लखपति ही नहीं करोड़पति भी बन जाएंगे, काजू की खेती करके, जानिए इसे करने का सही तरीका
अगर आपके पास कोई काम ना हो और कुछ नया करने का सोच रहे है तो आपके लिए हम लाए हैं एक अच्छा खासा बिजनेस । अगर आप एक किसान हैं तो आप जानते होंगे कि मौसम में बदलाव के कारण आपकी कई फसलें बर्बाद हो जाती है लेकिन मैं जिस फसल की बात करने वाला हूं उसे आप हर मौसम में उगा सकते हैं इसकी डिमांड हर सीजन में होती है चाहे गर्मी हो बरसात हो या ठंड हो इसका सेवन हर उम्र के व्यक्ति करते हैं चाहे नर हो या नारी हो बच्चे हो या बूढ़े हो इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है
मैं बात कर रहा हूं काजू के बागान की इसमें आप काजू के पेड़ लगाकर उसके फल को बेच सकते हैंकाजू की फसलकम से कम 3 साल में तैयार हो जाती है फिर उसमें फल आना शुरू हो जाते हैं काजू का डायरेक्ट पेड़ लगाया जाता है काजू को सूखे मेरी के रूप में बहुत लोकप्रिय माना जाता है

इसका पेड़ लगभग 14 मीटर से 15 मीटर या इससे ज्यादा भी हो सकता हैइसका इस्तेमालअलग-अलग तरह के पकवानों में किया जाता है जिसकी वजह से इसकी बिक्री बहुत ज्यादा होती है तो यह आपको अच्छा खासा फायदा दे सकता हैयहां तक कि काजू के छिलकेभी आपके काम आ सकते हैंआप काजू के छिलके को भेज सकते हैं काजू के छिलकों का इस्तेमाल पेंट और लुब्रिकेंटबनाने में किया जाता है
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
काजू के पौधे को उगाने के लिए एक उचित तापमान की जरूरत पड़ती है जो लगभग 30 से 35 डिग्री के बीच होता है वैसे तो आप इसे किसी भी मिट्टी पर उगा सकते हैं लेकिन इसकी ज्यादा अच्छी फसल के लिए लाल बलुई दोमट मिट्टी उगाया जाता है
यह भी पढ़े – मोबाइल कवर प्रिंटिंग का काम करके आप कमा सकते हैं महीने में 80000
भारत देश के अन्य हिस्सों में काजू की खेती की जाती है इनमें शामिल है केरल महाराष्ट्र गोवा कर्नाटक और अन्य क्षेत्र । एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक हेक्टेयर में काजू के 500 पेड़ उगाए जा सकते हैं और एक पेड़ की पैदावार लगभग 20 किलो काजू की है
यह भी पढ़े – ₹10,000 के इन्वेस्टमेंट से बन जाए टाटा ग्रुप के पार्टनर, जानिए कैसे
इस बिज़नेस में आपको सिर्फ सेटअप लगाते समय और और इसकी प्रोसेसिंग में खर्चा उठाना पड़ता है लगभग 10 टन तक निकाल सकते हैं उसकी कीमत 12 सो रुपए किलो तक जा सकती है जोकि कम नहीं है इससे कोई भी इंसान लखपति बन सकता है
यह भी पढ़े – 23 साल के लड़के ने किया कमाल प्लास्टिक से बना दिए जूते
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे