Coaching Business Idea

कोचिंग सेण्टर बिज़नेस (लागत, कमाई, शुरू करने की प्रक्रिया)

coaching centre business plan, coaching business, coaching center business plan, coaching centre business, coaching center, setting up a coaching centre

कोचिंग सेण्टर बिज़नेस हिंदी में (Coaching Center Business in Hindi)

आज के समय में माता पिता का सबसे अधिक ध्यान अपने बच्चो की शिक्षा पर ही फोकस रहता है |बच्चों की शिक्षा बेहतर हो इसके लिए सभी माता पिता अपनी आमदनी का अधिकतर हिस्सा उनकी शिक्षा पर ही खर्च करते है अच्छे स्कूलों में पढ़ाने के बाद भी बढतो प्रतिस्पर्धा के कारण अधितम मार्क्स लाने के लिए ये अपने बच्चों को कोचिंग में पढ़ाना चाहते है |ताकि बच्चे अच्छी तरह से पढ़कर हर प्रतिस्पर्धा में बेहतर साबित हो सके |इस कारण से कोचिंग क्लासेस का प्रचालन और महत्त्व बहुत अधिक हो गया है |नित्य प्रति नयी नयी कोचिंग क्लासेस खुल रही है |और अब कोचिंग क्लासेस अब व्यवसाय का रूप ले चुका है |लगातार बढ़ते कॉम्पिटिशन के कारण भविष्य में भी कोचिंग क्लासेस का भविष्य बेहतर ही होगा |

ईएसआई स्थिति में यदि आप किसी भी विषय में विशेष ज्ञान रखते है और आपको पढ़ाने का शौक है |साथ ही आप किसी अच्छे बिज्नेस्स्स को करने की चाह रखते है तो कोचिंग सेंटर खोलना आपके लिए कही बेहतर अवसर होगा |बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर आप अच्छी इनकम कमा सकते है

कोचिंग क्लासेज बिज़नेस मामूली लगत के साथ शुरू किया जा सकता है वर्तमान समय में स्टूडेंट्स पर कोरोना का बहुत प्रभाव पड़ा है कोरोना के बाद से बच्चो को स्कूल की शिक्षा के साथ में कोचिंग की आवश्यकता होती है और ऐसे में स्टूडेंट्स के मध्य में अच्छी कोचिंग क्लास की डिमांड बढ़ने लगी है इस बिज़नेस की एक बहुत अच्छी विशेषता है की इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है चलिए जानते है कोचिंग बिज़नेस की लागत, कोचिंग सेण्टर खोलने की प्रक्रिया, प्रॉफिट (लाभ), प्रचार करने के माध्यम

ऑनलाइन कोचिंग क्लास की लागत

Mic (Microphone)1500
Camera (Video)20,000
Laptop/Computer40,000
Table & Chair (Teacher)3000
Software1000/Monthly
Total65,500

Microphone: ऑनलाइन क्लास लेते समय आपको एक माइक्रोफोन की आवश्यकता होगी और माइक्रोफोन की रेंज 600 रूपये से 3000 रूपये तक में आप एक बढ़िया क्वालिटी का माइक्रोफोन खरीद सकते है हमने एक एवरेज प्राइस लिया है और यह 1500 रूपये है आपको माइक्रोफोन ऑनलाइन सस्ते पड़ेंगे आप ऑनलाइन अमेज़न या फिर फ्लिप्कार्ट शोपिंग साईट का उपयोग कर सकते है

Camera: कोचिंग क्लास के लिए आपको ज्यादा महगा कैमरा खरीदने की आवशयकता नही है आप एक नार्मल कैमरे से भी शुरू कर सकते है हमने कई कैमरे देखे और एक कोचिंग बिज़नेस के लिए अच्छे कैमरे २०००० रूपये तक की रेंज में मिल जाते है आप कैमरा खरीदने से पहले ऑफलाइन मार्केट व ऑनलाइन मार्केट में जरुर विजिट करे आप पुराना कैमरा भी खरीद सकते है इससे आप कैमरे की लागत को कम कर सकते है

Laptop/Computer: लैपटॉप या कंप्यूटर आपको ४०००० हज़ार रूपये तक की रेंज में मिल जयेनेगे कोचिंग बिज़नेस में ज्यादा हैवी सॉफ्टवेर की आवश्यकता नही होती है इसलिए आप 4GB से 8 GB Ram वाले लैपटॉप का चुनाव कर सकते है

Table & Chair (Teacher): जब आप ऑनलाइन क्लास लेंगे तो आपको लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को रखने के लिए एक टेबल की आवशयकता होगी और लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए एक अच्छी टेबल ३००० रूपये की रेंज में आसानी से मिल जाती है

Software: ऑनलाइन क्लास के लिए आपको Live Meeting सॉफ्टवेर की आवश्यकता होगी जैसे की Zoom, Google Meet आदि आप फ्री सॉफ्टवेर का उपयोग कर सकते है लेकिन अधिक कण्ट्रोल या फिर फीचरस के लिए आप Paid सॉफ्टवेर का उपयोग कर सकते है ये आपको 1000 रूपये महीने में आसानी से मिल जाते है

🔥ऊपर दी गई टेबल को निचे लिखित रूप में समझाया गया है आप इसे अपनी इच्छा अनुसार Skip करके आगे भी पढ़ सकते है 🔥

ऑफलाइन कोचिंग सेण्टर की लागत

White Board₹900
Digital Board₹50000
Hall (Rent)₹10000/M
Table & Chair ₹40000
Fan (5)₹3500
Water
(30*50 Camper)
₹1500
Marker
(20*10)
₹200
Total₹1,06100
Total (- Digital Board)₹56100

🔥ऊपर दी गई टेबल को निचे लिखित रूप में समझाया गया है आप इसे अपनी इच्छा अनुसार Skip करके आगे भी पढ़ सकते है 🔥

White Board: कोचिंग सेण्टर में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए एक वाइट बोर्ड की आवश्यकता होती है और यह ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन मार्केट में लगभग 900 रूपये का पड़ जाता है और आप डिजिटल बोर्ड का भी उपयोग कर सकते है और यह लगभग 50,000 रूपये का पड़ जाता है

Hall (Rent): इस बिज़नेस के लिए आपको एक होल की आवश्यकता होगी जहाँ पर आप स्टूडेंट्स को बैठा कर पढेंगे और इसका किराया लगभग 10000 रूपये महिना पड़ेगा लेकिन यदि आपके पास एक घर है जहाँ पर एक्स्ट्रा कमरा है तो आप उसका उपयोग करके किराये का पैसा बचा सकते है

Table & Chair: टीचर और स्टूडेंट्स दोनों के लिए टेबल की और कुर्सियों की आवश्यकता होती है लेकिन आज कल स्टूडेंट्स के लिए ऐसी टेबल मार्केट में उपलब्ध है जिनमे कुर्शी पहले से ही जुडी हुई होती है और यह कुर्सी और टेबल का एक सेट होता है टेबल और कुर्सी को अलग – अलग खरीदने की बजे यह सेट सस्ता भी पड़ती है इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में रेट लगभग 3000 रूपये है लेकिन आप एक साथ कई सेट खरीदेंगे तो एक सेट का रेट आपको 2000 रूपये तक पड़ सकता है तो आप यदि 20 सेट खरीदते है तो (20*2000) 40000 रूपये पड़ेगा

Fan: गर्मियों के मौसम में Fans की आवश्यकता होती है और इसका मार्केट में मूल्य लगभग 700 रूपये प्रति पंखा पड़ता है यदि आप 5 पंखे खरीदते है तो 3500 रूपये का खर्चा आएगा

Water: अधिकांशत कोचिंग लम्बे समय तक चलती है या फिर कई बेच भी होते है ऐसे में आपको या स्टूडेंट्स को प्यास भी लग सकती है तो आप वाटर कैंपर मंगवा सकते है और इनकी रेट लगभग 50 रूपये रूपये प्रति कैंपर होती है यदि आप 30 दिन में ३० कैंपर मंगवाते है तो 1500 रूपये का खर्चा आएगा

Marker: वाइट बोर्ड का उपयोग करने पर आपको मार्कर की आवश्यकता होगी और मार्केट में एक मार्कर का मूल्य लगभग 10 रूपये है यदि आप 20 मार्केट एक महीने में उपयोग लेते है तो यह आपको 200 रूपये पड़ेगा

कोचिंग सेंटर घर से कैसे प्रारम्भ करे (How To Start Coaching Center From Home)

यदि आप छोटे स्तर से कोचिंग प्रारम्भ करना चाहते है तो अपने घर से ही कोचिंग करना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा | घर से कोचिंग सेंटर प्रारम्भ करने के लिए आपको अपने घर के किसी कमरे का उपयोग करना होगा |इसके लिए अधिक स्पेस की जरूरत नहीं होगी |इसमें आपको कोई खर्चा भी नहीं होगा |आप २ से ४ बच्चो को लेकर अपना कोचिंग सेंटर स्टार्ट कर सके है |आपको एक बोर्ड चोक डस्टर की ही आवश्यकता होगी |आप बच्चो से पढ़ाई के बदले में मासिक फीस निर्धारित कर सकते है |

अब आपको कोचिंग में पढने आये बच्चो की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हुए मेहनत करनी होगी |जैसे जैसे आपकी मेहनत से बच्चे अच्छी पढ़ाई करेंगे |वैसे ही आपका प्रचार होने लगेगा |और आपके पास अन्य बच्चे भी कोचिंग में आना चालु कर देंगे |अच्छी पढ़ाई और मेहनत से आपके कोचिंग में बच्चो की संख्या लगातार बढती रहेगी |

आपको यदि किसी विषय विशेषग्य की जरूरत हो तो आप अपने साथ उनको भी ले सकते है |जिससे की स्टूडेंट्स के सभी विषयो का अध्ययन अच्छे से हो सके |अपने घर से कोचिंग करने पर आपको बिल्डिंग किराया एवं अन्य खर्चे नहीं देने होंगे

कोचिंग सेन्टर खोलने का सही तरीका क्या है (Best Way To open Coaching Center)

जब भी आप कोचिंग सेंटर खोलेंगे तो कोचिंग खोलने से पहले आपको इसका सही तरीके का ज्ञान होना जरूरी है |आप किस स्टार का ,किस क्लास तक के एवं किस विषय का कोचिंग सेण्टर खोलने जा रहे है |क्योकि सभी स्तरों पर बिल्डिंग ,फर्नीचर एवं विषय अध्यापको की आवश्यकता अलग अलग होगी |यदि आप घर से ही कोचिंग करते है तो आपको अपने घर में एक कमरा कोचिंग के लिए अलग से होना जरूरी है |

और यदि आपके पास घर पर कोई कमरा उपलब्ध नहीं है या घर का वातावरण उपयुक्त नहीं है तो आपको किराय्र पर कोई कमरा लेना होगा |२ से ३ हजार में कोई भी कमरा आपको उपयक्त मिल जाएगा जहा आप अपनी कोचिंग क्लास प्रारंभ कर सकते है

प्रारंभ में यदि आपके पास फर्नीचर उपलब्ध नहीं है तो आप बच्चो को फर्श या दरी पर बैठाकर भी पढ़ा सकते है |आपके कोचिंग का रूम रौशनी बाला तथा हवादार होना चाहिए |हवा के लिए उसमे पंखा लगा होना जरूरी है |गर्मियों में कूलर की भी व्यवशा करनी जरूरी है |यदि आप अपनी कोचिंग के स्टूडेंट्स को अच्छी पढ़ाई के साथ ही सुबिधाये देंगे तो आपकी कोचिंग में लगातार प्रोग्रेस होती रहेगी |साथ ही आपकी आमदनी बढती चली जायेगी |

कोचिंग फ्रेंचाइजी क्या है (What Is coaching Franchise)

कोचिंग सेंटर खोलने का दूसरा तरिका है की आप आप अपना कोचिंग सेंटर बड़े स्टार पर खोले | इसके लिए आपको अपने शहर के किसी प्रसिद्द कोचिंग संस्थान से संपर्क कर उसकी फेंचाइजी लेनी होगी | फ्रेंचाइजी लेने पर वह इन्स्तितुत आपको अपने कोचिंग का नाम रखने की अनुमति प्रदान कर देगा

साथ ही आपकी कोचिंग में फेकल्टी आदि की व्यवस्था में सहयोग देगा |आपके कोचिंग का नाम का प्रचार तो उसका नाम मिलने से ही हो जाएगा | फ्इरेंचाइजी मिलने पर आपके कोचिंग की मार्सकेटिंग स्वत ही हो जायेगी |जो की आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा साबित होगा बदले में वह कोचिंग संस्थान आपसे कुछ पैसे जरूर लेगा |

अच्छी सी बिल्डिंग किराए पर लेकर आवश्यक सुबिधाये बनाकर और अच्छे विषय विशेषग्य को अपने कोचिंग में रखकर आप अपना कोचिंग सेंटर चला सकते है |प्रतिस्पर्धा के युग में आपको प्रचार प्रसार बनाए रखना होगा जिससे आपका कोचिंग सेंटर स्टूडेंट्स से भरा रहे |तथा लगातार नए नए बैच आपके कोचिंग में चलते रहे |

कोचिंग के लिए विषय विशेषज्ञों का चयन (Subject EXperts For Coaching Center)

कोचिंग सेंटर प्रारंभ करने से पहले कोचिग में पढाये जाने वाले विषयों के लिए योग्य विषय विशेषग्य का चयन करना होगा |इसके लिए उनका उस विषय को पढ़ाने का अनुभव ,उनकी विषय योग्यता ,एवं उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में पूओरी जानकारी होनी चाहिए |आपके कोचिंग में यदि विषय के विशेषग्य को पढ़ाने का अनुभव अधिक रहा है और उनकी सब्जेक्ट पर कमांड है साथ ही स्टूडेंट्स के बीच उनका नाम पोपुलर है

यह भी पढ़िए –

  • जानिए नए बिज़नेस आईडियाज

तो निश्चित मानिए आपके कोचिंग की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता है है |सब्जेक्ट एक्सपर्ट के नाम का प्रभाब कोचिंग एडमिशन में बहुत महत्त्व रखता है |कुछ अच्छे सब्जेक्ट एक्सपर्ट आपके कोचिग को बुलंदियों पर ले जा सकते है जबकि एक गलत टीचर आपके कोचिंग का नाम खराब करा सकता है |एक्सपर्ट के चयन के समय आपको ये सभी बातों का विशेष ध्यान रखना होता है |टीचर्स को दिया जाने वाला वेतन भी उनके अनुभव और पॉपुलैरिटी आदि बातो के आधार पर तय किया जाना चाहिए |

  • विषय एक्सपर्ट की शैक्षिक योग्यता
  • टीचिंग का अनुभव
  • विषय एक्सपर्ट की पॉपुलैरिटी की जानकारी
  • एक्सपर्ट का वेतन
  • डेमो क्लास में प्रदर्शन
  • स्टूडेंट्स का टीचर के लिए रेस्पौंस

इसके लिए आपको पेपर में कोचिंग टीचर के लिए विज्ञापन देना होगा |और उनका इंटरव्यू भी जरूर लेना चाहिए |साथ में डेमो क्लासेस भी करवानी चाहिए |जिससे स्टूडेंट्स के बीच टीचर की टीचिंग स्किल का पता लग सके |ये सभी कार्य आपके कोचिंग के भविष्य के लिए आवश्यक है |

कोचिंग सेंटर के लिए जगह का चुनाव कैसे करे (selection Of Coaching Center Place)

यदि आप अपने घर से ही कोचिंग सेंटर खोलना चाहते है तो अपने घर के किसी कमरे से स्टार्ट कर सकते है |यदि घर में कमरा बड़ा हो तो ठीक है नहीं तो आप छोटे छोटे बैच बनाकर कोचिंग स्टार्ट कर सकते है

बड़े स्तर पर पर कोचिंग सेंटर के लिए आपको कुछ विशेष बातो का ध्यान देना होगा |कोचिंग के लिए इसे भवन का चयन करे जिसमे आपकी कोचिंग के लिए आवश्यकतानुसार कमरे और होल उपलब्ध हो |कोचिंग बिल्डिंग ईएसआई जगह हो जहां स्टूडेंट्स आसानी से पहुच सके |यदि भवन के पास कोई स्कूल या कोलेज है तो आपकी कोचिंग के लिए प्रचार और एडमिशन के हिसाब से उपयुक्त रहेगा |अधिक भीड़ भाद बाला स्थान ना हो तथा भवन किसी तंग गली में नहीं होना चाहिए

कोचिंग के आस पास शोरगुल वाली जगह नहीं हो ताकि स्टूडेंट्स को पढने और उनके ध्यान में परेशानी नहीं हो |चूँकि कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स साइकिल स्कूटर और बाइक लेकर आते है इसलिए पार्किंग की सुबिधा अवश्य होनी चाहिए |यदि आपकी कोचिंग भवन खुली जगह या रोड के आस पास होगा और रोड से भवन दिखाई दे तो प्रचार और प्रसार एवं आवागमन में स्टूडेंट्स को सुबिधा रहेगी |कोचिंग स्थल के नजदीकी यदि सार्वजनिक वाहन की सुबिधा हो तो यह आपके कोचिंग के लिए अच्छा रहेगा |

  • अधिक शोरगुल ना हो
  • भीड़ भाड वाला स्थान ना हो
  • खुला स्थान हो
  • सार्वजानिक वाहन सुविधा हो
  • तंग गली में भवन ना हो
  • आस पास स्कूल या कोलेज हो तो बेहतर

कोचिंग सेंटर के लिए संसाधनों का इंतजाम (Arrangement Of Resources For Coaching Business)

कोचिंग सेंटर शुरू करने के लिए सर्वप्रथम उपयुक्त स्थान पर भवन की आवश्यकता होगी |भवन के साथ कोचिंग के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने होंगे |जिसमे स्टूडेंट्स के लिए बेधने की समिचित व्यवस्था हेत कुर्सिया ,बेंच, पीने के पानी की व्यवस्था ,बाशरूम ,आलमारी आदी की जरूरत होगी व्व्हाईट और ब्लैक बोर्ड ,मार्कर ,चौक ,डस्टर, आदि पठन सामग्री होनी चाहिए |स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन ,उनकी फीस एंट्री एवं एनी कार्यो के लिए कोचिंग ऑफिस में एक कम्पुटर या लैपटॉप जरूर होना चाहिए

कोचिंग सेंटर का रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर जरूर हो ताकि आवश्यकता पड़ने पर अभिवावक संपर्क कर सके |यदि कोचिंग सेंटर की इ मेल आई डी हो तो बहुत अच्छा रहता है |आपकी कोचिंग में इन्टरनेट का कनेक्शन होना जरूर चाहिए |यदि आपकी कोचिंग में कम्पुटर विषय की पढ़ाई कराई जातो हो तो wiFi कनेक्शन भी आवश्यक संसाधन होगा अभिवावाको से मिलने और बेधने के लिए सुसज्जित ऑफिस होना चाहिये |प्रतिस्पर्धा के युग में बेहतर आधुनिक शिक्षण के लिए Over Head Projector , Ppts,Live Demonstations भी आवश्यक संसाधन रहेंगे

कोचिंग सेंटर संसाधन लिस्ट

  • कुर्सिया
  • बेंच
  • व्हाईट बोर्ड
  • ब्लैक बोर्ड
  • मार्कर
  • चौक
  • डस्टर
  • लैपटॉप या कम्पुटर
  • किताबो और रिकॉर्ड के किये आलमारी
  • ऑफिस
  • इन्टरनेट कनेक्शन / WiFi
  • overhead Prejectors
  • Ppts
  • Live Demostations
Coaching Business Idea
Coaching Business Idea

कोचिंग सेंटर में फीस निर्धारण कैसे करे (Decide Tution Fees In Coaching center)

किसी भी कोचिंग संस्थान की फीस का निर्धारण उस क्षेत्र में उपस्थित प्रतिस्पर्धी संस्थानों की फीस के अनुसार रखनी चाहिए |आपके कोचिंग के पास संस्थानों में कितनी फीस है |यदि आप अपनी कोचिंग की फीस उनकी अपेक्षा कम रखते है तो तो आपको एडमिशन में काफी सुविधा रहेगी | सभी विषयों की फीस सामान्य तौर पर निश्चित ही रहती है |परन्तु डिमांड के आधार पर यदि आप कोई स्पेशल सब्जेक्ट की कोचिंग दे रहे है तो आप अन्य संस्थानों से अलग फीस ले सकते है | आजकल सामान्यत सभी जगह निर्धारित फीस निम्न लिस्ट के अनुसार ली जाती है |

विषय अनुसार कोचिंग की मासिक फीस लिस्ट (Fees List For Coaching Classes)

claas 8 तक 400 -500 रूपये मासिक
class 9 -12 तक इतिहास
400 -500 रूपये मासिक
साहित्य 400 -500 रूपये मासिक
भूगोल 500 -600 रूपये मासिक
इकोनोमिक्स 500 -600 रूपये मासिक
एकाउंट्स 500 -600 रूपये मासिक
बिजनेस लॉ 600 -800 रूपये मासिक
मैथ्स 600 -800 रूपये मासिक
फिजिक्स 600 -800 रूपये मासिक
केमिस्ट्री 600 -800 रूपये मासिक
बायोलोजी 600 -800 रूपये मासिक

कोचिंग सेंटर की मार्केटिंग कैसे करे (Market Your Business)

किसी भी संस्थान का प्रचार और प्रासार जितना अधिक होगा वह प्रतिस्पर्धा में अपने आपको स्थापोइत करके रख सकेगा | आपको भी अपनी कोचिंग क्लासेज का प्रचार प्रसार अवश्य करना चाहिए |इससे अआपके एडमिशन भी उतने ही अधिक और तेजी से होंगे |प्रचार में भ्रामकता से बाख कर रहे ताकि आपके संस्थान की विस्वसनीयता हमेशा बनी रहे |

आप कोचिंग के प्रचार के लिए घरो और स्चूलो में पम्पलेट का वितरण करवा सकते है |लोकल केवल ओपरेटर के माध्यम से विज्ञापन निकलवा सकते है |अपनी कोचिंग क्लासेस की बेबसाईट बनवाकर फेसबुक गूगल आदि सोशल मीडिया पर डाल सकते है आप फ्री डेमो क्लासेज लगवा सकते है जो की स्टूडेंट्स के आने के लिए सबसे प्रभ्शाली प्रचार साबित होगा |

आपके कोचिंग के स्टूडेंट्स की किसी भी विशेष उपलब्धियों को प्रचारित करे याकि आपके कोचिंग के प्रति अभिवावाको का ध्यान आकर्षित हो |आपके विज्ञापनों में सच्चाई होनी चाहिए |यही इमानदारी और सच्चाई आपके कोचिंग के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है

कोचिंग सेंटर की लागत क्या होगी (Cost Of Coaching Center)

आपके कोचिंग सेंटर को प्रारंभ करने के लिए आपको लगभग 1 लाख रूपये का निवेश करना होगा |यह निवेश वन टाइम निवेश होगा |इसके अतिरिक्त कोचिंग क्लासेज के संचालन के लिए मासिक खर्च अलग से होगा |

  • भवन किराया
  • बिजली का बिल
  • पठान सामग्री का मासिक खर्च
  • टीचर्स का वेतन भवन की साफ़ सफाई
  • पानी का बिल

कोचिंग क्लास्सेस का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस (Ragistration & Licence Of Coaching Business)

यदि आप अपने घर में ही कोचिंग सेण्टर चलते है तो आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस लेना नहीं होगा | और यदि बड़े स्तर पर कोचिंग क्लासेस का बिजनेस करते है तो अओको टैक्स रागिस्त्रेशन और ट्रेड लाइसेंस की जरूरत होगी |कोचिंग क्लासेस के लिए Shops &Establishment Act के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जाता है |कोचिंग सेंटर का रागिस्त्रेशन होने पर लोगो में कोचिंग के प्रति विश्वसनीयता बढती है जो की आपकी कोचिंग के लिए बेहतर होता है |

कम्प्यूटर सम्बन्धी कोर्सेज लिस्ट (Computer Courses List)

  • photoshop
  • corel draw
  • power point
  • microsoft Excel
  • App Design
  • Graphics Design
  • Web Design
  • 3D Design & Animations
  • Internet Popular Tricks

आपके कोचिंग क्लस्स में चल रही सब्जेक्ट कोचिंग के अतिरिक्त यदि आप कम्पुटर संबधी इन कोर्सेज को भी कराते है चूँकि कम्पुटर युग में ये कोर्सेस बहुत प्रचालन में है तो आप इनसे अपनी कोचिंग में अतिरिक्त इनकम भी कमा सकते है और वर्ष भर होने बाले एडमिशन से आपके कोचिंग का प्रचार प्रसार नियमित होता रहेग्गा |जिससे आपको अलग से लाभ भी होगा

FAQ

कोचिंग सेंटर की लागत कितनी होती है?

आपके कोचिंग सेंटर को प्रारंभ करने के लिए आपको लगभग 1 लाख रूपये का निवेश करना होगा

कोचिंग सेंटर की मार्केटिंग करने का तरीका क्या है?

आप कोचिंग के प्रचार के लिए घरो और स्चूलो में पम्पलेट का वितरण करवा सकते है लोकल केवल ओपरेटर के माध्यम से विज्ञापन निकलवा सकते है अपनी कोचिंग क्लासेस की बेबसाईट बनवाकर फेसबुक गूगल आदि सोशल मीडिया पर डाल सकते है आप फ्री डेमो क्लासेज लगवा सकते है जो की स्टूडेंट्स के आने के लिए सबसे प्रभ्शाली प्रचार साबित होगा

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *