Table of Contents
भविष्य के स्टॉक्स
नमस्कार दोस्तों, आज हम उन स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, पर भारत के बड़े-बड़े बिजनेस मैन उन स्टॉक्स के बारे में जानते हैं। और उनमें भविष्य देखते हुए पैसा लगा रहे हैं। चाहे वो मुकेश अंबानी हो चाहे वो नीरा नंदानी ग्रुप हो और ऐसे ही बड़े-बड़े निवेशक हैं जो लगातार इस सेक्टर में निवेश कर रहे हैं। क्योंकि यही सेक्टर है, हमारा भविष्य और आने वाले कुछ सालों में यही स्टॉक्स बनने वाले हैं मलीबैगर।
Metaverse मलीबैगर स्टॉक्स
आज हम बात करेंगे Metaverse सेक्टर के बारे में, कई लोग Metaverse के बारे में नहीं जानते होंगे, तो मै उनको बता दूं, यह एक तरह की वर्चुअल दुनिया है, जिसमें आप VR technology और 3D दुनिया की मदद से अलग तरह का अनुभव प्राप्त कर पायेंगे। इसके भविष्य को देखते हुए
कई कम्पनियां और निवेशक Metaverse में निवेश कर रहे हैं, और उनका यह विश्वास है, की आने वाले समय में उन्हे इससे बेहतरीन मुनाफा होने वाला है। तो आज हम आपको 3 ऐसे Metaverse सेक्टर के स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो भविष्य में आपके लिए मलीबैगर साबित हो सकती हैं

कौन से हैं, वो स्टॉक्स?
- Matterport INC
- Meta Platforms INC
- Unity Software
Matterport INC
इसे साल 2011 में स्थापित किया गया था, कंपनी का मुख्यालय यूनाइटेड स्टेट्स, कैलिफोर्निया में स्थित है, साथ ही साथ यह 150 से ज्यादा देशों में व्यापार करती है। यह एक 3D मीडिया प्लेटफॉर्म डेवलपर कंपनी है
जिसका इस्तमाल 3D दुनिया, मॉडल, इफ्रास्ट्रकचर और वर्चुअल दुनिया मीडिया में किया जाता है। यह किसी भी डिजाइन को 3D में ऑपरेट करने, निर्माण करने और प्रमोट करने में माहिर कंपनी है, और इसने हाल ही में अपने डिजाइंस को डिजिटल पोर्ट में बदल दिया है,
जिसे Metaverse में आसनी से लाया जा सके। यह कम्पनी रियल स्टेट, फोटोग्राफी, ट्रैवल, हॉपिटलिटी, आर्किटेक्चर, इंजिनियरिंग और कंस्ट्रक्शन जैसे सभी फील्ड में अपना योगदान दे रही है
इस कंपनी के क्लाइंट्स की बात की जाए तो Linked in, Airbnb, 21Century, H and M और Redfin जैसे कई बड़ी कम्पनियां शामिल हैं, और इनसे इस कंपनी को तगड़ा रिटर्न मिलता है, वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 6.65 डॉलर है
यह भी पढ़े – लॉन्च होने वालें हैं, दो बेहतरीन IPO! इन IPO से होगी मोटी कमाई!
Meta Platforms INC
इस कंपनी को हम पहले फेसबुक के नाम से जानते थे, अक्टूबर 2021 में फेसबुक ने अपना नाम बदल कर Meta Platforms कर लिया, इसे साल 2004 में एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट मार्क जुकरबर्ग के द्वारा स्थपित किया गया था
और वर्तमान में यह 2.5 मिलियन यूजर्स महीने के साथ यह दुनियां का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। कंपनी अब Metaverse निर्माण और डेवलपमेंट में बहुत ज्यादा फोकस कर रही है
और फेसबुक अपने इस नए क्रिएशन को अपने दो कांपानिस whatsapp और instagram की मदद से प्रचलित करने में लगी हुई है, इस कंपनी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा फेसबुक मार्केट विज्ञापन से आता है
यह भी पढ़े – छोटे निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Stock Market के इतिहास में पहली बार! कम पैसों से भी कर सकेंगे बड़ी
यह कंपनी सोशल मीडिया, नेटवर्क, विज्ञापन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे इंडस्ट्रीज में डील करती है। इस कंपनी के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, ऑक्युलस, मैपिलरी, वर्कपालेस और पोर्टल जैसे ब्रांड जुड़े हुए हैं। वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 210 डॉलर है।
Unity Software
यह एक वीडियो गेम डेवलपर कंपनी है, जो की सैनफ्रांसिस्को में 2004 में स्थपित की गई थी। यह अपना बिजनेस यूनिटी टेक्नोलॉजी के नाम से करती है, यूनिटी टेक्नोलॉजी एक संवैधानिक गेम डेवलपर है
जो video games, application और अन्य सॉफ्टवेयर्स को बनाती है। यह कंपनी Metaversa के लिऐ अपना रियल टाइम 3D डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म उपल्ब्ध कराती है, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर पर 2D और 3D कंटेंट बनाने और मॉनिटाइज करने में मदद करती है
इसलिए इसे पुरी दुनिया में लाखों क्रिएटर्स के द्वारा प्रयोग किया जाता है। इस कंपनी का पिछ्ले साल का रेवेन्यू 286.33 मिलियन डॉलर है, जो की साल प्रति साल 42.6% से बढता जा रहा है। जिससे यह साफ जाहिर होता है, की यह कंपनी Metaverse में गेम सेक्टर में अच्छी पकड़ बना रहा है
और और अपने मुनाफे को लगातार बढ़ाने की छमता रखता है। वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 87.20 डॉलर है। और इस कंपनी के शेयर की कीमत पिछ्ले 1 महिने में 7.37% से नीचे गिरी है
Disclaimer
इस आर्टिकल में शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी दी गई है हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश अपने रिस्क पर ही करें
Pingback: Tata Steel vs Jsw Steel, जाने किसमे Invest करने से होगा तगड़ा मुनाफा?
Pingback: Electronic Vehicle का करोड़पति बना देने वाला स्टॉक, मौका हाथ से न जाने दें!