Mukesh Ambani करेंगे अब खिलौनों की बाजार में इंट्री! जाने कौन सा Stock बनेगा रॉकेट?
नमस्कार दोस्तों, भारत देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी लगातार अपने व्यापार के जरिए नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं, इनकी शानदार कंपनी Reliance Industries पूरी तेजी के साथ अपने पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है
देश के नेटवर्क कारोबार में अच्छी पकड़ बनाने के बाद मुकेश अंबानी टेक्सटाइल और रिफाइनरी तक सीमित रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिटेल इंडस्ट्री से लेकर ग्रीन एनर्जी सर्विसेस तक फैल चुका है, मुकेश अंबानी की नजर एक मुनाफे दार सेक्टर खिलौनो की इंडस्ट्री पर है, आज हम आपको बताएंगे कैसे मुकेश अंबानी करने जा रहे हैं खिलौनों के इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत और इससे किस स्टॉक को मुनाफा हो सकता है
खिलौनों की बाजार में मुकेश अंबानी की इंट्री: कुछ सालों पहले Reliance Brand ने खिलौनों की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी Hamleys को खरीदा था, और अब खिलौनों की इस पोर्टफोलियो में विस्तार करने के लिए Reliance अब लग्जरी खिलौनों के बाजार में प्रवेश करने जा रही है
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |

Reliance ने इटली की एक खिलौनों की कंपनी Plastic Legno SPA के साथ एक डील किया है, यह कंपनी करीब पिछले 25 सालों से खिलौनों के कारोबार में है, और रिलायंस ने Plastic Legno SPA के भारतीय कारोबार का 40% हिस्सेदारी खरीद ली है, इस डील से अब Reliance Brand और Plastic Legno SPA के मध्य एक ज्वाइंट वेंचर बनेगा
Reliance Brand Ltd के एक प्रवक्ता ने कहा: अभी तक Reliance Brand के इस दिल की कुल धनराशि का खुलासा नहीं किया गया है, पर Reliance Brand Ltd के एक प्रवक्ता ने बताया Plastic Legno SPA कंपनी के पास वैश्विक स्तर पर खिलौनों की मेन्यूफैक्चरिंग करने का अनुभव है, वहीं Reliance के पास ग्लोबल टॉय रिटेल इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ स्थित है, इस डील से भारत में बनने वाले खिलौनों के लिए नए दरवाजे खुलेंगे और नए अवसर मिल सकेंगे
किस stock में मिलेगा मुनाफा?: रिलायंस ब्रांड्स के पोर्टफोलियो में पहले से ही ब्रिटिश खिलौना कंपनी Hamleys और भारतीय कंपनी Rowan शामिल हैं, और Hamleys 15 से ज्यादा देशों में व्यापार करती है, और यह भारत में खिलौना इंडस्ट्री का सबसे बड़ा चेन है और Plastic Legno SPA का मालिकाना हक Sunino Group के पास है, क्या कंपनी 25 साल से ज्यादा समय से यूरोप में खिलौनों का निर्माण कर रही है
भारत में खिलौनों के उभरते बाजार को देखते हुए इस कंपनी ने भारत में एंट्री ली है, रिलायंस ने इसका फायदा उठाते हुए इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बना लि है, और आने वाले समय में इस डील से Reliance Industries के स्टॉक को इस सेक्टर से तगड़ा मुनाफा हो सकता है
यह भी पढ़े –
- Cryptocurrency News: Ripple लगातार बढ़ा रहा भारत में पकड़! जाने क्या निवेश से होगा मुनाफा?
- राकेश झुनझुनवाला ने मात्र 5 दिनों में कमाएं ₹700 करोड़, जानिए किस स्टॉक्स से हुआ मुनाफा?
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment