बिहार के 17 वर्षीय प्रेम कुमार को अमेरिका मे मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप
होसलो से उड़ान की कहावत को चरितार्थ करने वाली कहानी बिहार राज्य के एक होनहार युवक ने कर दिखाई है जिस उम्र मे वच्चे अपने घर आँगन से निकलकर बाहर की दुनियादारी समझने की कोशिश करते है उस 17 साल की उम्र मे बिहार के एक गरीब दिहाड़ी मजदूर के बेटे प्रेम कुमार ने अपने जोश दृढ निश्चय और लक्ष्य के प्रति संकल्पित होकर होकर अपने आप को और गरीब परिवार को बुलंदियों पर लाकर खड़ा कर दिया है
दिहाड़ी मजदूर का बेटा अमेरिका मे करेगा पढ़ाई: 17 वर्षीय प्रेमकुमार ने अमेरिका मे आयोजित एक स्कॉलरशिप की परीक्षा मे शामिल होकर दुनिया मे छटा स्थान हासिल किया इस युवक की इतनी बड़ी उपालब्धि हासिल करने पर अमेरिका सरकार ने इसके ग्रेजुशन की पढ़ाई के लिए 2.5 करोड़ की स्कूलरशिप प्रदान की है प्रेमकुमार को अमेरिका मे लाफायेते कॉलेज मे मेकेनिकल इंजनीयरिंग की पढ़ाई के लिए यह स्कॉलरशिप दी गयी है जिसके साथ ही इन्होने विहार का ही नहीं वल्कि देश का नाम रोशन किया है
अमेरिका मे स्थित लाफायेते कॉलेज मे आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा मे दुनिया भर के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स ने भाग लिया था दुनिया भर के छात्रों के बीच आयोजित परीक्षा मे दिहाड़ी मजदूर के बेटे ने छटवा स्थान लाकर पूरी दुनिया को दांतो तले अंगूली दबाने पर मजबूर कर दिया है
बिहार का ये होनहार बेटा प्रेमकुमार अब अपनी मेकेनिकल इंजेनीयरिंग की पढ़ाई अमेरिका से करेगा प्रेमकुमार एक गरीब दिहाड़ी मजदूर का बेटा है बिहार की राजधानी पटना के पास फूलवारी शरीफ के गोनपुरा गाँव मे प्रेमकुमार एक महादलित बस्ती मे रहते है
झोपड़पट्टी से अमेरिका का सफर: कहते है की किसी भो मकान की मजबूती उसकी नीव मे लगे पत्थर बयान करते है इसी तरह प्रेमकुमार के जीवन मे उसके संघर्ष को उसके गाँव स्थित उसकी टूटी फूटी झोपड़ी बयान करती है |जिसमे प्रेमकुमार का परिवार रहता है |यह झोपडी प्रेमकुमार के जीवन संघर्ष को दर्शाती है |इस गरीब परिवार ने कैसे अपनी गुजर बसर इस महादलित बस्ती की इस झोपडी मे की है
प्रेमकुमार के अपने गाँव से अमेरिका तक का सफर बड़ा ही कठिन रहा है आभावग्रस्त एवं कठनाइयो से गुजरती बाल्यावस्था मे प्रेमकुमार के साहस, बुलंद होंसलो ने अमेरिका तक के सफर को आसान बना दिया प्रेमकुमार का बचपन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है प्रेम की जब उम्र मात्र 12 वर्ष थी तभी उसकी माँ का लकवा आ जाने के कारण निधन हो गया अपनी माँ को खो देने के बाद प्रेमकुमार को अपने पिता ने ही माँ और पिता का प्यार दिया प्रेमकुमार की माता के निधन के बाद परिवार को पालना और भी कठिन हो गया
बिहार के इस होनहार के पिता हैं दिहाड़ी मजदूर: प्रेमकुमार के पिता जो की गरीब दिहाड़ी मजदूर है घर पर अपने बच्चों को संभालना और उनकी पढ़ाई के साथ ही अपनी मजदूरी करना बहुत ही कठिन रहा है ऐसी विकट परिस्थितियों मे रहकर प्रेम ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और अमेरिका मे ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप प्राप्त की है
बिहार के होनहार प्रेमकुमार ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप लेने वाले एकमात्र और पहले भारतीय बन गए है प्रेमकुमार ने अपनी परिस्थितियों के आगे डटकर सामना किया और अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है
प्रेमकुमार का जीवन संघर्ष: प्रेमकुमार के अनुसार उन्होंने बचपन से ही कड़ा संघर्ष किया है गरीबी की आग मे झुलस रहे इस परिवार मे उन्होंने बारह साल की उम्र मे ही अपनी माँ को खो दिया उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर है जो अपने वच्चों का पालन पोषण करने के लिए खेत पर काम करते है प्रेमकुमार के अनुसार उनके जीवन मे अपने गाँव से अमेरिका जाने तक के सफर मे उनकी संघर्ष करने की दृढ इच्छाशक्ति, उनकी लगन और सफलता हासिल करने के संकल्प ने उनका भरपूर सहयोग किया है उन्होंने अपनी कमजोरीयों को ही हथियार बना लिया
यह भी पढ़े – सीमेंट ईट के कारोबार से घर बैठे करें मोटी कमाई जानिए कैसे
संघर्ष ने बनाया सफलता का रास्ता: प्रेमकुमार का मानना है की उनका संघर्ष ही उनकी शक्ति साबित हुआ है यदि जीवन मे संघर्ष नहीं होता तो शायद वे कभी इस सफलता को हासिल नहीं कर पाते
प्रेमकुमार ने गौरवान्वित करने वाली इस सफलता मे उनके परिवार मे उनके पिता और उनकी बड़ी बहिन बहुत ही प्रसन्न है साथ ही उनके गाँव वाले भी बहुत खुश है उनके गाँव का होनहार बेटा अब अमेरिका मे जाकर अपनी पढ़ाई करेगा
युवाओं का बना प्रेरणास्रोत: बिहार के इस होनहार बेटे प्रेमकुमार ने अमेरिका से ढाई करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप हासिल कर केवल अपने ही जीवन को खुशहाली पर नहीं लाया है बल्कि देश के अनेको आभावग्रस्त और संघर्षशील युवाओं को एक नयी दिशा दी है की वे अपनी परिस्थितियों को अपनी कमजोरी नहीं माने और कठोर परिश्रम, संकल्प, और दृढ इच्छाशक्ति से अपने जीवन मे अपने लक्ष्य को पाने मे सफल होंगे
यह भी पढ़े – घर से किराने की दुकान खोल कर हर महीने कमाए ₹10000 से भी ज्यादा
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे
अन्य खबरे पढ़े -
- जानिए Tech Mahindra का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Zomato का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Axis Bank का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले