Table of Contents
IPO से होगा तगड़ा मुनाफा
नमस्कार दोस्तों, आज के समय में सिर्फ वयस्क ही नहीं बल्कि युवा भी शेयर मार्केट को लेकर बहुत जागरूक हो रहे हैं, ऐसे में सभी कोई न कोई नए-नए मुनाफा प्राप्त करने के रास्ते तलाशते रहते हैं, और अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं
या फिर करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिऐ फायदेमंद साबित होने वाली है। हम अक्सर देखते हैं, की जब किसी कंपनी का IPO लॉन्च होता है, तो उस शेयर की कीमत कैसे बढ़ती है, और साथ ही साथ बेहतरीन मुनाफा भी मिलता है।
और अगर आप भी आने वाले समय में IPO में निवेश करने की योजन बना रहे हैं, तो हर खबर आप सुनकर खुश हो जाएंगे। जल्द ही कई कंपनियां बाजार में अपना IPO लॉन्च करने वाली हैं। और आज हम आपको ऐसी ही दो कम्पनियों के बारे में बताएंगे, जो जल्द ही अपना IPO लॉन्च करने वाली हैं, और जिनसे आपको बेहतरीन रिटर्न्स मिल सकता है।
IPO से होने वाले फायदे
जब भी कोई कंपनी अपना IPO लॉन्च करने वाली रहती है, तो उस समय ही उस कंपनी के शेयर की कीमत सबसे कम होती है। जो की आगे चलकर 2 से 3 गुना बढ़ कर आपको फायदा दे सकती है। और जब भी कोई कंपनी अपना IPO लॉन्च करती है, तो वो कंपनी या तो अपना कर्ज चुकाने के लिए करती है, या तो फिर अपने व्यापार को ऊंचे स्तर पर ले जाने की लिऐ करती है।
और संक्षेप में कहा जाए तो, कंपनीयां अपने व्यापार का विकाश करने के लिऐ IPO लॉन्च करती है, और अगर आप IPO में निवेश करते हैं, तो खतरा कम होता है, और मुनाफा होने के ज्यादा चांस होते हैं

कौन सी हैं, वो दो कम्पनियां?
- Senco Gold and Diamonds
- Kaynes Technology
Senco Gold and Diamonds
यह एक पूरानी आभूषण (Jewellery) रिटेलर कंपनी है। इस कंपनी ने बाजार से 525 करोड़ जुटाने के लिए शेयर मार्केट के रेगुलेटरी सर्विस में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है, इस IPO में 325 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। और 200 करोड़ ऑफर सेल के तहत हिस्सेदारी बेची जाएगी। वर्तमान में Senco Gold के भारत में 127 शोरूम हैं,
जो की 13 राज्यों के 89 शहरों में संचालित किए जाते हैं। यह कंपनी IPO के 240 करोड़ अपने वर्किंग कैपिटल जरूरतों में इस्तमाल करेगी। इस कंपनी के उपर कुल बकाया कर्ज 792 करोड़ का है, इस कंपनी को 2021 में 61.48 करोड़ का मुनाफा हुआ था। और अब यह आशा की जा रही है, की IPO लॉन्च करके कंपनी अपने कर्ज से मुक्ति और व्यापार का विकाश कर पाएगी
यह भी पढ़े – जानिए कैसे बने राकेश झुंझुनवाला शेयर मार्केट के बिग बुल पूरी कहानी सुनकर जोश से भर जाओगे
Kaynes Technology
यह इलेक्ट्रोनिक सिस्टम और डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेस स्पेस की एक जानी मानी कंपनी है, यह कंपनी ऑटो मोटर्स, एरो स्पेस, डिफेंस, आउटर स्पेस, मेडिकल, रेलवे, इंटरनेट सहित दूसरे अन्य सेक्टरों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी भारत के साथ साथ 20 और देशों के साथ व्यापार करती है, इसके IPO में 650 करोड़ का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा
रिसर्च के अनुसार इस कंपनी पर 212.97 करोड़ का कर्ज है, और इस कर्ज को चुकाने के लिऐ कंपनी IPO की धनराशि से 130 करोड़ रूपए का इस्तमाल करेगी। और 114 करोड़ का इस्तमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों में किया जाएगा। इस कंपनी की भारत में कुल 8 उत्पादन इकाईयां हैं। 2021 में इस कंपनी की कुल आय 420.63 करोड़ थी, जिससे कंपनी को 9.73 करोड़ का मुनाफा हुआ था
यह भी पढ़े – TATA Group’s के 5 सीक्रेट स्टॉक्स, बहुत कम लोगों को पता है, इन स्टॉक्स के बारे में!
Disclaimer
इस आर्टिकल में शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी दी गई है हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश अपने रिस्क पर ही करें
Pingback: बुद्धिमान निवेशक Dolly Khanna ने किया 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश, मिलेगा 500 गुना मुनाफा!
Pingback: RATAN TATA ने बचाया इन 3 बड़ी कंपनियों को डूबने से! जाने इन कम्पनियों के बारे में!
Pingback: टॉप 3 Metaverse स्टॉक्स: जो कुछ ही सालों में बन जायेंगे Multibagger