दोस्तों यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके लिये इस आर्टिकल में बहुत बड़ी अपडेट है कल को अंत तक पढ़े इसमें एक्सपर्ट्स की राय बताई है जो कि उन्होंने पांच स्टॉक्स पर दी है इसकी पूरी डिटेल नीचे दी गई है
Table of Contents
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
इस समय स्टॉक मार्केट में माहौल की बात की जाए तो मार्केट में तेजी का माहौल बना हुआ है हम यदि मार्केट को देखें तो ज्यादातर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है और कई स्टॉक्स ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देकर खुश भी कर दिया है
ब्रोकरेज हाउस ने पांच स्टॉक्स पर अपनी राय दी है उन्होंने इन पांच स्टॉक्स को बाय रेटिंग भी दी है स्टॉक्स की डिटेल नीचे दी गई है हमारी वॉट्सऐप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें जिससे आपको लेटेस्ट स्टॉक मार्केट अपडेट्स मिल जाएंगे
दोस्ती स्टॉक की बात की जाए तो इस कंपनी का मार्केट कैप 7569 करोड़ रुपए का है और इसे स्टॉक की करंट प्राइस लगभग ₹369 के आसपास चल रही है यदि स्टॉक में हाई की बात की जाए तो वो 422 रूपये है व लो ₹309 हैं स्टॉक का P/E 48.7 है और बुक वैल्यू ₹58.9 है
यदि इस स्टॉक की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 8224 करोड़ रुपये है तथा करंट प्राइस ₹349 हैं तथा इस स्टॉक का हाई ₹449 हैं वे लो ₹216 है तथा स्टॉक का पीई 11.7 है इस स्टॉक का बुक वैल्यू की बात की जाए तो वह 199 रुपए हैं तथा फेस वैल्यू ₹1 है
यदि इस स्टॉक की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप ₹ 12,18,208 Cr करोड़ रुपये है तथा करंट प्राइस ₹ 3,329 हैं तथा इस स्टॉक का हाई ₹ 3,575 हैं वे लो ₹ 2,926 है तथा स्टॉक का पीई 28.9 है इस स्टॉक का बुक वैल्यू की बात की जाए तो वह ₹ 247 रुपए हैं तथा फेस वैल्यू ₹1 है
यदि इस स्टॉक की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप ₹ 2,17,358 Cr. करोड़ रुपये है तथा करंट प्राइस ₹ 396 हैं तथा इस स्टॉक का हाई 445 रूपये हैं वे लो ₹352 है तथा स्टॉक का पीई 19.2 है इस स्टॉक का बुक वैल्यू की बात की जाए तो वह 142 रुपए हैं तथा फेस वैल्यू ₹2 है
यदि इस स्टॉक की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप ₹ 52,827 Cr. करोड़ रुपये है तथा करंट प्राइस ₹79.7 हैं तथा इस स्टॉक का हाई 84.5 रूपये हैं वे लो ₹33 है तथा स्टॉक का पीई 21.2 है इस स्टॉक का बुक वैल्यू की बात की जाए तो वह 33.9 रुपए हैं तथा फेस वैल्यू ₹10 है
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले