मामूली सीवेज पाइप से बनाया दुनिया का सबसे सस्ता घर, अब तक मिल चुके हैं 200 नए घर बनाने के आर्डर

Perala Manasa Reddy OPod Low Cost Tube House: 2019 में हुई एक स्टडी के मुताबिक भारत में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास सही आवासीय घर तक की सुविधा नहीं है इसी परेशानी से निपटने के लिए तेलंगाना के बोम्मकल गांव की प्रेरणा मानसा रेड्डी ने एक नवाचार किया उन्होंने हांगकांग के ओपीडी घरों से प्रेरणा लेकर एक सस्ता OPod Tube House बनाया है

मानसा रेड्डी मक्कल के छोटे से गांव में जन्मी और पली-बढ़ी मानसा ने अपनी स्कूल शिक्षा तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल सोसायटी से पूरी की है हाईस्कूल पास करने के बाद वह एलपीयू में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर ले चली गई

world's cheapest house built with modest sewage pipe

घर बनाने का आईडिया कैसे आया

जब वो घर से इंजीनियरिंग की आखिर साल तक की पढ़ाई कर रही थी तब उन्हें अपने आईडिया कि सस्ता घर कैसे बनाया जाए पर काम करने और योजना बनाने के लिए काफी समय मिला मानसा कहती है मैंने कई बार देखा कि बे घर लोग सड़क के किनारे बेकार पड़े सीवर पाइप में रहने लगते हैं मुझे तभी भी एक ख्याल आया कि अगर में सीवर पाइपों को थोड़ा और बड़ा और एक परिवार की जरूरतों के मुताबिक बेसिक सुविधा से लैस कर दो तो उन्हें एक स्थाई घर मिल जाएगा

इस तरह के बॉडी स्टाइल यानी कि छोटा घर बनाने का ख्याल उन्होंने जापान और हांगकांग के कम लागत वाले घरों के बारे में महीनों तक रिसर्च करने के बाद आया इसके अलावा उन्होंने ऑनलाइन कई रिसर्च पेपर भी पड़े 2020 के अंत में जब लॉकडाउन में ढील दी गई थी

तभी मानसा ने तेलंगाना के सिक्के पेट एक सीवर पाइप मैन्युफैक्चरर्स संपर्क किया उन्होंने वहां से एक लंबी सी पाइप मंगवाए मानसा कहती हैं इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में एक कंपनी मेरी काफी मदद की मैं उस कंपनी का नाम नहीं बताना चाहती लेकिन उन्होंने मुझे दो सीवर पाइप को जोड़कर एक बड़ी पाइप बना कर दी

यह भी पढ़े – घर बैठे नमकीन का बिजनेस शुरू करें और हर महीने कमाए एक लाख

इससे मेरे बनाए बोर्ड के घर में अच्छी खासी जगह बन गई वह आगे कहती हैं कि उन्होंने उस पाइप की ऊंचाइयों का खास ध्यान दिया था ताकि किसी आदमी को अंदर खड़े होने के लिए ठीक से जगह मिल पाए उन्होंने घर को गर्मी से बचाने और ठंडा रखने के लिए घर के बाहर की सतह पर सफेद पेंट का इस्तेमाल किया

मां से पैसा उधार लिया

मानसा ने अपनी मां से ₹500000 उधार लिए थे एन पैसों से उन्होंने पाइप घर के दरवाजे और खिड़कियां फ्रेम और बाथरूम और बिजली की फिटिंग तथा बाकी जरूरत का सामान खरीदा मानसा ने 2 मार्च 2021 से घर बनाने का काम शुरू किया था इसके लिए उन्होंने अपने रिश्तेदार से मिली जमीन का इस्तेमाल किया आपको जानकर आश्चर्य होगा उन्होंने 28 मार्च तक ऐसा छोटासा धर बनाकर तैयार कर दिया उन्होंने बताया कि ये धर 16 फुट लंबा और 7 फुट ऊंचा है

यह भी पढ़े – यह महीला सड़कों पर अचार बेचती थी, आज करोड़ो की मालकिन हैं जानिए सफलता की कहानी

इस घर में क्या-क्या सुविधाएं है

इस में छोटा सा लिविंग रूम एक बाथरूम किचन और सिंह के साथ-साथ एक बेडरूम भी है जिसमें एक क्वीन साइज बेड बड़े आराम से रखा जा सकता है मानसा ने अपने पोपोट घर के लॉन्च वाले दीन ही अपनी कंपनी समन्वी कंस्ट्रक्शन को भी लॉन्च किया था

इस कंपनी को उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के ही बिजनेस मैनेजमेंट के एक छात्र के साथ नवीन रेट्टी से मिलकर शुरू किया है मानसा इन दोनों टू थ्री और फोर बीएचके OPod घर के डिजाइन पर भी काम कर रहे हैं उन्हें अब तक केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों से घर बनाने के लिए 200 से ज़्यादा ओर्डर और मिल चुके हैं

यह भी पढ़े – 600 करोड की कंपनी, लाखों की नौकरी छोड़कर ऐसे बनाई करोड़ों की कम्पनी

लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *