Table of Contents
राकेश झुन्हुनवाला का जीवन
शेयर मार्केट के प्रसिद्ध निवेशक और ट्रेडर राकेश झुन्हुनवाला का जन्म हैदराबाद, तेलंगाना में 5 जुलाई 1960 में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था, इनके माता का नाम उर्मिला झुन्हुनवाला था और इनके पिता का नाम राधेश्याम झुन्हुनवाला था, जो की कर विभाग में अधिकारी
और साथ ही साथ शेयर मार्केट के अच्छे जानकार भी थे, और अपने पीता को शेयर मार्केट में रुचि लेता देखकर राकेश ने भी इसमें रुचि लेना प्रारंभ कर दिया।
राकेश अपने पीता से हर रोज शेयर मार्केट से सम्बन्धित कई सवाल पूछा करते थे, और उनके पिता जी उन्हें हमेशा अखबार बढ़ने की सलाह दिया करते थे, और कहते थे, की तुम जितना जानकार बनोगे तुम उतने काबिल होते जाओगे, और आपने पिता के नक्शे कदम पर चल कर
आज राकेश झुन्हुनवाला शेयर मार्केट मे राज कर रहे हैं। और इन्हे द बिग बुल और भारत का वॉरेन बफेट आदि नामो से संबोधित किया जाता है।
राकेश झुन्हुनवाला की शैक्षणिक योग्यता
राकेश झुन्हुनवाला ने अपनी स्कूलिंग सामान्य स्तर के सीबीएसई स्कूल से की, फिर उन्होंने B,com सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से उत्तरण की। फिर इन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में प्रवेश लिया
चार्टेड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की, पेशे से राकेश तो चार्टेड अकाउंटेंट ही हैं, पर शेयर मार्केट में रुचि होने के कारण इन्होंने इस फील्ड में काम शुरू किया, और आज भी अपार सफलता प्राप्त करते ही चले जा रहे हैं, और भारतीय शेयर मार्केट में राज कर रहे हैं
राकेश झुन्हुनवाला के सफलता कि कहानी
बचपन में राजेश ने अपने पीता और उनके दोस्तों से प्रभावित होकर शेयर मार्केट का अर्जित करना प्रारंभ कर दिया था, और जब वो थोड़े बड़े हुऐ, तो उन्होंने अपनी शेयर मार्केट में निवेश करने की रुचि अपने पीता से साझा की, तो उनके पिता ने उन्हें समझाया तुम पहले अपने आप को शिक्षित करो और सही समय आने पर शेयर मार्केट में निवेश प्रारंभ करना।
पीता के आदेशानुसार उन्होंने पहले अपनी शिक्षा पूर्ण की, और चार्टेड अकाउंटेंट बने, फिर राकेश झुन्हुनवाला ने साल 1986 में सिर्फ 5000 रूपये के साथ शेयर मार्केट में कदम रखा, और भविष्य में होने वाले बदलाव और अपने दिमाग का इस्तमाल करके सर्वप्रथम Tata Tea की कंपनी में निवेश करते हैं,
जब इसकी कीमत 47 रूपये प्रति शेयर थी, और उनके अनुमान के अनुसार कुछ ही महीनो में इसकी कीमत 147 रूपये हो जाती है, और इन्हे करीब 5 लाख रुपए का मुनाफा होता है, और। फिर यंही से राकेश झुन्हुनवाला की शेयर मार्केट की गाड़ी रफ्तार पकड़ लेती है

और इसी प्रकार उन्हें आगे 3 सालों में 25 लाख का मुनाफा होता है, और देखते ही देखते उनकी संपत्ति करोड़ों में हो जाती है, और इन्हे सबसे बड़ा मुनाफा साल 2003 में हुआ, राकेश झुन्हुनवाला ने Titan कंपनी के 3 करोड़ शेयर्स को 3 रूपये प्रति शेयर के मूल्य से खरीदा, और बाद में इसके एक शेयर की कीमत 390 रूपये प्रति शेयर हो गई, जिससे राकेश झुन्हुनवाला को 21 करोड़ का मुनाफा हुआ
यह भी पढ़े – TATA Group’s के 5 सीक्रेट स्टॉक्स, बहुत कम लोगों को पता है, इन स्टॉक्स के बारे में!
राकेश झुन्हुनवाला का परिवार
राकेश झुन्हुनवाला बहुत ही पारिवारिक और खुश मिजाज इंसान हैं, वर्तमान में इनके परिवार में इनकी बीवी जिनका नाम रेखा झुन्हुनवाला है, और इनके तीन बच्चे हैं, आर्यमान झुन्हुनवाला, आर्यवीर झुन्हुनवाला और निष्ठा झुन्हुनवाला। इसके साथ ही साथ राकेश एक बड़े भाई राजेश झुन्हुनवाला हैं, जो एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं, और दो बहने हैं। इस तरह से ये चार भाई-बहन हैं
राकेश झुन्हुनवाला की Net Worth
राकेश झुन्हुनवाला की बात की जाए तो ये कई रह के काम करते हैं, इन्वेस्टिंग के साथ-साथ ये कई जाने माने फिल्मों के को-प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं, और अपने पत्नी रेखा झुन्हुनवाला के Id द्वारा भी निवेश और ट्रेडिंग करते हैं, पर हम बस राकेश झुन्हुनवाला के नेट वर्थ के बारे में बताएंगे जो की है – 6.10 billion जो की 45,400 करोड़ होता है
यह भी पढ़े – IT Sector के 5 ताबड़तोड़ स्टॉक्स, जो भविष्य में दे सकते है कई गुना मुनाफा!
राकेश झुन्हुनवाला का वर्तमान Portfolio
राकेश झुन्हुनवाला के Portfolio की बात की जाए तो वर्तमना में राकेश झुन्हुनवाला अपने नाम के साथ साथ अपने पत्नी और एक इंडस्ट्री के नाम से भी निवेश करते हैं
इन्होंने लगभग हर फील्ड हर इंडस्ट्रीस में निवेश कर रखा है, और उन सारी कंपनियों की बहुत ही लंबी कतार है। इसलिए हम राकेश झुन्हुनवाला किए गए कुछ महत्वपूर्ण निवेशित स्टॉक्स आपके सामने रखेंगे।
स्टॉक्स | होल्डिंग वैल्यू (Cr.) | होल्डिंग्स (%) |
Star health insurance Company Ltd | 6,941.4Cr | 17.5% |
Metro Brand Ltd | 2,096.5Cr | 14.4% |
Escort Ltd | 1,193.6Cr | 5.2% |
Titan Company Ltd | 11,763Cr | 5.1% |
Tata Motors Ltd | 1,730.6Cr | 1.2% |
Indian Hotels Company Ltd | 583.4Cr | 2.2% |
Canara Bank | 626.5Cr | 1.6% |
Crisil Ltd | 1,107Cr | 5.5% |
Argo Tech Foods Ltd | 175.2Cr | 8.2% |
Federal Bank Ltd | 725.0Cr | 3.7% |
National Aluminium Company Ltd | 315.9Cr | 1.4% |
NCC Ltd | 480.6Cr | 12.8% |
Rellis India Ltd | 471.0Cr | 9.8% |
Tata Communications Ltd | 360.9Cr | 1.1% |
Va Tech Wabag Ltd | 147.6Cr | 8.0% |
Delta Corporation Ltd | 532.0Cr | 7.5% |
Aptech Ltd | 315.7Cr | 23.4% |
Tv18 broadcast Ltd | 153.5Cr | 1.5% |
Steel Authority of India (SAIL) Ltd | 452.9Cr | 1.1% |
यह भी पढ़े – TATA कंपनी ने किया इस Semiconductor स्टॉक्स में निवेश, हो सकता है तगड़ा मुनाफा!
राकेश झुन्हुनवाला की लाइफ स्टाइल
राकेश झुन्हुनवाला की लाइफ स्टाइल की बात की जाए तो, ये एक विलासितापूर्ण जीवन जीने वाले इंसान हैं, इन्होने शुरू में मुंबई में एक अपार्टमेंट में 6 फ्लैट 176 करोड़ के खरीदे थे, इसके साथ ही साथ अभी मुम्बई में इनके पास 16000 स्क्वायर फीट का एक शानदार बंगला है, इसे इन्होने साल 2006 में बनवाया था, और इनकी बंगलौर में भी काफी प्रॉपर्टी है, और राकेश अकसर नई प्रॉपर्टी को खरीदते और बेचते रहते हैं
इससे भी वह aacha मुनाफा कमाते हैं, इनके पास वर्तमान में 3 लक्जरी कार हैं, पहली BMW X5 जिसकी कीमत 92 लाख रुपए है, दुसरी Mercedes-Benz जिसकी कीमत 84 लाख रुपए है
तीसरी Audi Q7 जिसकी कीमत 88 लाख रुपए है। इसके अलावा इनके पास अन्य कई बहुमूल्य चीजें हैं, इसके अनुसार हम कह सकते हैं, की राकेश झुन्हुनवाला की लाइफ स्टाइल बहुत लिक्सिरियस है।
Pingback: छोटे निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Stock Market के इतिहास में पहली बार! कम पैसों से भी कर सकेंगे बड़ी कंपनि
Pingback: लॉन्च होने वालें हैं, दो बेहतरीन IPO! इन IPO से होगी मोटी कमाई!
Pingback: Last Date: रेलवे भर्ती 2022 (RRC) सरकारी नौकरी 30,000 शुरुआती वेतन, जल्दी करें आवेदन, वरना हाथ से छूट जायेगा मौका!