क्यों बढ़ने लगी Paytm शेयर की कीमत? जानिए निवेश करने से फायदा होगा या नुकसान?
नमस्कार दोस्तों, आपको बता दें कि, देश में प्रति साल कई नए IPO लॉन्च होते हैं, ऐसे ही साल 2021 में Paytm का IPO भी लॉन्च किया गया था, पराजिया भारत के सबसे नाकाम और फ्लॉप IPO में से एक है, और Paytm के IPO में पैसा निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, अपनी लॉन्च प्राइस के मुकाबले या शेयर काफी नीचे गिर चुका है, पर कुछ दिनों से इस शेयर में तेजी देखने को मिली है, और निवेशक इसमें खरीदारी भी शुरू कर दिए हैं, तो आज हम आपको इसमें तेजी का कारण बताने वाले हैं, और यह भी बताएंगे कि आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं

क्यों आई Paytm के शेयर में तेजी?: कुछ दिनों से Paytm के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिली है, और इस हफ्ते सोमवार को इस शेयर में भारी खरीदारी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से इस शेयर में 9% की तेजी आई थी, 12 मई को Paytm ने अभी तक के सबसे कम आंकड़े ₹516 को छुआ था, इस बढ़त का कारण यह है, की दरअसल Paytm जल्द ही जरनल इंश्योरेंस कारोबार के लिए लाइसेंस अप्लाई करेगी, और जनरल इंश्योरेंस के लिए जो कंपनी बनेगी उसमे Paytm की 74% की हिस्सेदारी होगी, जुलाई 2020 में हुऐ Raheja QBE General Insurance की 100% स्टेक की डील भी कैंसिल कर दी गई है
Paytm के लिए अच्छी एक अच्छी खबर: Paytm का जल्द ही जरनल इंश्योरेंस कारोबार के लिए लाइसेंस अप्लाई करने के साथ ही साथ Paytm के लिए 1 और खुशखबरी है, इस कारोबारी साल की शुरूआत ही Paytm के लिए थोड़ी अच्छी साबित हुई है, Paytm ने अप्रैल महिने में 26 लाख लोन अपने यूजर्स को दिए, इन सारे लोन की कुल वैल्यू ₹1,657 करोड़ है, मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम में सालाना आधार पर 102% की ग्रोथ हुई है, और यह मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम ₹95,000 करोड़ रहा, महीने की ट्रांसेक्टिंग यूजर की संख्या 73.5 लाख थी, इसी वजह से Paytm के शेयर में भारी खरीदारी देखने को मिली है s
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Paytm के फाउंडर ने बताया कंपनी का फ्यूचर प्लान: Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के भविष्य के प्लैनिंग को लेकर एक ट्वीट किया है, पेटीएम मॉल का कारोबार अब ओपन नेटवर्क और डिजीटल कॉमर्स यानी ONDC पर बनाया जायेगा, जिससे छोटे बिजनेस पर भी बड़ा प्रभाव पड़ेगा, उन्होने ट्वीट में कहा ” पेटीएम मॉल का करोबार अब ONDC प्लेटफॉर्म पे बनाया गया है, यह लागत प्रभावी माननीय होगा, और छोटे व्यवसायियों पर और भी बड़ा प्रभाव लाएगा”
निष्कर्ष: और अगर बात आती है इस स्टॉक में निवेश करने की, जब कंपनि का IPO लॉन्च हुआ था उस समय की कीमत और वर्तमान की कीमत में एक बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है, और पिछले कुछ दिनों में इसके शेयर में खरीदारी होने के कारण इसमें थोड़ी बहुत बढ़त हुई है, और जैसा कि हमने आपको बताया इसके पीछे प्लान काफी अच्छे हैं तो इस कंपनी में निवेश किया जा सकता है, क्योंकि अभी इस कंपनी के शेयर की प्राइस भी कम है, तो अब आपको निश्चय करना है, की इस Share में निवेश करना चाहिए या नहीं
यह भी पढ़े –
- ₹500 का Stock जा सकता है ₹2,500 के पार, तीन से चार गुना हो सकते है पैसे!
- Adani Group को मिला बड़ा निवेश, इन 3 स्टॉक्स में हो सकती है बेहतरीन कमाई!
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है शेयर मार्किट में अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment