आ गया Aether Industries का फायदेमंद IPO, जानिए इस IPO में निवेश करना चाहिए या नहीं?
नमस्कार दोस्तों, जहां एक तरफ शेयर बाजार में लगातार गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियां एक के बाद एक IPO के जरिए कमाई का मौका लेकर आ रही है, अब Speciality Chemical बनाने वाली कंपनी Aether Industries अपना IPO बाजार में ला चुकी है, यह IPO 23 मई से शुरू होकर 26 मई तक खुला रहेगा, इस IPO के जरिए Aether Industries का ₹808 करोड़ जुटाने का प्लान है, जिससे यह कंपनी खुद के विकास के लिए इस्तेमाल करेगी, और हो सकता है कि नहीं उसको कभी इससे अच्छी कमाई हो

Aether Industries IPO: इस IPO का प्राइस बैंड ₹610 से लेकर ₹642 रूपये के बीच है, इस IPO के 1 लॉट में 23 शेयर हैं, और इस IPO में निवेश करने के लिए कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा, जिसमे कुल 23 शेयर होंगे और इसके लिए ₹14,766 निवेश करने होंगे, और रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा इस IPO में सिर्फ 13 लॉट ही ले सकेंगे, जिसकी कीमत ₹1,91,958 होगी, इस IPO में कुछ और शेयर इश्यू किए जाएंगे और प्रमोटर्स भी अपने कुछ शेयर बेचेंगे, कंपनी के प्रमोटर कुल 28,20,000 शेयर बेचेंगे, इनमे सबके लिए एक निश्चित हिस्सा रिजर्व है, जो निम्न प्रकार है-
कैटेगिरी | रिजर्व हिस्सा |
QIB | 50% |
रिटेल | 35% |
HNI | 15% |
Aether Industries: यह कंपनी Speciality Chemical के कारोबार में है, इस कंपनी को साल 2013 में स्थापित किया गया था, Aether के गुजरात में 2 प्लांट है, एक प्लांट 3,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, इस प्लांट में रिसर्च डेवलपमेंट, साइंस लैब, हाइड्रोजेनेशन इकाई उपस्थित हैं, इनका दूसरा प्लांट 10,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, इस प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग का काम होता है, और इस प्लांट की सालाना क्षमता 6,00 मैट्रिक टन है, इस कंपनी के पोर्टफोलियो में 22 से ज्यादा प्रोडक्ट है, और यह कंपनी 17 से ज्यादा देशों में अपना व्यापार करती है,
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Aether Industries क्या करेगी IPO के पैसों का: IPO से जुटाए गए ₹808 करोड़ का इस्तमाल Aether Industries सूरत में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की कैपिटल जरूरतों को पूरा करेगी, इसके साथ ही साथ पुराना कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की फंडिंग के लिए भी इन पैसों का इस्तमाल किया जायेगा, इस आईपीओ पर कई ब्रोकरेज की मिली-जुली राय है, कुछ का कहना है कि इससे अच्छी कमाई हो सकती है, और यह किफायती दामों में मिल रहा है, और कुछ का कहना है, कि यह बस एवरेज रिटर्न ही दे पाएगी, अब आपको यह सुनिश्चित करना है, कि आपको इस IPO से मुनाफा होगा या नहीं
यह भी पढ़े –
- इस गिरावट में ₹1250 करोड़ उड़ गए राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो से
- Tata Group के इन 2 स्टॉक्स ने दिया 333% रिटर्न वो भी सिर्फ 2 सालों में
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है