बाबा राम देव की कंपनी रूचि सोया (Ruchi Soya) जोकि भारत की Edible Oil की लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर है और इस कंपनी को वर्ष 2019 में पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा Aquire कर लिया गया था कुछ समय से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को म्किल रही है और यदि बाबा राम देव की कंपनी रूचि सोया की बात करे तो यह 12 मई को 1000 रूपये से निचे आ गई और लगभग 923 रूपये पर कारोबार करती हुई दिखी
पिछले 5 दिनों में रूचि सोया में लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट देखि गई और पिछले एक महीने में 0.03 प्रतिशत की गिरावट देखि गई और यदि हम 6 महीने की बात करे तो लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट देखि जा चुकी है
रूचि सोया की शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करे तो मार्च 2022 के अनुसार प्रमोटर्स के पास 98.9 प्रतिशत है एवं पब्लिक 1.09%, DII 0.01%, Others 0% है कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करे तो मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में नेट प्रॉफिट में कमी देखने को मिली मार्च 2020 में नेट प्रॉफिट 7672.02 करोड़ था और मार्च 2021 में 680 करोड़ था

Disclaimer
यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है शेयर मार्किट में अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है