जाने क्यों लगातार गिर रहे हैं, Paint सेक्टर के ये 2 स्टॉक्स? क्या करना चाहिए निवेश?
नमस्कार दोस्तों, लगातार इस गिरावट के माहौल में कुछ स्टॉक बहुत ज्यादा गिर चुके हैं, कुछ में लगातार गिरावट देखी जा रही है, और कुछ स्टॉक पर गिरावट का कोई असर भी नहीं पड़ रहा है, और जिन शेयरों में कभी गिरावट देखने को नहीं मिली थी उन्हें भी लगातार गिरावट हो रही है, वैसे ही आज हम आपको Paint सेक्टर के दो दिग्गज स्टॉक्स के बारे में बताएंगे
यह दो जानी-मानी पेंट इंडस्ट्री की कंपनियां Asian paints और Berger paints लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, आज हम आपको इस गिरावट का कारण और बताएंगे और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि क्या आपको इन स्टॉक में निवेश करने से मुनाफा होगा या नहीं
Asian paints और Berger paints में भारी गिरावट: Asian paints और Berger paints शेयरों मे गुरुवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की, पिछले दो सत्रों में Berger paints का शेयर ₹610 से गिरकर ₹547 पर आ गया है, जो कि 10% से अधिक की गिरावट है
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |

वहीं Asian paints का शेयर ₹3,096 से गिरकर ₹2,740 के स्तर पर आ गया है, जो कि पिछले 2 सत्रों में 11.50% की गिरावट है, अब आज के बाजार में देखना है की इन शेयरों का क्या होता है, क्या इनमें गिरावट बनी रहेगी या फिर इनमें सुधार देखने को मिलेगा
क्या होगा पेंट सेक्टर में सुधार?: शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक सेक्टर में सुधार हो रहा है, क्योंकि आदित्य बिड़ला समूह की फर्म ग्रासिम इंडस्ट्रीज में पेंट कारोबार में प्रवेश के लिए पूंजीगत खर्च को दोगुना कर ₹10,000 कर दिया है, और साल 2023 और 2024 के चौथी तिमाही से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है
अगस्त 2021 में कंपनी बोर्ड में पेंट निर्माण व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए 5,000 करोड़ की मंजूरी दी थी, पर वर्तमान में जानकारों का कहना है कि पेंट शहरों में गिरावट का दबाव बना रह सकता है
क्या है ब्रोकर्स की राय, बताया गिरावट का कारण?: जीसीएएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष रवि सिंघल ने कहा रूस यूक्रेन युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पेंट स्टॉक्स पहले से ही दबाव में है, चॉइस ब्रोकिंग के निर्देशक सुमित बगड़िया कहते हैं, Asian paints और Berger paints शेयरों में गिरावट जारी रहेगी
यह दोनों पेंट स्टॉक्स चार्ट पैटर्न पर कमजोर दिख रहे हैं, इसलिए इन शेयरों में कुछ और गिरावट की उम्मीद है, इनके अनुसार Asian paints की कीमत ₹2,550 प्रति शेयर तक जा सकती है, वहीं Berger paints का शेयर ₹480 के निचले स्तर तक जा सकता है, इसलिए इन्होने निवेशकों को राय देते हुऐ कहा अभी के समय में किसी भी पेंट स्टॉक में निवेश करने से बचें
यह भी पढ़े –
- इन 2 कर्ज मुक्त Penny Stock के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं
- Terra Luna के बाद इस क्रिप्टो से लुट गए निवेशक जानिए इसका नाम
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment