(Full Research) IRCTC Share Price Target 2022, 2025, 2030

IRCTC Share Price Target in hindi In India, Future Prediction 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2035  Long Term In Hindi Long Term Target 

IRCTC Share Price Target 2022

क्या आप अच्छी तरह जानते है की आईआरसीटीसी शेयर क्या है और इस की वेबसाइट क्या है? इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की इसका आईआरसीटी का मालिक कौन है और यह सरकारी है या प्राइवेट एवं इस का फुल फॉर्म क्या है.भारतीय रेलवे के बारे में कौन नहीं जानता, जिसे भी सफर करना होता है खासकर भारत के एक राज्य से दूसरे राज्य में तो वो ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं.

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

हाल ही में इस शेयर को 2 रुपये के रेट से 5 इक्विटी में विभाजित किया गया। उसके बाद इस शेयर में 17 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिलीहालकी अभी इस शेयर मे थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन आपको कूछ समय के बाद शेयर फिर ऊपर कि तरफ जाते हुए देखने को मिलेगा। आज हम इस लेख के जरिए सारी जानकारी जानेगे

Quarterly ResultNet Profit
Mar 20171,415.63 करोड़
Mar 20181,540.38 करोड़
Mar 20191,958.94 करोड़
Mar 20202,353.54 करोड़
Mar 2021868.69 करोड़

IRCTC Share Price Target

YearShare Price Target
2022₹778.50
2023₹795.32
2024₹821.31
2025₹1150.45
2030₹1,990.12
irctc share price target

IRCTC Company Details

NameIndian Railway Catering
and Tourism Corporation
IndustryRailway
CEOVinay Kumar Tripathi 
Founded27 September 1999

भारतीय रेलवे के बारे में कौन नहीं जानता, जिसे भी सफर करना होता है खासकर भारत के एक राज्य से दूसरे राज्य में तो वो ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं.

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे टिकट काउंटर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट और एप्लीकेशन का विकास किया गया है। यह भारतीय रेलवे की ई-टिकिटिंग सेवा है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल से कभी भी किसी भी समय ऑनलाइन बुक और कैंसिल कर सकते है। इसके मुख्य प्रबंधक विजय कुमार त्रिपाठी है

आसान शब्दों में समझे तो, आईआरसीटीसी हमे बिना किसी लाइन में खड़े हुए और बिना किसी परेशानी के आसानी से अपना टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। कई बार हम किसी टिकट बुक करने वाले शॉप पर जाते है तो वह हमसे अधिक पैसे चार्ज करता है और हमारा दुकान तक जाने का समय भी बर्बाद होता है। लेकिन अब यह काम हम खुद भी कर सकते है और अपना कीमती समय तथा पैसा दोनों बचा सकते है। 

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

आईआरसीटीसी ऑनलाइन वेबसाइट प्लेटफार्म है जहा आप कभी भी और कहीं से टिकट बुक कर सकते हो बिना किसी लाइन में लग के और बिना कही जाए घर से ही बुकिंग कर सकते हो 

यह भी पढ़े – Dhani share price target 2027

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

IRCTC Share Price Target 2025

YearShare Price Target
January 2025₹1150.45
Mar 2025₹1175.43
May 2025₹1198.65
July 2025₹1210.43
Sep 2025₹1230.76
Nov 2025₹1235.23
Dec 2025₹1254.49

IRCTC Share Price Target 2030

YearShare Price Target
January 2030₹1990.12
Mar 2030₹2000.04
May 2030₹2032.65
July 2030₹2050.21
Sep 2030₹2075.98
Nov 2030₹2098.65
Dec 2030₹2101.76

आईआरसीटीसी कंपनी अभी अपना बिजनेस बढ़ाने में ज्यादा फोकस कर रही है। और मिनोपॉली होने के कारण आज इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 72.840 करोड़ है। और यह नंबर जल्द ही भविष्य में बढ़ने वाला है। साथी गवर्नमेंट भी रेलवे इन्फ्राट्रक्चर में काम करने के बारे में घोषणा कर रही है।  जिसका ज्यादातर फायदा IRCTC कंपनी को होने वाला है।

कंपनी ऑनलाइन टिकट में भी अवसर देखते हुए आगे बढ़ रही है। साथ ही ऑनलाइन एयरलाइन टिकटिंग के सर्विस भी https://www.air.irctc.co.in/ इस अपनी वेबसाइट पर काम करती है। जो गूगल की सबसे बड़ी ट्रांजैक्शन वॉल्यूम वेबसाइट में से एक हैं। जिसपर हर महीने 2.5 करोड़ का ट्रांजैक्शन होती है

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े – SEL Manufacturing Share Price Target 2027

साथ ही कंपनी नॉन रेलवे कैटरिंग में भी कदम रख रही है और IRCTC कंपनी को करीब 55% का रेवेन्यू कैटरिंग सर्विस से आता है

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

IRCTC Share Price Similar Stock List

  • JSWSTEEL
  • INDUSINDK
  • TATA CONSUM
  • ADANIOPORTS
  • HINDALCO
  • CIPLA

When will the share price of IRCTC Increase in India

भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट जारी है। तमाम शेयरों में तेज करेक्शन हो रहा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक आईआरसीटीसी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईआरसीटीसी के शेयरों में यह गिरावट मार्केट में हो रही पैनिक सेलिंग के कारण आई है, वरना इस स्टॉक का रूस-यूक्रेन वार से कोई लेना-देना नहीं है। 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लड़ाई लंबी खिंचने से अगर क्रूड ऑयल महंगा होता है तो इसका सीधा फायदा आईआरसीटीसी को होगा, क्योंकि प्राइवेट ट्रांसपोर्ट यूजर्स का एक वर्ग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का रुख कर सकता है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर को 640 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। साथ ही, 930 रुपये के स्तर पर स्ट्रॉन्ग रेजिस्टेंस है। एक्सपर्ट्स ने पोजिशनल इनवेस्टर्स को 670 रुपये के करीब आईआरसीटीसी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स ने मीडियम टर्म में आईआरसीटीसी के शेयरों के लिए 930 रुपये का टारगेट रखा है

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
VIDEO CREDIT: ACEink

IRCTC Share Long Term Investment

आईआरसीटीसी शेयर भरोसेमंद शेयर है ये ई-कॉमर्स और भी कही क्षेत्रों में कार्य कर रही है ये रेलवे क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा है इस शेयर में आप लम्बे समय के लिए निवेश करना करते है ऐसा कुछ एक्सपर्ट बता रहे हैं क्योंकि इसने पिछले साल लोगो अच्छा मुनाफा कमा कर दिया है लेकिन इस शेयर ने कोरोना काल में लोगो इतना अच्छा मुनाफा नही कमा सके इसका कारण कोरोन था लेकिन भविष्य में ये अच्छा मुनाफा दिला सकता है अगर पहले जैसी हालत न रही ।

FAQ’s

Is investing in IRCTC stock profitable?

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवायजरी सर्विसेज के फाउंडर और कंसल्टिंग टेक्निकल एनालिस्ट मिलन वैष्णव के मुताबिक आईआरसीटीसी के भाव में गिरावट आने पर इसमें निवेश किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने इस स्टॉक में कम से कम दो साल या इससे अधिक समय तक के लिए निवेश करने की सलाह दी है. वैष्णव ने इस स्टॉक को लेकर ट्रेडर्स को सावधान भी किया है कि यह स्टॉक मार्केट टेक्निकल्स के मुताबिक नहीं ट्रेड हो रहा है.

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

When is the right time to buy IRCTC shares?

बता दें आईआरसीटीसी स्टॉक स्प्लिट मौजूदा शेयरधारकों को अधिक शेयर जारी करके बकाया शेयरों की संख्या को बढ़ाता है। स्टॉक स्प्लिट व्यक्तिगत शेयरों के बाजार मूल्य को कम करता है, हालांकि, कंपनी के बाजार पूंजीकरण में परिवर्तन नहीं होता है। प्रोफिशिएंट इक्विटीज लिमिटेड केसंस्थापक और निदेशक मनोज डालमिया ने कहा,  “आईआरसीटीसी का स्टॉक तकनीकी रूप से भी मजबूत दिख रहा है क्योंकि यह पिछले ब्रेकआउट के पास समर्थन ले रहा है। निवेशक स्टॉक को खरीद सकते हैं, क्योंकि कम कीमत से यह सस्ता दिखेगा, इसलिए स्टॉक की डिमांड बढ़ेगी

Disclaimer

यह लेख अनुमान व अनुभवों के आधार पर लिखा है आप शेयर मार्किट में अपनी रिस्क पर ही निवेश करे हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले हमारा उद्देश्य फाइनेंसियल नॉलेज को बढ़ाना है यदि इस आर्टिकल से आपको किसी भी प्रकार की अच्छी जानकारी प्राप्त हुई है तो इसे शेयर जरूर करे

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

Free Demat Aaccount Open Upstox

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *