Ice Cream चखाकर 300 करोड़ का बिज़नेस खड़ा करने वाले इस बिज़नेसमैन के बारे में जानिए
आपने कई लोगो की सफलता की कहानी सुनी होगी लेकिन आज आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई जाएगी जिन्होंने लोगो को Ice Cream चखाकर 300 करोड़ रूपये का बिज़नेस खड़ा कर दिया चलिए इन कहानी की शुरुआत करते है फल बिक्रेता के बेटे रघुनंदन कामत जी जिनका जन्म एक गरीव परिवार में हुआ उनके पिता एक फल विक्रेता थे उन्होंने बचपन में अपने पिता का संघर्ष देखा
रघुनंदन को बचपन में फलो के स्वाद का अच्छी तरह से ज्ञान हो गया उनके भाई एक ढाबा चलाते थे और उन्होंने रघुनंदन को भी काम पर लगा दिया लेकिन रघुनंदन ने यह निश्चय कर लिया था की वे एक आइस क्रीम का बिज़नेस खड़ा करेंगे फिर बाद में 1983 में उनकी शादी हो गई थी
अब वे अपने फैसले खुद ले सकते है फिर उन्होंने आइसक्रीम का बिज़नेस शुरू किया जिस समय उन्होंने बिज़नेस शुरू किया उस समय मार्किट में पहले से ही बहुत सरे आइसक्रीम के ब्रांड थे लेकिन उन्होंने यह जानते हुए भी जोखिम उठाया और अपना बिज़नस शुरू किया
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |

यह भी पढ़े – सीमेंट ईट के कारोबार से घर बैठे करें मोटी कमाई जानिए कैसे
उन्होंने अपनी कंपनी का नाम Naturals Ice Cream Mumbai रखा उन्होंने अपना पहला आउटलेट 14 फरवरी 1984 में खोला उनकी आइसक्रीम अन्य ब्रांड से बहुत अलग थी और इसका सबसे बड़ा कारण यह था की उनकी आइसक्रीम नेचुरल थी लेकिन इसके बाबजूद भी लोग इनके आइसक्रीम पारलर पर नही आ रहे थे फिर उन्होंने एक आईडिया सोचा और वह यह था की उन्होंने पाव भाजी बेचीं
पाव भाजी एक स्पाइसी डिश है लोग इसे खानेके बाद मीठा जरुर खाते है ऐसे में लोग आइसक्रीम भी लेने लगे उन्होंने अपनी आइसक्रीम को फल, दूध, चीनी की सहायता से बनाया उनकी आइसक्रीम नेचुरल थी जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया और लोगो का विश्वास उनकी आइसक्रीम के प्रति बनता चला गया और उनका बिज़नेस राकेट की स्पीड से बढ़ने लगा इस प्रेरणादायक कहानी ने आपको प्रेरित किया होगा इसे लोगो के साथ जरुर शेयर करे
यह भी पढ़े – घर से किराने की दुकान खोल कर हर महीने कमाए ₹10000 से भी ज्यादा
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे