नमस्कार दोस्तों, मेरा मानना है, की हमे निवेश वहां निवेश करना चाहिए जिनका भविष्य हो, या कोई ऐसी चीज जो आज उपलब्ध है, पर उतनी प्रचलित नहीं है, पर भविष्य में वो लोगों की जरूरत बनने वाली हो, यानि कोई ऐसी चीज जिनकी आने वाले समय में डिमांड बढने वाली हो, और वहां पर सरकार भी सपोर्ट कर रही हो, तो अगर आप उस सेक्टर में निवेश करते हैं, तो आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं
Table of Contents
कौन सा है, वो सेक्टर?
आज हम आपको ड्रोन (Drone) सेक्टर के बारे में बताने वाले हैं, आप भी यह जानते हैं, की समय के साथ Drone का उपयोग बढता जा रहा है, और अपने भी कभी न कभी Drone का उपयोग होते हुए जरूर देखा होगा, भारत में ज्यादातर इसे कैमरे के रूप में उपयोग में किया जाता है, पर धिरे-धीरे समय बदल रहा है, इसे कई अन्य कामों के लिए इस्तमाल किया जा रहा है, कई देश इसे खुफिया विमान और हमले के लिए भी उपयोग कर रहे हैं

क्या इस सेक्टर में भविष्य है?
और ऐसा माना जा रहा है, की भविष्य में जिस देश के पास सबसे अच्छी ड्रोन टेक्नोलॉजी होगी, वह देश लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा के मामले में सबसे उपर होगा, और लॉजिस्टिक इसलिए क्योंकि Drone को चीजें डिलीवर करने के लिऐ भी इस्तमाल किया जा रहा है, इसके अलावा इक्का इस्तमाल किसानी, आपातकाल सुरक्षा, और खाना डिलीवर करने वाली कंपनीयां इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी हैं
और यह अनुमान लगाया जा रहा है, की आने वाले 3 से 4 सालों में बहुत सारी इंडस्ट्रीज में ड्रोन का बड़ी मात्रा में इस्तमाल किया जाएगा, और पिछले 2 सालों में इस ड्रोन सेक्टर में 50 से ज्यादा स्टार्टअप हुएं, और कोरोना के दौरान निगरानी और घोषणा करने के लिए भी सरकार द्वारा इसे इस्तमाल किया गया था, इसलिए आज हम आपके लिए इसी सेक्टर के कुछ बेहतरीन स्टॉक्स को ढूंढ कर निकाला है, जो आपको तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं
कौन से हैं, वो स्टॉक्स?
- Rattanindia Interprises Ltd
- Zen Technologies Ltd
- DCM Shriram Ltd
Rattanindia Interprises Ltd
यह एक भरी और बड़े आकार के ड्रोन बनाने वाली कंपनी है, इसे साल 2010 में स्थपित किया गया था, इस कंपनी ने कुछ महीनो पहले अमेरिका की drone बनाने वाली कंपनी Matter Net के साथ पार्टरनरशिप की है, Matter Net दुनिया का सबसे बड़ा ड्रोन लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म है
और इस पार्टरनरशिप से यही उम्मीद की जा रही है, की भारत में भी जल्दी ही ड्रोन लॉजिस्टिक सेवा देखने को मिलेगी, ये कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के व्यापार में भी काम करती है, इसका Marke Cap 6,106 करोड़ का है, और pramoters holdings 74.80% का है, वर्तमान में इसके एक शेयर का मूल्य 44 रूपये है
Zen Technologies Ltd
Drone सेक्टर में सुरक्षा की दृष्टि से यह कंपनी सबसे आगे है, इसका मुख्यलय भारत के साथ ही साथ अमेरिका में भी है, ये कंपनी मिलिट्री और सुरक्षा संबन्धित सेवाओं के लिए सुरक्षित टेक्नोलाइजिस का निर्माण करती हैं, कम्पनी का कहना है, की अगले 5 सालों में 5 बिलियन डॉलर के सुरक्षा संबन्धित उपकरण का निर्यात करेगी
इसका market cap 1,580 करोड़ का है, और Div yield 0.05% का है, इसका P/E ratio 68,465 है, pramoters के पास इस कंपनी की 60.19% होल्डिंग्स हैं, जो की किसी कंपनी के लिए अच्छी चीज होती है, वर्तमान में इसके 1 शेयर की कीमत 198 रूपये है
यह भी पढ़े – NFT मे इच्छुक लोगो के लिए आई बहुत बड़ी खुशबरी जानिए क्या हुआ
DCM Shriram Ltd
ये कंपनी अभी तक केवल केमिकल शुगर और फाइबर प्रोडक्ट्स बनाती थी, लेकिन अभी कुछ ही महीने पहले इसने एक तुर्की ड्रोन बनाने वाली कंपनी Zyron Dynamics के साथ पार्टरनार्शिप की है, 1 बिलियन डॉलर में इस कंपनी के 38% के स्टेक को खरीदा है
इस कम्पनी का टारगेट छोटे ड्रोन बनाने का है, इस कंपनी का Market Cap 17,930 करोड़ का है, इसका Div yield 1.01% का है, और इसका P/E ratio 20.38 है, इस कंपनी के 50.11% होल्डिंस प्रमोटर्स ने होल्ड की हुई है, वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 1,160 रूपये है
यह भी पढ़े – संजीव भसीन ने निवेशको को दिया सुझाव जानिए तगड़ा मुनाफा कमाने वाले कौन से स्टॉक बताएं
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
Pingback: Gautam Adani का बहुत बड़ा Plan, जानिए किस Stock को होगा तगड़ा मुनाफा?
Pingback: Rakesh Jhunjhunwala के इस स्टॉक पर Anand Rathi दिखे उत्साहित, कहा- होगा कई गुना मुनाफा!