Hdfc Life जोकि एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है इस कंपनी के द्वारा लॉन्ग टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है इस कंपनी के चोथी तिमाही के शुद्ध लाभ की बात की जाये तो कंपनी के शुद्धलाभ में लगभग 12.6 प्रतिशत की बढ़त देखि और यदि आंकड़ो की बात की जाये तो पिछले साल 317 करोड़ रूपये और इस साल 357 करोड़ रूपये है अर्थात इस साल और पिछले साल में 40 करोड़ रूपये के शुद्ध लाभ की बढ़त देखि गई
टाटा कॉफी की नेट सेल में हुई बढ़त जानिए कितनी बढ़ी नेट सेल
मार्च 2022 में टाटा कॉफ़ी की नेट सेल में हुई 11 प्रतिशत से बढ़त यदि आंकड़ों की बात की जाये तो 656.26 करोड़ रुपए की नेट सेल मार्च 2022 में हुई और यदि इसकी तुलना पिछले साल से करे तो 591.23 करोड़ रुपए की नेट सेल हुई थी लेकिन पिछले साल की तुलना में नेट प्रॉफिट में 5.12 प्रतिशत की गिरावट देखि गई और आंकड़ों की बात की जाये तो पिछले साल नेट प्रॉफिट 42.98 करोड़ था और इस साल 40.78 करोड़ रूपये है

यह भी पढ़े – Gautam Adani का बहुत बड़ा Plan, जानिए किस Stock को होगा तगड़ा मुनाफा?
जानिए टाटा कॉफ़ी की जानकारी
टाटा कॉफ़ी टाटा कंपनी की ही एक कॉफ़ी कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 1922 में की गई थी 1 अप्रैल 2019 से इस कंपनी के सीईओ Chacko Purackal Thomas है इस कंपनी के स्टॉक का प्राइस लगभग 223 रूपये (26 अप्रैल 2022) के आस पास चलता रहता है इस कंपनी के हेडक्वाटर्स बेंगलुरु में है इस कंपनी के कॉम्पिटिटर्स में Andrew Yule, Rossell India, Goodricke Group, Jay Shree Tea, Dhunseri Tea आदि है
यह टाटा ग्रुप का ही एक हिस्सा है टाटा ग्रुप की शुरुआत Jamsetji Tata के द्वारा 1868 में की गई थी कंपनी के प्रोडक्ट की बात की जाये तो Instant Coffee, Green Beans, Pepper और Tea है इस कंपनी ने कई अवार्ड भी जीते है
यह भी पढ़े – Rakesh Jhunjhunwala के इस स्टॉक पर Anand Rathi दिखे उत्साहित, कहा- होगा कई गुना मुनाफा!
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
Pingback: Rakesh Jhunjhunwala के गुरू RK Damani के 3 पेनी स्टॉक्स, क्या आपके पास हैं?