नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक ऐसा स्टॉक बताने वाले हैं, जिसे बुद्धिमान निवेशक और माहिर सलाहकार आनन्द राठी ने इसमें निवेश करने की सलाह दी है, और कहा है, की इसके व्यापार और विकास को देखते हुऐ यह स्टॉक लॉन्ग-टर्म में धमाकेदार रिटर्न्स देने वाला है
Table of Contents
Rakesh jhunjhunwala पोर्टफोलियो स्टॉक
Rakesh jhunjhunwala के पोर्टफोलियो के इस बेहतरीन स्टॉक का नाम Rallis India Ltd है, इस स्टॉक में पीछले 1 साल से भारी गिरावट देखने को मिली है, और इसी वजह से इस स्टॉक ने 1 साल में 1% भी रिटर्न नहीं दिया है, दरअसल साल 2022 में यह राकेश झुनझुनवाला का स्टॉक लागातार ऊपर-नीचे अस्थिर बना हुआ है
पर इसके बावजूद भी यह स्टॉक पिछले 1 महिने में 3% की तेजी प्राप्त करने में कामयाब रहा है, और Anand Rathi का कहना है, की यह इस स्टॉक के ग्रोथ की शुरुआत है, और आने वाले समय में यह स्टॉक बढ़िया रिटर्न दे सकता है और 240 रूपये से उठ कर 320 रूपये तक जा सकता है

कैसे हो रहा है, इस स्टॉक में सुधार?
Q4 के परिणाम के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जो इस स्टॉक को ग्रो करने से रोक रही थीं, और आनन्द राठी के रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार परमुख्य कच्चे माल की कमी और उच्च इनपुट कीमतें और अंतरराष्ट्रीय व्यापार वृद्धि में कमी भी वो कारण है, जिसके चलते यह कंपनी विकास नहीं कर पा रही थी, पर अब इसके उत्पादन में वृद्धि और प्रोडक्ट्स की बढ़ती रेंज और निर्यात बाजार में लाभ के चलते यह इस कंपनी को लम्बे अवधि के विकास में समर्थन करेगी
यह भी पढ़े – Drone सेक्टर के 40 रूपये के Stock, अगर अभी किया Invest बाद में मिल सकता है मल्टीबैगर रिटर्न्स!
इस स्टॉक में Rakesh jhunjhunwala की हिस्सेदारी
हमारे रिसर्च और आंकड़ों के अनुसार Rakesh jhunjhunwala के साथ ही साथ उनकी पत्नी Rekha jhunjhunwala की भी इस कंपनी में हिस्सेदारी है, Rakesh jhunjhunwala के पास 1,38,85,570 शेयर्स यानि 7.14% हिस्सेदारी और Rekha jhunjhunwala के पास 51,82,750 शेयर्स यानि 2.67% हिस्सेदारी है
यह भी पढ़े – Gautam Adani का बहुत बड़ा Plan, जानिए किस Stock को होगा तगड़ा मुनाफा?
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
Pingback: HDFC LIFE के निवेशको के लिए बहुत अच्छी खबर जानिए क्या हुआ
Pingback: Rakesh Jhunjhunwala के गुरू RK Damani के 3 पेनी स्टॉक्स, क्या आपके पास हैं?