Table of Contents
TATA Group’s में रतन का योगदान
नमस्कार दोस्तों, आज के समय में Tata Group के लिए जो भरोसा और इज्जत हमारे भारत में है, वही इज्जत विदेशों में भी है, और इसका पूरा श्रेय रतन टाटा जी को जाता है, और वर्तमान में Tata Group हर तरह के बिजनेस में फैला हुआ है, और इतना बड़ा साम्राज्य होने के बावजूद रतन टाटा की गिनती सबसे अमीर लोगों में नहीं की जाति है।
Ratan Tata क्यों नहीं है, दुनिया के अमीर लोगों में शामिल?
इसलिए एक बार उनसे पूछा गया था, की अंबानी सबसे अमीर लोगों में, अदानी सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं, तो क्या आप नहीं चाहते, की आप भी उनमें शामिल हों?
तब उन्होने मुस्कुरा कर कहा था,”अंबानी बिजनेस मैन है, पर मै एक उद्यमी हूं, मै खुद अमीर नहीं होना चाहता, मै चाहता हूं, मेरे आईडिया से मेरा देश अमीर हो, मै चाहता हूं, मै ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी के अवसर दे पाऊं।”
और जब भी भारत में किसी भी प्रकार के मदद की जरूरत पड़ती है, रतन टाटा मदद के लिए सबसे पहले आगे आते हैं
ऐसे काम और अपने स्वभाव के कराड़ रतन टाटा सबके दिलों पर राज करते हैं, दुनिया में लाखो बिजनेस मैन और उद्यमी रतन टाटा को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं। Tata group’s ने अपने बिजनेस को फैलाने के साथ-साथ दुनिया के कई कंपनियों को डूबने से बचाया है, आज हम आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा कंपनियों के बारे मे बताने वाले हैं, अगर Tata group’s ने इन कम्पनियों की मदद नहीं की होती, तो यह कंपनियां कब की बंद हो गई होती

कौन सी हैं वो, चुनिंदा कंपनियां?
STARBUCKS
Starbucks अमेरिका की एक जानी मानी और सबसे बड़ी कॉफी हाउस चेन कंपनी है, इस कंपनी के 33,835 स्टोर्स लगभग 80 देशों में फैले हुए हैं, लेकिन जब साल 2007 में पहलीबार यह कंपनी भारत में आई, तो यह कंपनी बहुत मुश्किलों से गुजर रही थी, क्योंकि उन्हें पता नही था
की भारत में इतनी मंहगी कॉफी का सिस्टम नहीं चलने वाला था, और 5 सालों के संघर्ष के बाद इस कंपनी ने tata का हाथ थामा और साल 2012 में 50%-50% का पार्टनरशिप करके tata के साथ काम शुरू किया। और तब से लगातर यह कंपनी मुनाफा कमा रही है।
CROMA
Croma आज के समय में एक ऐसा इलेक्ट्रोनिक स्टोर बन गया है, जहां आपको सभी बड़े ब्रांड के इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे, Croma आज के समय में 500 से ज्यादा प्रोडक्ट्स सेल करता है
और इसे ऑपरेट करने वाली इनफिनिटी रिटेल भी Tata group’s का एक हिस्सा है, दरसल साल 2012 में इनफिनिटी रिटेल ने Croma के ऑपरेटर कंपनी को 200 करोड़ में खरीद लिया था
तब से ही Croma की पुरी ओनरशिप Tata के पास है, इससे पहले ये कंपनी लॉस में चल रही थी, जिस वजह से इसने खुद को Tata को सौंपने का फैसला लिया। वर्तमान में इस कंपनी के भारत में 33 शहरों में 300 से ज्यादा स्टोर्स हैं
यह भी पढ़े – लॉन्च होने वालें हैं, दो बेहतरीन IPO! इन IPO से होगी मोटी कमाई!
VOLTAS
Voltas का नाम पुरे दुनिया में होम एप्लायंस बनाने में शुमार है, इसे 1950 में शुरू किया गया था, और इस कंपनी ने अपना वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए साल 1954 में Tata son’s के साथ हाथ मिलाया, और आज की बात की जाए तो इस कम्पनी की पुरी ओनरशिप Tata के पास है, और पुरी दुनिया में व्यापार कर रही है, और आपको एक रोचक बात बताते हैं
यह भी पढ़े – छोटे निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Stock Market के इतिहास में पहली बार! कम पैसों से भी कर सकेंगे बड़ी
अपने बुर्ज खलीफा के बारे में तो सुना ही होगा, पर क्या आपको पता है, बुर्ज खलीफा के सभी फ्लोर्स में Voltas के AC लगे हुऐ हैं, और इसके साथ ही साथ दुनिया के सबसे बड़े जहाज Quin Marry 2 में भी सारे AC Voltas के ही लगे हुऐ हैं। इससे आपको Tata group’s के पॉवर का अंदाजा हो गया होगा
Disclaimer
इस आर्टिकल में शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी दी गई है हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश अपने रिस्क पर ही करें
Pingback: शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाए! 5 धांसू उपाय जाने और हो जाए मालामाल - Vyapar Fiber