Table of Contents
ऑटो सेक्टर की दो बेहतरीन स्टॉक्स
नमस्कार दोस्तों, कोरोना संक्रमण के बाद, जब ऑटो सेक्टर में गिरावट का दौर आया, तब इससे दो कम्पनियां Amara Raja और Exide Industries में भी भारी गिरावट आई, और अभि भी इन दोनों में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है, और बहुत लोग कह रहे हैं, की यह बहुत अच्छा मौका है, तो कुछ लोग कह रहे हैं, की धोका है, तो आखिर क्या है, सच? तो आज आपको हम आंकलन करके बताने वाले हैं,
ऑटो सेक्टर में गिरावट की वजह?
बस इन दो कंपनियों को ही नहीं बल्कि पुरे ऑटो सेक्टर को मंदी का सामना करना पड़ा है, कुछ सालों पहले कोरोना के कारण ऑटो सेक्टर में गिरावट के चलते इन दोनों कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि इनका कारोबार इलेक्ट्रोनिक बेट्रीज पर आधारित है
पर अब यह कंपनीयां दुबारा उठने का प्रयास कर रही हैं। और ऑटो सेक्टर ने अच्छा कमबैक किया है, और दो सालों में 134% का अच्छा खासा रिटर्न दिया है।
क्या ये दो कंपनियां दुबारा सफल हो पाएंगी?
पहले तो ये जानिए ये दो मजबूत कंपनियों के शेयर क्यों गिर रहे हैं? इसका प्रमुख कारण है, लागतार ऑटो सेक्टर में बदलाव और Electronic Vehicle का आगमन, यह कंपनियां बनाती हैं,
ट्रेडिसनल और साधारण बैट्रीयों का ही निर्माण करती हैं, पर अब आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिऐ हाई परफोर्मेंस वाले और लेथियम आयन बैटरी की आवश्कता होगी, और भारत में इन बैट्रीयों का हाई क्वालिटी में निर्माण कोई नहीं कर पा रहा है

हालाकि ये कंपनियां लो-कास्ट लिथियम आयन बैटरी बनाना शुरू कर रही है। पर यही सवाल उठता है, की क्या ये कंपनियां इसमें सफल हो पाएंगी, और क्या आपको अच्छा रिटर्न मिल पाएगा? पर ये दोनों कंपनियां बैटरी बनाने में NO. 1 है, और इन्हे पता है, की यही वक्त है मार्केट कैप्चर करने का, और जल्दी ही इनमे एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
Amara Raja
जनवरी 2021 में इसरो ने लिथियम आयन टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की घोषणा की जिसमे Amara Raja एक है, पर इसमें ग्रोथ के लिऐ इंतजार करना पड़ सकता है, इस कंपनी ने सरकार के स्कीम PLI के लिए अगले 7 सालों में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की निवेश करने की घोषणा की है
अगस्त 2021 में कंपनी ने Logo9 materials की 11.36% स्टॉक एक्वायर किया है, यह कंपनी एक फास्ट चार्जिंग बैटरी बनाने पे काम कर रही है
यह भी पढ़े – 4 अलग-अलग Sector के 4 बेहतरीन मुनाफा वाले Debt Free स्टॉक्स! जानिए
Exide Industries
Exide 6,000 करोड़ रूपए कर्नाटका में निवेश करेगा, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा गीगा फैक्ट्री केमेस्ट्री टेक के लिऐ सेट-अप करेगा। इसके साथ यह चीन की एक कंपनी एस-वोल्ट एनर्जी के साथ पार्टनरशिप कर रहा है, लिथियम आयन बैटरी निर्माण के लिए
इस कंपनी ने ऐलान किया है, और टेस्ला के जैसा मिलता जुलता गीगा फैक्ट्री को स्थपित करना चाहती है, जो PLI स्कीम से जुड़ी हुई है, इससे ये और अच्छे लिथियम आयन बैटरी बना पाएंगे
यह भी पढ़े – डॉली खन्ना ने घटाई अपनी हिस्सेदारी इस स्टॉक में क्या अपने किया है इन्वेस्ट
फंडामेंटल तुलना
मापदंड | Amara Raja | Exide Industries |
Market Cap | 9,749Cr. | 13,294 |
ROE | 16.2% | 11.50% |
Stock P/E | 15.7 | 16.44 |
EBITDA | -10% | 8% |
Book Value | 256 | 92 |
Div Yield | 1.92% | 1.28% |
ROCE | 21.6% | 15.81% |
Debt to Equity | 0.01% | 0.00% |
Pramoters Holding | 42.48% | 45.99% |
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
Pingback: Infosys vs TCS जानिए किस स्टॉक में निवेश करना रहेगा सही