ITC का शेयर अब भरेगा उड़ान, जल्दी जाने क्या है कारण, वरना खो देंगे कमाई का बेहतरीन मौका!
नमस्कार दोस्तों, ITC को कौन नहीं जानता, यह देश की जानी मानी FMCG कंपनी है, हम और आप रोज इस कंपनी की कोई न कोई चीज जरूर उपयोग करते हैं, शेयर बाजार में ITC के शेयर को सोया हुआ हाथी कहा जाता था, ऐसा इसलिए कहा ज्यादा था क्योंकि यह शेयर बहुत ही धीमे-धीमे चलता था
इस शेयर को लेकर सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक भी उड़ाया गया, इसके बारे में लोग यही कहते थे यह शेयर बेकार हो गया है, इसमें कभी बढ़त देखने को मिलती ही नहीं है और इसके निवेशक हमेशा सोचते थे, कि यह शेयर कब चलेगा, पर पिछले 1 से 2 महीनों में बाजार में गिरावट के बावजूद इस शेयर में तेजी देखी गई है

गिरते बाजार में ITC का कमल: जहां एक तरफ बाजार में गिरावट देखी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ITC का शेयर लगातार निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे रहा है, कल के बाजार में भी ITC का शेयर मामूली बढ़त के साथ ₹266 पर बंद हुआ, और पिछले 5 दिनों में Nifty और Sensex ने नकारात्मक परिणाम दिए हैं, वहीं ITC का शेयर लगभग 2% से ज्यादा चढ़ा है
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
और साथ ही साथ पिछले 6 महीने में आईटीसी के शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 22% का रिटर्न दिया है, ITC के शेयरों में यह तेजी लंबे समय के बाद देखने को मिली है और इस भारी गिरावट के दौर में निवेशकों को ITC का शेयरों ही भरोसेमंद लग रहा है
मोतीलाल ओसवाल हैं ITC पर बुलिश: साल 2022 में लगातार अच्छे परिणाम की वजह से कई ब्रोकरेज हाउस भी ITC के शेयर पर बुलिश दिख रहे हैं, और प्रसिद्ध ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ITC के शेर की रेटिंग बेहतर करते हुए इस शेयर में निवेश की सलाह दी है, मोतीलाल ओसवाल ले ITC के शेयर को ₹335 का लक्ष्य दिया है
यह भी पढ़े – Rakesh jhunjhunwala ने कमाए 1 दिन में Tata शेयरों से ₹590 करोड़, जाने Stocks के नाम!
इनके अनुसार कंपनी के सिगरेट इंडस्ट्री के मांग में उम्मीद से ज्यादा रिकवरी है, और इसी व्यवसाय से छोटी अवधि में आय में और अच्छे सुधार दिख सकते हैं, और इसके चलते मार्जिन आउटलुक भी मजबूत दिख रहा है, और साथ ही होटल कारोबार में भी रिकवरी का अनुमान जताया जा रहा है
आने वाले 2 सालों में ITC में 15% की CAGR कंपाउंडिंग आय विकास देखी जा सकती है, वहीं दूसरे ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने ITC के शेयर पर अपनी रेटिंग अपग्रेड करके ओवरवेट कर दिया है, और Morgan ने ITC के शेयर को ₹305 का लक्ष्य दिया है, और ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस उतार-चढ़ाव में ITC का परफॉर्मेंस अच्छा बना रह सकता है
साथ ही आईटीसी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी आगे बढ़ रहा है, तंबाकू व्यापार से ITC की शुरुआत हुई थी और आज यह कंपनी स्टेशनरी और होटल व्यापार के साथ अन्य व्यापारियों में भी तेजी से विकास कर रही है, और इन सभी कारणों को देखते हुए आने वाले समय में ITC के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है
यह भी पढ़े – Wipro और Tech Mahindra के शेयर निचले स्तर पर, ब्रोकरेज ने कहा निवेश का शानदार मौका!
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment