(Full Research) SBI Share Price Target 2022, 2025, 2030

SBI Share Price Target In India, Future Prediction 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2035  Long Term In Hindi Long Term Target 

SBI Share Price Target 2022

अगर शेअर मार्केट कि बात करतें हैं तो सबसे ज्यादा जो चीज देखी जाती है वह हैं निफ्टी और बैंक निफ्टी और अगर बैंक या बैंक निफ्टी कि बात आती है तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) कि कि चर्चा होती ही हैं। आज हम इसी के बारे में यानी SBI Share Price और उसके टारगेट के बारे में पूरे विस्तार से चर्चा करेंगे।

एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) यह एक सरकारी स्वायत्त वाली बैंक हैं जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं। यह एक बहुराष्ट्र भारतीय बैंकिंग कंपनी हैं जो कि सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करती हैं।

Quarterly ProfitNet Profit
MAR 2017210,979.17 करोड़
MAR 2018265,100.00 करोड़
MAR 2019279,643.54 करोड़
MAR 2020302,545.07 करोड़
MAR 2021308,647.01 करोड़

SBI Share Price Target

YearShare Price Target
2022₹ 470.85
2023₹ 650.65
2024₹ 898.32
2025₹ 1050.21
2030₹ 1632.30
sbi share price target

SBI Bank Details 

NameState Bank of India
IndustryBanking, financial services
CEODinesh Kumar Khara
Founded1 July 1955
Websiteonlinesbi.com

2 जून 1806 को कलकत्ता में ‘बैंक ऑफ़ कलकत्ता’ की स्थापना हुई थी। तीन वर्षों के पश्चात इसको चार्टर मिला तथा इसका पुनर्गठन बैंक ऑफ़ बंगाल के रूप में 2 जनवरी 1809 को हुआ। यह अपने तरह का अनोखा बैंक था जो साझा स्टॉक पर ब्रिटिश भारत तथा बंगाल सरकार द्वारा चलाया जाता था। बैंक ऑफ़ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ़ मद्रास की शुरुआत बाद में हुई। ये तीनों बैंक आधुनिक भारत के प्रमुख बैंक तब तक बने रहे जब तक कि इनका विलय इंपिरियल बैंक ऑफ़ इंडिया (हिन्दी अनुवाद – भारतीय शाही बैंक) में 28 जनवरी 1921 को नहीं कर दिया गया। 

सन 1941 में पहली पंचवर्षीय योजना की नींव डाली गई जिसमें गांवों के विकास पर जोर डाला गया था। इस समय तक इंपिरियल बैंक ऑफ़ इंडिया का कारोबार सिर्फ़ शहरों तक सीमित था। अतः ग्रामीण विकास के मद्देनजर एक ऐसे बैंक की कल्पना की गई जिसकी पहुंच गांवों तक हो तथा ग्रामीण जनता को जिसका लाभ हो सके। इसके फलस्वरूप 1 जुलाई 1944 को स्टेट बैंक आफ़ इंडिया की स्थापना की गई, जिसमे सरकार की हिस्सेदारी 61.58% हैं अपने स्थापना काल में स्टेट बैंक के कुल 480 कार्यालय थे जिसमें शाखाएं, उप शाखाएं तथा तीन स्थानीय मुख्यालय शामिल थे, जो इम्पीरियल बैंकों के मुख्यालयों को बनाया गया था। 

1926 में यंग की अनुशंसा पर 1 अप्रैल 1935 को आरबीआई की स्थापना की गई जबकि इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 को किया गया इसका मुख्यालय मुंबई में है आरबीआई के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ हैं जबकि वर्तमान में इस के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं कार्य नोट का निर्गमन वर्तमान में आरबीआई 1957 में प्रचलित न्यूनतम रिजर्व प्रणाली के आधार पर ₹2 से लेकर ₹2000 तक का नोट का निगमन करती है जबकि ₹1 के नोट का निगमन भारत सरकार के द्वारा किया जाता है

