • Godrej Agrovet
  • Dodla Dairy
  • Nakoda Group
  • Coastal Corp

यह भी पढ़े – IRCTC Share Price Target 2030

When will the share price of Adani Wilmar Increase in India

Adani Wilmar FMCG सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी कंपनी है, अगर कंपनी आनेवाले दिनों में भी बिज़नस में इसी ग्रोथ बरकारार रखते नजर आए तो भविस्य में Adani Wilmar share में एक अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता नजर आती हैं।

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट लिमिटेड में रिसर्च के हेड संतोष मीणा का कहना है, ‘”अडानी विल्मर के शेयरों की मौजूदा स्तरों पर अभी भी काम कीमत है। निवेशक छोटी अवधि के लिए प्रॉफिट कमा सकते हैं क्योंकि इस एफएमसीजी कंपनी की वित्तीय चार्ट पैटर्न पॉजिटव है।  संतोष मीणा कहते हैं, लंबी अवधि में निवेश करने वाले निवेशक को लगभग ₹265 से ₹270 पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह दी जाती है 

क्योंकि इस काउंटर में प्रॉफिट-बुकिंग ट्रिगर होने के बाद काउंटर में तेज गिरावट हो सकती है।“ प्रॉफिटमार्ट के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि अडानी विल्मर के शेयर फिलहाल 40 के PE मल्टीपल पर खड़े हैं, जो दर्शाता है कि स्टॉक काफी कीमत वाला स्टॉक है। आईआईएफएल सिक्‍यूरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रसिडेंट अनुज गुप्‍ता (Anuj Gupta)  ने कहा, इस शेयर ने 300 रुपये के लेवल को पार कर दिया है और यह अब भी यह 300 रुपये के स्‍तर से ऊपर बना हुआ है। इसे 344 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखते हुए नियर टर्म में 473 से 395 रुपये के टारगेट के लिए होल्‍ड करना चाहिए

Video Credit: Fin91

Adani Wilmar Long Term Investment

 या आप लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है क्युकी कंपनी का मैनेजमेंट बहुत अच्छा है और कंपनी भविष्य में बहुत अच्छी ग्रोथ करेगी ऐसा कुछ एक्सपर्टो का मानना है इसलिए अदानी शेयर में आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं और यह आपको अच्छा मुनाफा भी दिला सकते हैं

FAQ’s

Is investing in Adani Wilmar stock profitable?

अदानी विल्मर शेयर भविष्य आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं क्योंकि अदानी ग्रुप किए कंपनी का फंडामेंटल और आईपीओ बहुत अच्छा है इस कंपनी के शेयर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं लेकिन आपको थोड़ा सब्र से काम करना पड़ेगा क्योंकि आप सोचो कि आज शेयर खरीदे और कल भेज कर आपको अच्छा मुनाफा हो जाए तो ऐसा बिल्कुल ना करें एयर को थोड़ा होल्ड करें और कुछ समय बाद ही जब आपको लगे कि अब कंपनी के शहर को सेल करने का सही समय तभी आप उन्हें शेयर करें इससे आपको अच्छा मुनाफा भी मिलेगा 

When is the right time to buy Adani Wilmar shares?

अभी अदानी बिल मार्केट शेयर बहुत सस्ते हैं अभी आप इन चारों को खरीद सकते हैं अन्यथा भविष्य में इन शेयरों की कीमत अधिक होने वाली है फिर उसके बाद आपको इन शेयरों को खरीदने की के लिए अधिक राशि की आवश्यकता पड़ेगी इस कम दाम में अभी यह शेयर आप खरीद सकते हैं और आपको भविष्य में मुनाफा भी हो सकता है

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर है आप अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट में निवेश करे हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले यदि आपको लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts