नमस्कार दोस्तों, आप तो द बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को जानते ही होंगे, और इनकी गिनती देश के टॉप निवेशकों में होती है, और हर निवेशक राकेश झुनझुनवाला को और उनके सलाह का अनुसरण भी करते हैं, और कुछ नए निवेशक तो इनके पोर्टफोलियो की कॉपी करते हैं, और ये जिस भी स्टॉक में पैसा लगाते हैं, ज्यादातर वो स्टॉक रॉकेट हो जाते हैं, और उसी में से एक कंपनी है, जिसमे राकेश झुनझुनवाला ने बहुत पहले निवेश किया था, और उसने मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया, और अब राकेश झुनझुनवाला इस स्टॉक के Dividend से करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं
कौन सा है ये Stock?
हो सकता है कई लोग इस Stock के बारे में जानते हों, ये वही स्टॉक है जिसने राकेश झुनझुनवाला को बहुत अमीर बना दिया है, जी हां मैं बात कर रहा हूं, Titan की, यही वह स्टॉक है, जिसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया और राकेश झुनझुनवाला ने इससे जबरदस्त कमाई की ओर लगातर कमाई कर भी रहे हैं और अब इसके साथ ही साथ Titan के Dividend से भी इन्हे मोटी कमाई हो रही हैं

Titan कंपनी से कितना Dividend मिला राकेश झुनझुनवाला को?
Titan ने हाल ही में अपने सभी निवेशकों के लिए ₹7.50 प्रति शेयर Dividend का ऐलान किया है, और इस Dividend से राकेश झुनझुनवाला को मोटी रकम मिली है, Titan में राकेश झुनझुनवाला के साथ ही साथ इनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है, राकेश झुनझुनवाला की Titan में 3.98% की हिस्सेदारी और इनके पत्नी की 1.07% की हिस्सेदारी है, और कुल मिलाकर इनके पास 5% की हिस्सेदारी हुई, और इस हिसाब से राकेश झुनझुनवाला को Dividend के रूप में ₹34 करोड़ रूपये मिलें है
Titan के साल प्रति साल मल्टीबैगर रिटर्न
अवधि | रिटर्न (%) |
1 साल | 56% |
3 साल | 97% |
5 साल | 356% |
Titan पर कई ब्रोकर्स की राय
ब्रोकर | रेटिंग | लक्ष्य |
Jefferies | Hold | ₹2,600 |
ICICI Direct | Buy | ₹2,725 |
Morgan Stanley | Overweight | ₹2,720 |
Motilal Oswal | Buy | ₹2,900 |
Sherekhan | Buy | ₹2,900 |
यह भी पढ़े – शेयर बाज़ार में मंदी के बिच संजीव हसीन ने दी इन शेयर्स की सलाह ! जरुर पढ़े !
Titan Company Ltd
Titan घड़ियां, चस्में और आभूषण (ज्वैलरी) के छेत्र में एक बहुत बड़ा ब्रैंड है, इसकी शुरुआत साल 1984 में हुई थी, इस कंपनी ने अपने घड़ी मैन्युफैक्चरिंग से शुरुआत की थी, और वर्तमान में यह भारत की 5 वीं सबसे बड़ी घड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है
और साल 1994 में Titan ने अपना एक ज्वैलरी ब्रैंड Tanishq के नाम से लांच किया, और Titan कंपनी का 80% रेवेन्यू ज्वैलरी से ही आता है, और वर्तमान में Titan के एक शेयर की कीमत ₹2,215 रूपये है
यह भी पढ़े – शेयर बाज़ार में मंदी के माहोल में जानिए TATA कंपनी का हाल
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे