एक साल में 5 शेयरों से पैसा डबल, जानिए स्टॉक्स का नाम
सेंट्रल बैंको के द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से साल 2022 की शुरुआत से ही शेयर मार्केट में उतार चढाव जारी हैं । पिछले 1 साल में बीएसई सेंसेक्स ने 1.63% का रिटर्न दिया हैं मार्केट की इस हलचल ने बड़ी दिग्गज कंपनीयो को तगड़ा झटका दिया हैं और उनमें तेज गिरावट हुई है
बहुत सारी कंपनियों के शेयर 50% तक लुढ़क गये हैं लेकिन, कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने इस मंदी वाले बाजार में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।हम आपको 5 ऐसी मल्टीबेगर कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में निवेशकों को 300% तक का रिटर्न देकर मालामाल किया है

अडानी पावर के स्टॉक ने निवेशको को दिया 300% का रिटर्न
अडानी पावर के स्टॉक ने एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने एक साल में 314% के करीब रिटर्न दिया है। पिछले साल 8 सितंबर को अडानी पावर के शेयर ने बीएसई में 98 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। 7 सितंबर 2022 को अडानी पावर का शेयर बीएसई में 405.15 रुपये पर क्लोज हुए हैं। यानी आपका पैसा 4 गुना हो गया होता आज।अगर आपने 8 सितंबर को कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये लगाये होते और अपने निवेश को होल्ड किया होता तो आज के समय में यह पैसा करीब 4 लाख रुपये के करीब होता। पावर और एनर्जी सेक्टर में हाई डिमांड के चलते शेयर में तेजी बनी हुई हैं। जहां अडानी पावर का ऑल टाइम हाई ₹432.5 का हैं।
दीपक फर्टिलाइजर्स के स्टॉक ने दिया 112% का रिटर्न
कमोडिटी प्राइस बढ़ने के चलते दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 112 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।जहा कंपनी का 52 वीक हाई ₹996.85 हैं 6 सितंबर 2021 को (BSE) में दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयर ₹418.55 पर थे। दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयर 5 सितंबर 2022 को bse में 887.05 रुपये पर क्लोज हुए हैं। अगर किसी ने एक साल पहले कंपनी के स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह पैसा 2.12 लाख रुपये बन गया होता
एल्गी इक्विपमेंट्स के स्टॉक ने दिया 173% का रिटर्न
एल्गी इक्विपमेंट्स ( Elgi Equipments) ने पिछले वन ईयर में 173% रिटर्न दिया है। 1 साल पहले 6 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर का भाव 198 था। यह शेयर 5 सितंबर 2022 को बीएसई में 539.80 रुपये पर क्लोजिंग दी हैं। अगर किसी ने एक साल पहले कंपनी में 1 लाख रुपये लगाते तो आज यह पैसा 2.72 लाख रुपये बन गए होते जहा शेयर का 52 वीक हाई ₹565 हैं
TTML Tata पैनी स्टॉक ने एक साल में दिया 280% का रिटर्न
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या TTML के शेयर ने पिछले एक साल में 280 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। सुपर ऐप की न्यूज के चलते शेयर में तेजी बनी थी। 6 सितंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में TTML के शेयर ₹34.90 के स्तर पर थे कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2022 को बीएसई में ₹132.60 के स्तर पर क्लोज हुए हैं। मतलब एक साल में ₹97.7 की तेजी हुई थी। अगर आपने एक साल पहले कंपनी में 1 लाख लगाए होते और अपने निवेश को होल्ड किया होता तो आज के समय में यह पैसा 3.80 लाख रुपये होता। जहा कंपनी का 52 वीक हाई ₹290.15 हैं ये तेजी TTML शेयर में टाटा न्यू सुपर ऐप की न्यूज के चलते बनी थी।
अडानी टोटल गैस के शेयरों ने 1 साल में दिया 152% रिटर्न
2021 की तरह ही 2022 में भी अडानी की कम्पनीज ने अच्छे रिटर्न्स दिए हैं उन्ही में से एक अडानी टोटल गैस के स्टॉक ने पिछले एक साल में 152 पर्सेंट का रिटर्न देकर लोगों को मालामाल किया है रसिया- यूक्रेन युद्ध के चलते कोमोडिटी की प्राइस बढ़ने से ये शेयर चल बना हैं
1 साल पहले 6 सितंबर को ATGL के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1396.55 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए थे। जहा कंपनी का 52 वीक हाई ₹3816 हैं कंपनी के शेयर टीचर्स डे यानी 7 सितंबर 2022 को बीएसई में ₹3652 पर थे अगर किसी व्यक्ति ने एक साल ATGL में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह पैसा 2.52 लाख रुपये बन गया होता
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट और लोस के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले
यह भी पढ़े –
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है बिना स्टैंड के, जानिए इसकी खासियत
- मारुति सुजुकी ने कि 550 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लांच
- कमाई का तगड़ा मौका, टाटा का शेयर दे सकता है तगड़ा रिटर्न
- अडानी इंटरप्राइजेज FPO की आ गई डेट, जानिए डिटेल्स
- जानिए Yes Bank के शेयर पर एक्सपर्ट्स की राय
अन्य खबरे पढ़े -
- जानिए Tech Mahindra का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Zomato का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Axis Bank का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले