Rajasthan New District List 2023

Rajasthan New District List 2023, map, pdf, new district list, 3 New Divisions Rajasthan, Ashok gehlot new announcement, Rajasthan New District List

हैलो दोस्तों, जैसा की आप लोग जानते ही हो की यह साल राजस्थान का चुनावी साल है और राजस्थान के लिए सबसे ज़रूरी साल है। आप लोग जानते ही होंगे की इस शुक्रवार को हमारे मुख्या मंत्री माननीय श्री अशोक गेहलोत जी ने राजस्थान विधानसभा में काफी घोषणाएं की है। आईये जानते है क्या है ये घोषणाएं।

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
Rajasthan New District List 2023

क्या है गहलोत की नयी घोषणाएं? (Ashok gehlot new announcement)

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
  • मुख्या मंत्री जी ने राजस्थान में 19 नए जिले गठित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही 3 नए संभाग बनाये जाएंगे।
  • जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर का महाकाल उज्जैन की तरह विकास होगा। इसपर सौ करोड़ रूपए खर्च होंगे
  • पुष्कर के विकास प्राधिकरण की घोषणा।
  • 40 लाख महिलाओ को रक्षा बंधन पर स्मार्ट फ़ोन दिए जाएंगे।
  • जनता से जुड़े सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों को लैपटॉप देने की घोषणा
🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
  • अगले साल 75 करोड़ की लागत से ब्रिज कोर्स कराया जाएगा।
  • मदरसा पैराटीचर्स के 6 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी।
  • कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही मिलेंगे पेंशन से सम्भंदित सभी लाभ।

ये है नए जिलों के नाम (Rajasthan New District List)

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजस्थान के नए जिलों में बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, शाहपुरा शामिल है।

अब सात की जगह होंगे १0 संभाग (3 New Divisions Rajasthan)

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजस्थान के 3 नए संभाग घोषित हुए है:

  • बांसवाड़ा
  • पाली
  • सीकर

इससे पहले राजस्थान में 7 संभाग थे अब ये बढ़कर 10 हो जाएंगे। पुराने संभागो के नाम है:

  • जयपुर – जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
  • भरतपुर – भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर
  • बीकानेर – बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू
  • कोटा – कोटा, बूंदी, झालावाड़, बांरा
  • अजमेर – अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
  • जोधपुर- जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर, पाली
  • उदयपुर – उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़
🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

कौनसा जिला किससे अलग हुआ

नए जिले का नामकिससे अलग हुआ
अनूपगढ़ श्री गंगानगर से
डीग भरतपुर से
दुदुजयपुर से
डीडवानानागौर से
ब्यावरअजमेर से
बालोतराबाड़मेर से
बहरोडअलवर से
नीम का थानासीकर से
फलौदीजोधपुर से
सलंबूरउदयपुर से
जोधपुर पूर्वजोधपुर से
जयपुर दक्षिणजयपुर से
जोधपुर पश्चिमजोधपुर से
शाहपूराभीलवाडा से
जयपुर उत्तरजयपुर से
कोटपुतलीजयपुर से
साँचोरजालोर से
गंगापुर सिटीसवाई माधोपुर से

क्या -क्या बदलाव देख़ने को मिलेगे नए जिलों में

  • बढ़ेंगे सम्पतियो के भाव
  • प्रशासनिक व्यवस्था में होगा सुधार
  • मिलगे अतिरिक्त रोजगार के अवसर
  • सुधरेगी कानून और शांति व्यवस्था
  • सभी को मिलेगा सामान न्याय
🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

कितना समय लगता है पूरी तरहा जिला बनाने में ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की १९ जिलों के नाम की घोषणा करने में जितना समय लगता उससे कई गुना समय या कई साल इन्हे जिला आवंटित और कागजी करवाई में लगता है। जिला बनने के लिए सबसे पहले , एक जिले में लगभग ४० विभाग होते है

इनमे कम से कम 400 से ५०० स्टाफ की अवश्यकता होती है यानि १९ नए जिलों में लगभग १० हज़ार कर्मचारीयो की आवश्यकता होगी तथा इनकी नियुक्ति में लगभग २ साल से अधिक का समय लगता है।

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे

गहलोत का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक

मुख्या मंत्री जी ने राजस्थान में 19 नए जिले गठित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही 3 नए संभाग बनाये जाएंगे। यह गहलोत का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक है।

क्या है आने वाले नए जिलों के नाम?

राजस्थान के नए जिलों में बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, शाहपुरा शामिल है।

क्या है आने वाले नए संभागो के नाम?

राजस्थान में आने वाले समय में 3 नए संभाग बनाये जाएंगे। इनमे बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल है।

नए जिलों के आने से राजस्थान में कितने जिले हो जाएंगे?

फिलहाल राजस्थान में कुल मिला कर 33 जिले है। आने वाले समय में 19 नए जिले बन जाएंगे इसके बाद राजस्थान में कुल 52 जिले हो जाएंगे।

राजस्थान में फिलहाल कितने संभाग है?

राजस्थान में फिलहाल 7 संभाग है। आने वाले समय में 3 और नए संभाग बनेंगे इसके बाद इनकी संख्या 10 हो जायेगी।

नए 19 जिलों में लगबग कितने कर्मचारियों की ज़रुरत होगी?

१९ नए जिलों में लगभग १० हज़ार कर्मचारीयो की आवश्यकता होगी तथा इनकी नियुक्ति में लगभग २ साल से अधिक का समय लगेगा।

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *