नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दो ऐसे स्टॉक लेकर के आए हैं, जहां Promoters चुपके-चुपके अपनी होल्डिंग्स बढ़ा रहे हैं, और अगर किसी स्टॉक में क प्रमोटर्स अपनी होल्डिंग बढ़ाते हैं तो इसका मतलब है, की वो कंपनी लॉन्ग-टर्म में मुनाफा देने वाली है, और उस कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने के उद्देश्य से ताकि उन्हे भी अच्छा मुनाफा हो पाए, इसलिए Promoters अपने होल्डिंग्स उस कंपनी में बढाते हैं,
और ये किसी भी कंपनी के लिए अच्छा संकेत होता है, लेकिन आप बस यह सुनकर ही किसी स्टॉक में निवेश मत करिएगा की Promoters ने इसमें अपनी होल्डिंग्स बढ़ाई हैं, बल्की पहले आपको उस कंपनी के बिजनेस को और उस कंपनी के शेयर के फंडामेंटल्स को समझना पड़ेगा चलिए आपको इन स्टॉक्स के बारे में बताते हैं, ताकी आप अपने लिए फायदेमंद स्टॉक चुन सकें

Table of Contents
किन स्टॉक्स में बढ़ाई है, Promoters ने होल्डिंग्स?
- Lyka Labs Ltd
- India Nippon Electricals Ltd
Lyka Labs Ltd
Lyka एक Pharmaceutical कम्पनी है, इस कंपनी की फार्मा प्रोडकट्स की मनुफाकचिरिंग और मार्केटिंग में स्पेशलिटी है, और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ड्राई पाउडर, लिक्विड, कॉस्मेटिक, रिडेसिवर आदि प्रोडक्ट्स शामिल हैं, Ipca Labs ने सेकेंडरी मार्केट से Lyca Lab की 26% हिस्सेदारी हाल ही में खरीदी है, इस कंपनी का 85% रेवेन्यू Formulanation से और अन्य से 15% रेवेन्यू आता है, और भारत से लगभग 51% और बाकी देशों से 49% का रेवेन्यू आता है
पिछले कुछ सालों में इस कंपनी के नेट प्रॉफिट मैं गिरावट लगातार गिरावट देखने को मिली है पर साल 2021 से इसमें सुधार हो रहे हैं, इस कंपनी का Market Cap 453 करोड़ का है, और P/E ratio 8.22 का है, और इस कंपनी में promoters के 47.59% है, जिसमे कुछ दिनों पहले 20% की बढ़त देखने को मिली थी, और वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 158 रूपये है
India Nippon Electricals Ltd
Nippon Electricals का काम Ingition System और Portable Engines को टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए मैन्युफैक्चर करना है, कुछ बड़ी कंपनियां इस कंपनी की प्रमुख ग्रांहक हैं, जैसे TVS Motors, Hero और Piaggio जैसी अन्य कंपनियां, और इनका 100% रेवेन्यू टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के पार्टस मैन्युफैक्चरिंग से ही आता है
पिछले कुछ सालों से इनके नेट प्रॉफिट में उतार चढाव देखे जा सकते हैं, पर साल 2021 में बढ़त देखने को मिली है, इस कंपनी का Market Cap 943 करोड़ का है, P/E ratio 21.50 का है, और Div yeild 2.21% का है, पीछले 1 महीने में इसके शेयर प्राइस में 8.67% की गिरावट देखने को मिली है, और वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 418 रूपये है
यह भी पढ़े – Crypto एक्सचेंज के नियमों हुऐ बड़े बदलाव, क्या इससे होगा Crypto निवेशकों को फायदा?
यह भी पढ़े – जानिए Warren Buffett को क्यों नहीं पसंद Bitcoin? Bitcoin के वैल्यू को ‘0$’ बताया
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे