राकेश झुनझुनवाला ने मात्र 5 दिनों में कमाएं ₹700 करोड़, जानिए किस स्टॉक्स से हुआ मुनाफा?
नमस्कार दोस्तों, अगर आप शेयर बाजार की थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं, तो आप द बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के बारे में जानते ही होंगे, राकेश झुनझुनवाला की शेयर में निवेश कर रहे हैं या फिर किसी शेयर को बेच रहे हैं, इन सभी चीजों पर निवेशक अपना ध्यान लगाए रहते हैं
और ऐसा माना जाता है, राकेश झुनझुनवाला जिस शेयर पर दांव लगाते हैं, वह शेयर लगातार बढ़ने लग जाता है, आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें राकेश झुनझुनवाला ने एक लंबी अवधि से अभी तक एक मोटा रकम निवेश कर रखा है, और साथ ही साथ इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने कई करोड़ों रुपए की कमाई की है
कौन सा है वो बेहतरीन शेयर: आज हम जैसे राकेश झुनझुनवाला के शेयर की बात करने वाले हैं, वह एक जाना माना Tata groups का शेयर Titan Company है, हालांकि इस पूरे साल Titan के शेयर ने नकारात्मक रिटर्न दिया है, हालांकि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में इस कंपनी के शेयर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |

1 जून बुधवार को Titan का शेयर 1% की मामूली गिरावट के साथ ₹2,195 पर बंद हुआ, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में Titan 3.3% चढ़ा है, पिछ्ले एक साल में Titan ने 38% का रिटर्न दिया है, और पिछले 5 सालों में Titan ने अपने निवेशकों को करीब 365% की कमाई कराई है
राकेश झुनझुनवाला ने 5 दिनों में कमाए ₹700 करोड़: ऊपर कंपनी के आंकड़ों को देखते हुए कुल मिलाकर कंपनी ने लंबे समय में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है, और Titan में राकेश झुनझुनवाला की भी बड़ी हिस्सेदारी है
किसी बड़ी हिस्सेदारी के वजह से राकेश झुनझुनवाला ने Titan कंपनी से सिर्फ 5 दिनों में ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 3.98% की हिस्सेदारी है, और इनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 1.07% हिस्सेदारी है, तो तो कुल मिलाकर राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 5.05% की हिस्सेदारी है
Titan के Q4 के नतीजे: इस चौथी तिमाही में Titan के नतीजे मिले-जुले रहे, एक तरफ इस कंपनी के मुनाफे में कमी आई है, वहीं आय में वृद्धि देखने को मिली है, मार्च तिमाही में Titan का मुनाफा 7.2% गिरकर ₹491 करोड़ों रहा, जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को कुल ₹529 करोड़ का मुनाफा हुआ था
वहीं इस मार्च तिमाही में कंपनी की आय 2% की दर से बढ़कर ₹7,276 करोड़ हो गई है, जबकि पिछले साल की तिमाही में यही आए ₹6132 करोड़ की थी, इन सारे मिले-जुले नतीजों के बाद सभी ब्रोकर्स इस कंपनी को लेकर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं
Titan पर ब्रोकर्स की राय:
ब्रोकर | रेटिंग | लक्ष्य |
Morgan Stanley | Overweight | ₹2,700 |
Jefferies | Hold | ₹2,600 |
Motilal Oswal | Buy | ₹2,800 |
Sharekhan | Buy | ₹2,900 |
ICICI Direct | Buy | ₹2,900 |
यह भी पढ़े –
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है