नमस्कार दोस्तों, मुकेश अंबानी जो भारत के दुसरे और दुनिया के सातवें सबसे अमीर सख्स हैं, इनके पास कई कंपनियां हैं, पर जो मुख्य कंपनी है, वो Reliance है, जो की Reliance Industries के नाम से शेयर मार्केट में लिस्टेड है, जिसने तगड़ा मुनाफा दिया है, और लागातार दे रही है, और अब मुकेश अंबानी LIC से भी बड़े दो IPO लाने की तैयारी कर रहे हैं
Table of Contents
कौन से हैं, वो दो IPO
मुकेश अंबानी अब अपना व्यापार और फैलाने के लिए दो नए भारत के इतिहास के सबसे बड़े IPO लॉन्च करने की सोच रहे हैं, खबरों की माने तो मुकेश अंबानी का Reliance Retail और Reliance Jio को शेयर मार्केट में लिस्ट कराने यानि उनका IPO लॉन्च करने का प्लान है, और यह माना जा रहा है, की वे रिलायंस के एनुअल जर्नल मीटिंग में इन IPO का ऐलान कर सकते हैं, Reliance Retail और Reliance Jio के अलग-अलग IPO लाए जाएंगे, पर वर्तमान में ये दोनों Reliance Industries का हिस्सा हैं

कितना पैसा इक्कठा किया जाएगा, इन IPO से?
Reliance retail की लिस्टिंग से 50,000 करोड़ रूपए और Reliance Jio की लिस्टिंग से 75,000 करोड़ रूपए इक्कठा करने की योजना है, और यह भी बताया जा रहा है की मुकेश अंबानी इन दोनों कंपनियों को इंटरनेशनल मार्केट में भी लिस्ट करा सकते हैं, खासकर Reliance Jio को अमेरिकी मार्केट में लिस्ट कराने पर ज्यादा फोकस होगा, और मुकेश अंबानी के इस योजना के मुताबिक अगर इन दोनों IPO को लाया जाता है, तो ये दोनो देश के सबसे बड़े IPO होंगे
अभि तक के सबसे बड़े IPO
कंपनी | IPO |
LIC | 21,000 करोड़ |
Paytm | 18,500 करोड़ |
Col India | 15,500 करोड़ |
Reliance Power | 11,700 करोड़ |
कब होगा ये IPO लॉन्च?
सूत्रों के अनुसार Reliance Jio और Reliance Retail के IPO मुकेश अंबानी इस साल के अंत में यानि इस साल के दिसंबर महिने में लांच कर सकते हैं
Reliance Retail
यह कंपनी ग्रोसरी, फैशन, लाइफ-स्टाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक के कारोबार करती है, और ईकॉमर्स सेक्टर में भी तेजी से विस्तार कर रही है, इसकी वैल्यूएशन करीब 8 लाख करोड़ रूपये है, इस कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है, Reliance retail के देश भर में 14,500 से भी ज्यादा स्टोर्स हैं, और देश भर में इस कंपनी के 15 करोड़ लॉयल ग्रांहक हैं, दिसंबर तिमाही में कम्पनी ने 50,664 करोड़ की आय की थी
Reliance Jio
Reliance jio टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है, Reliance jio का वैल्यूएशन करीब 7:30 लाख करोड़ का है, jio के भारत में 42 करोड़ ग्रांहक हैं, और यह कंपनी जल्दी ही 5G सुविधा भी लांच करने वाली है, इस कंपनी को दिसंबर तिमाही में 19,347 करोड़ की आय जिसमे से 3615 करोड़ का मुनाफा हुआ था
यह भी पढ़े – जाने Specialty-Chemical सेक्टर के 2 चुनींदा स्टॉक, जिसने दिया है 1,600% रिटर्न!
निवेशकों के लिए बड़ा मौका
अंततः इस साल निवेशकों के कमाई के लिए बहुत बड़ा मौका है, और Reliance एक ऐसी कंपनी है, जिसने निवेशकों को कभी निराश नहीं किया है, यह कंपनी हमेशा निवेशकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है, और आशा की जा रही है, की इन दोनों IPO से भी तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है
यह भी पढ़े – गर्मियों का मौसम आ चूका है जानिए Voltas Stock को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या है सलाह
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
Pingback: Amazon और Flipkart की बादशाहत खत्म, केंद्र सरकार करेगी E-Commerce सेक्टर में क्रांति!