नमस्कार दोस्तों, हाल ही में एक बहुत बड़े Social-media प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदने के बाद दुनिया के सबसे अमीर सख्स Elon Musk सुर्खियों में बने हुऐ हैं, और कुछ दिनों से Twitter पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं, अब एक बार फिर से उनके एक Tweet ने लोगों को हैरान भी कर दिया है, और साथ ही साथ दुविधा में भी डाल दिया है
Table of Contents
Elon Musk का ट्वीट
Elon Musk ने (28 अप्रैल 6 बजके 26 मिनट) पे tweet करके यह ऐलान किया कि वे Coca-Cola कंपनी को खरीदने वाले हैं, जी हां अपने सही सुना, उन्होने tweet में कहा “अब मैं Coca-Cola खरीद रहा हूं, जिससे उसमे कोकन फिर से मिलाई जा सके”, दुनिया भर के लोगों ने इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी, और लाइव re,tweet भी किया
पर वहीं अगले Tweet में Elon Musk ने कहा “Twitter को और ज्यादा मजे वाली जगह बनानी चाहिए” इनके इस Tweet से कुछ शपष्ट नही हो पा रहा है, की क्या वो सही में Coca-Cola को खरीदने वालें है, या कोई मजाक कर रहे हैं, पर उनके फॉलोअर्स के बीच उत्सुकता जरूर बढ़ चुकी है

Elon Musk ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं
जैसा कि हम सब जानते हैं, की Elon Musk सोशल मीडिया नेटवर्क ट्वीटर के पूर्ण रूप से मालिक बन चुके हैं, Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में यानि 3,368 अरब रूपये में Twitter को खरीदा है, इसके पहले Elon Musk के पास 9% की हिस्सेदारी थी, फिर बाद में यह डील करके Elon Musk ने पुरी 100% हिस्सेदारी अपने नाम कर ली, और अब Twitter एक प्राइवेट कंपनी बन गई है,
और बताया जा रहा है, की twitter में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, और Elon Musk ने कहा है, की अब ट्वीटर को ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, और इनका मानना है, की ट्वीटर में बहुत ही फायदेमंद और स्वतंत्र प्लेटफॉर्म है, पर इसके लिए कंपनी को प्राइवेट बनाना पड़ेगा, और इसलिए इसमें कई बड़े बदलाव होंगे
यह भी पढ़े – Artificial Intelligence के 3 भविष्य के स्टॉक, अभी किया Invest तो बाद में मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न!
Coca-Cola
Coca-Cola की स्थापना 1886 में अमेरिका में हुई थी, इसे जॉर्ज पेपर्टन ने स्थपित किया था, पूरे दुनिया में Coca-Cola के 900 से भी जायदा ब्रांड हैं, और Coca-Cola का नेट-वर्थ 19.80 लाख करोड़ रूपये है, इसका Market Cap 28,012 करोड़ का है वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 64 रूपये है
यह भी पढ़े – Airtel Payments Bank देगा FD की सुविधा, जाने कितना प्रतिशत (%) मिलेगा ब्याज?
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
Pingback: ब्रोकरेज हाउसों द्वारा इन शेयरों पर नज़ररखने की दी गई सलाह मिल सकता है 30% मुनाफा