जानिए मुकेश अम्बानी का नया प्लान, मिल सकता है कमाई का मौका

जैसा की आप जानते ही है की मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर शक्शियत में से एक है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर पता चला है की वे अपने पाँव एक नए सेक्टर में जमाना चाहते है।

जानिये क्या है मुकेश अम्बानी का नया प्लान

कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर पता चला है की मुकेश अम्बानी Genotic Mapping के बिज़नेस में जाने के लिए तैयार है।

वे एक अमेरिकन स्टार्टअप 23andMe के Healthcare Trend को भारत में लाना चाहते है। ये ट्रेंड Healthcare की सुविधाओं को काम दाम में लाने का काम करेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ हफ्तों में रिलायंस इस Genome Testing Kit को ₹१२००० के दर पर लांच करेगा।

Mukesh Ambani's new plan

यह प्रोडक्ट Strand Life Sciences Pvt. Ltd. नाम की कंपनी ने बनाया है। इस कंपनी को Reliance Ltd. ने २०२१ में खरीद लिया था। फिलहाल के ८० प्रतिशत शेयर्स Reliance Ltd. के पास है। Strand Life Sciences Pvt. Ltd. के CEO रमेश हरिहरन ने ही मीडिया को इस प्रोडक्ट के बारे में बताया था।

रमेश हरिहरन ने ये भी बताया की ये किट दुनिया में अभी तक का सबसे सस्ता किट होगा जो की Genome Mapping करेगा। इससे दुनिया भर का बायोलॉजिकल डाटा भी इखट्टा होगा जो की आगे की रिसर्च करने में काफी काम आएगा। और तो और इससे मेडिकल इंडस्ट्री की फील्ड में विकास होगा।

आखिर Genome Testing Kit करती क्या है?

ये किट कैंसर, हार्ट अटैक, न्यूरो से जुडी बीमारिया और जेनेटिक डिसऑर्डर के बारे में किसी व्यक्ति की प्रवत्ति का आकलन करने में मदद करेगी। इस किट की मदद से लगाने में मदद लगाने में मदद मिलेगी की किसी व्यक्ति को कोई बीमारी होने की कितनी संभावना है।

Genome Sequencing से किसी भी वायरस के बारे में पता लगाया जा सकता है। यहाँ तक की Genome Mapping से ये भी पता लगाया जा सकता है की भारत के लोग दूसरे देश के लोगो से कैसे अलग है और अगर कोई समानता है तो वो क्या है।

Ambani को इस प्रोडक्ट में इतना इंटरेस्ट क्यों है?

Ambani का इस प्रोडक्ट में इंटरेस्ट होने के कई कारण जताये जा रहे है जैसे:

  • मार्किट में ऐसी कीटस की रेट काफी ज़्यादा है।
  • वे मार्किट में कम्पटीशन का माहौल बनाकर अपने पाँव जमाना चाहते है
  • कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में Genetic Testing का मार्किट काफी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
  • Ambani जेनेटिक टेस्टिंग के मार्किट में कब्ज़ा करना चाहते है।

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *