अक्षय तृतीया पर मिलेगा सोने (Gold) से तगड़ा मुनाफा! जाने कैसे?

नमस्कार दोस्तों, इस साल ईद और अक्षय तृतीया एक ही साथ 3 मई को है, और मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है, ये माना जाता है, की इस दिन सोना खरीदने से घर में सुख और समृद्धि आती है, और साथ ही साथ धनतेरस और दिवाली के मौके पर भी बड़ी मात्रा में सोने की बिक्री होती है, अक्षय तृतीया पर होने वाली शादियों के लिए सोने की खरीदारी का दौर शुरू हो चुका है

gold news

होगी सोने सहित अन्य चीजों की बिक्री में वृद्धि

सोने के साथ ही साथ कपड़ा बाजार, किराना बाजार, इलेक्ट्रॉनिक बाजार और ऑटोमोबाइल बाजार सहित सारे बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है, यह अनुमान लगाया जा रहा है, की अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी में 30% की बढ़त देखी जा सकती है, जिस तरह से पीछले 6 दिनों में सोना 1,300 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 4,450 रूपी प्रति किलो तक गिरावट देखने को मिला है, और इसी कारण से यह कहा जा रहा है, की अक्षय तृतीया में सोने के बिक्री में इजाफा हो सकता है

जानिए आज कितना चल रहा है गोल्ड का भाव

निचे हमने मुख्य – मुख्य शहरो में चल रहे गोल्ड के भाव के बारे में बताया है इस लिस्ट में आपका शहर नही है तो कमेंट में आपके शहर का नाम लिखे

Jaipur1 Gram ₹4,735 (22 Carat)
Bangalore1 Gram ₹4,720 (22 Carat)
Delhi1 Gram ₹4,720 (22 Carat)
Chennai1 Gram ₹4,816 (22 Carat)
Hyderabad1 Gram ₹4,816 (22 Carat)
Mumbai1 Gram ₹4,720 (22 Carat)
SOURCE: Goods Returns Gold Rates

🔥🔥 जानिए भारत में सबसे सस्ता सोना कहा मिलता है 🔥🔥

सोने में निवेश से होगा अच्छा मुनाफा

पिछले तिमाही में भारत में सोने का आयात 20% की डर से घटा है, लेकिन तेवहरों के समय बाजार में तेजी देखने को मिलती है, और अक्षय तृतीया पर भी यही आशा की जा रही है, की सोने की जम के खरीदारी होगी, और अगर आप सोने में निवेश करते हैं तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा, शॉर्ट-टर्म में दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है, पर लॉन्ग-टर्म में सोना हमेशा तेजी में रहेगा, और लॉन्ग-टर्म हमे भी जबरदस्त मुनाफा मिलेगा

gold rate today

सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

अक्षय तृतीया के कारण बढ़ने वाली बिक्री को देखते हुए, ज्वेलर्स ने सोने चांदी और हीरों के आभूषण के आधुनिकतम डिजाइनो को लांच किया है, जिससे ग्राहकों को 2लुभाया जाएगा, और इस दिन लोगों में सोना खरीदने के लिए अलग सी दिलचस्पी होती है, पर आपको सोना खरीदते समय इन 3 जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए:-

  • ➡️ आपको दुकानदार बताए गए वजन के बावजूद गहने को अपने सामने वजन कर के जांचना चाहिए
  • ➡️ अपको पहले से हो सोने का वर्तमान भाव पाता होना चाहिए, और गहने के मेकिंग चार्ज में मोलभाव जरुर करना चाहिए
  • ➡️ गहने लेते समय सोने की क्वालिटी और उस गहने का हॉलमार्क को जरूर जांचना चाहिए

🔥🔥 निचे दी गई विडियो को गोल्ड खरीदने से पहले जरुर देखे 🔥🔥

👉 यह भी पढ़े TATA के 3 जबरदस्त Penny Stocks, जिनके बारे में कोई नहीं जानता!

👉 यह भी पढ़े Dolly Khanna ने खेला एक और मल्टीबैगर Stock पे दाव

Disclaimer

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *