दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी
जब दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी का जिक्र होता है तो सबसे पहले कुछ चुनिंदा कंपनिया हमारे दिमाग में आती हैं, जैसे- एमेजॉन (Amazon), एप्पल (Apple), गूगल(Google), टेस्ला (टेस्ला), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), सैमसंग (Samsung), फेसबुक (Facebook)
पर अगर मै आपसे कन्हू की, इन सब से भी बहुत बड़ी कंपनी है, जो पूरी दुनिया पर राज करती है, तो क्या आप मुझ पर विश्वास करेंगे? जी हां एक ऐसी कंपनी है, जिसके बारे में अपने कभी भी किसी से भी नहीं सुना होगा
उस कंपनी का नाम है- ब्लैक रॉक (Blackrock)
यह एक एसेट मैनेजमेंट (asset management) कंपनी है, जिसकी वैल्यूएशन (valuation) पूरे भारत के GDP से तीन गुना ज्यादा है। इस आंकड़े से ही आप इस कंपनी के बारे में अनुमान लगा सकते हैं, की ये कंपनी कितनी बड़ी होगी।
क्या करती है ये कंपनी
आप भी ये जानने के लिए बेताब होंगे की, अगर ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, तो ये कंपनी आखिर करती क्या है?
तो मैं आपको बता दूं, की इस (Blackrock) कंपनी का काम है, बड़ी-बड़ी कंपनियों को उनके व्यापार से संबंधित महत्वपूर्ण सलाह देना। यन्हा तक कि फेसबुक, एप्पल, गूगल इत्यादि बड़ी कंपनिया भी इनसे सलाह, मशवरा लेती हैं, और इसलिए इस कंपनी के पास सारी बड़ी कंपनियों का महत्वपूर्ण जानकारी और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की छमता है, और ये कंपनी इस चीज के लिए इन कंपनियों से मोटा पैसा वसूलती है
यह भी पढ़े – Axis Bank Share Price Target 2025
और आप यह भी जाने की अमेरिकी सरकार ने 2008 और 2020 में अपनी अर्थव्यवस्था को स्थाई बनाने के लिए इसी (Blackrock) कंपनी की मदद ली थी। इससे ये पता चलता है कि यह कितनी महान और शक्तिशाली कंपनी है

ब्लैकरॉक (Blackrock)
ब्लैकरॉक एक अमरीकी बहुराष्ट्री निवेश कॉर्पोरेशन है, इसे 1988 में न्यूयार्क में स्थापित किया गया था। वर्तमान में यह दुनिया का सबसे बड़ा संपत्ति प्रबंधक (asset mannager) है, ब्लैकरॉक के 30 देशों में 70 कार्यालय हैं, और यह 100 से जायदा देशों में विस्व स्तर पर काम करता है, जनवरी 2022 में किए गए आंकलन के अनुसार इस कम्पनी के पास 10,00,000 करोड़ की संपत्ति है। इसके एक स्टॉक की कीमत 765$ है। और इस कंपनी के पास एप्पल कंपनी के 4%, गूगल के 4.3%, एमेजॉन के 4.3% शेयर्स हैं। इसलिए इस कंपनी को स्टॉक मार्केट का रजा कहा जाता है
यह भी पढ़े – लाखो की कमाई वाले बिज़नेस आईडिया