Crypto एक्सचेंज के नियमों हुऐ बड़े बदलाव, क्या इससे होगा Crypto निवेशकों को फायदा?

नमस्कार दोस्तों, भारत में Cryptocurrency में निवेश करने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा है, और इतनी बड़ी संख्या को संभालने वाले क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म के लिए नए नियमों को लागू किया गया है, यह नए नियम computer emergency response team यानी (CERT) ने जारी किए हैं, इस नियम के अनुसार क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म को सारे ट्रांजैक्शन संबंधित डेटा को 5 साल तक स्टोर करके रखना होगा

और सभी वर्चुअल ऐसैट्स सर्विस प्रोवाइडर्स को देश की यूजर्स के केवाईसी फॉर्म से मिलने वाली जानकारी को अपने डेटाबेस में सुरक्षित रखना होगा, और यह नियम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क मतलब VPN की सर्विस देने वाली कंपनियों पर भी लागू किया जाएगा, फॉरेन एक्सचेंज प्लेटफॉर्म्स को किसी हैकिंग या किसी फ्रॉड का पता चलने पर 6 घंटे के अंदर CERT को इसकी सूचना देने को कहा गया है

cryptocurrency news

CERT के अनुसार क्रिप्टो प्लेटफार्म को सुरक्षित करने के लिए दिए जाने वाले डाटा के लिस्ट मैं टाइमस्टैंप और टाइम जोन के साथ IP एड्रेस और ट्रांजैक्शन ID भी रखनी होगी, और public keys और वॉलेट ऐड्रेस भी शामिल करना होगा, जिससे crypto के निवेशकों को फ्रॉड और हैकिंग से सुरक्षित रखा जा सकेगा

Crypto फर्मों और निवेशकों ने नए कर निर्धारण पे जताई नाराजगी

आपको बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में ही Crypto ट्रांजैक्शन पर कर (Tax) का निर्धारण हुआ है, और इसके विरोध में Crypto फर्मों ने अपनी नाराजगी भी दिखाई है, और कर निर्धारण से क्रिप्टो में भारी गिरावट भी देखने को मिली है, और केंद्र सरकार भी इस सेक्टर को रेग्यूलेट करना चाहती है, ना की Crypto पर बैन लगाना चाहती है, क्योंकि सरकार इससे मोटे कर कि वसूली कर रही है

आज का Crypto बाजार

Cryptocurrencyबढ़त/घाटाप्राइस
Bitcoin-1.72%31,07,960rs
Ethereum0.92%2,29,395rs
Dogecoin-0.93%10.60rs
Solana-2.12%7,090rs

Yes Bank के स्टाक में तेजी, 2 साल बाद निवेशकों के लिए गुड न्यूज़

यस बैंक का शेयर पिछले सप्ताह शुक्रवार को ₹13 पर बंद हुआ था, और आज जैसे ही बाजार खुला इसका स्टॉप ₹14 पर पहुंच गया, और फिर यह स्टॉक एक बार में 6 फ़ीसदी की छलांग लगाकर 14.51 रूपये पर पहुंच गया, और फिर अंत में 1.25% की बढ़त के साथ 13.80 रूपये पर बंद हुआ, आर यस बैंक को इस साल 2022 के तिमाही में 367 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा हुआ, जबकि इसके मुकाबले पिछले साल 2021 के तिमाही में कंपनी को 3,788 करोड़ का भारी नुकसान उठाना पड़ा था, और वर्तमान के अनुसार यस बैंक कारोबार में और तेजी की आशा की जा रही है

यह भी पढ़ेLIC के IPO पे जानें Top 5 ब्रोकर्स की राय, होगा नुकसान या होगा मुनाफा?

यह भी पढ़ेMaruti की रफ्तार हुई धीमी, खूब बिक रही हैं TATA की Car, इस स्टॉक को हो रहा तगड़ा मुनाफा!

Disclaimer

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *