नमस्कार दोस्तों, हम सभी जानते हैं, की शेयर बाजार वर्तमान में कैसा चल रहा है, हमें रोजाना शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल रहा है, कोई भी शेयर बाजार में एक जगह टिक नहीं पा रहा है, लेकिन इस मंदी के बावजूद कुछ ऐसे शेयर है जो निवेशकों को अच्छी कमाई करा रहे हैं, उन्हीं में से एक शेयर है Ruchi Soya, इस स्टॉक पर निवेशक बुलिश नजर आ रहे हैं, Ruchi Soya का शेयर बुधवार को 10% की बढ़त के साथ ₹1,192 पर बंद हुआ, पिछले एक हफ्ते में Ruchi Soya के शेयर में 30% की बढ़त हुई है

Ruchi Soya में क्यों बढ़ रही है, निवेशकों की रुचि?: Ruchi Soya में निवेशकों की बढ़ती रुचि का कारण कुछ और ही है, दरअसल रुचि सोया का रंग रूप बदलने वाला है, और बाबा रामदेव के प्लान के मुताबिक इसका नाम भी बदल दिया जायेगा, और साथ ही में पतंजलि आयुर्वेद अपना रीटेल व्यापार इससे अलग कर लेगी, पतंजलि आयुर्वेद के रिटेल कारोबार का अधिग्रहण Ruchi Soya करेगी, Ruchi Soya ने यह डील पतंजलि आयुर्वेद के साथ ₹690 करोड़ में पूरी की है, इस डील में पतंजलि आयुर्वेद की मैन्युफैक्चरिंग, लेबलिंग, पैकिंग और फूड प्रोडक्ट की ट्रेडिंग शामिल है, यह डील 15 जुलाई 2022 तक पूरी हो जाएगी
बदलेगा Ruchi Soya का नाम, रामदेव करेंगे कंपनी का विकास: इस अधिग्रहण के बाद रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया जाएगा, रामदेव बाबा ने रुचि सोया में कुछ सालों में ही अलग तरह का बदलाव ला दिया है, हाल ही में रुचि सोया ने FPO१@ के जरिये कुल ₹4,300 करोड़ रूपये इक्कठा किए हैं, इस पैसे से कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने के साथ ही साथ कंपनी को एक्सपैंड किया जाएगा, अब Ruchi Soya का फोकस एडिबल ऑयल, फूड, FMGC और ऑयल पॉम प्लांटेशन पर है,
बाबा रामदेव का अगले 5 साल में, Ruchi Soya और पतंजलि आयुर्वेद को देश की सबसे बड़ी फूड और FMGC कंपनी बनाने का लक्ष्य है, और वर्तमान में हिंदुस्तान युनिलीवर सबसे आगे है, रुचि सोया को पतंजलि ने साल 2019 में ₹4,350 करोड़ में खरीदा था, और तब से रामदेव बाबा ने इस कंपनी को एकदम बदल कर रख दिया है, पतंजलि आयुर्वेद और रुचि सोया का कुल टर्नओवर सालाना ₹35,000 करोड़ से ज्यादा का है, और अब इन दोनों कंपनियों का लक्ष्य है, आने वाले 4 सालों इस टर्नओवर को ₹50,000 करोड़ तक पंहुचना है,
यह भी पढ़े –
- ₹50 के 3 High Growth वाले स्टॉक्स, गिरावट में करें निवेश, 10 गुना हो सकते हैं आपके पैसे!
- रतन टाटा और मुकेश अंबानी की होगी इस Sector में जबरदस्त टक्कर! जानिए किसमे करना चाहिए निवेश?
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है शेयर मार्किट में अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है