SBI Share Price Target 2025

YearShare Price Target
January 2025₹ 1050.21
Mar 2025₹ 1065.38
May 2025₹ 1075.54
July 2025₹ 1085.12
Sep 2025₹ 1095.43
Dec 2025₹ 1110.65

जितना आप लंबे समय के इस स्टॉक में इनवेस्टेड रहोगे उतना ही आपको अच्छा रिटर्न कमाई करके देनेवाला हैं। Sbi देश के एक महत्वपूर्ण बैंक है जिसके ऊपर लोग बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं। इससे Sbi card कंपनी को भी बहुत ज्यादा फ़ायदा होते नजर आ रहा हैं। बैंक लगातार ग्राहक को Credit card  लेने के लिए बहुत सारे ऑफर प्रदान करने लगे हैं। जिससे बहुत ही तेजी से ग्राहक जुड़ रहा हैं।

भारत देशो में अभी के समय बहुत ही कम लोग कार्ड का इस्तेमाल करते है। जैसे जैसे कस्टमर बढ़ते रहेंगे इसका प्रॉफिट भी ज्यादा होते रहेंगे। साथ ही शेयर प्राइस में भी बर्होतोरी होगी 2025 में इसका पहला टारगेट 1050 देखने को मिल चकता हैं। उसके बाद 1100 रूपया दूसरा टारगेट के लिए होल्ड कर चकते हैं

यह भी पढ़े – Zomato Share Price Target 2025

SBI Share Price Target 2030

YearShare Price Target
January 2030₹ 1632.78
Mar 2030₹ 1645.43
May 2030₹ 1665.32
July 2030₹ 1679.65
Sep 2030₹ 1695.21
Dec 2030₹ 1725.43

कंपनी के बिज़नस की अवसरों की बात करे तो काफी ज्यादा दिखाई दे रहा हैं। भारत में बहुत ज्यादा लोग है जो Credit card का इस्तेमाल ना के बराबर करते हैं। बिजनेसमैन और ज्यादातर बड़े सैलरी वाले लोग ही इसको लेते है। लेकिन साधारण लोग अभी भी बहुत कम इसका इस्तेमाल करते है। जैसे जैसे इसका इस्तेमाल साधारण लोग करने लगेगा आपको इस बिज़नस के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगा।

लंबे समय में इसका इस्तेमाल बढ़ते ही रहने वाली है। क्योंकि लोग धीरे धीरे डिजिटल पेमेंट को ज्यादा प्रधान्य देते नजर आ रहा हैं। 2030 तक Sbi card मार्केट के बड़े हिस्से लेते देखने को मिलनेवाला हैं। जिससे शेयर का पहला टारगेट 1600 रूपया मिलने की पूरी उम्मीद की जा चकती हैं। उसके बाद दूसरा टारगेट 1700 के लिए जरुर इन्वेस्ट करना  चाहिए

यह भी पढ़े – जानिए Future Business Ideas

SBI Share Price Similar Stock List

  • ICIC BANK
  • Axis Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Canara Bank

When will the share price of SBI Increase in India

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 600 रुपए तक जा सकता है। फिलहाल यह 422 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से यह कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़ सकता है। एक महीने में इसका शेयर 50% से ज्यादा बढ़ा है।

कुछ समय पहले तक SBI का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए हुआ करता था। मई में इसका शेयर 149 रुपए पर था जो कि एक महीने पहले 269 रुपए पर था। मोर्गन स्टेनली ने कहा है कि भारत की ग्रोथ का अनुमान आगे चलकर सुधरने वाला है। यह स्थिति साल 2000 की जैसी ही है। उस समय भी आर्थिक स्थितियां बैंकों के पक्ष में थीं। मोर्गन स्टेनली का मानना है कि अगले वित्त वर्ष में रीयल GDP की ग्रोथ का अनुमान 12.1% का है। यह पहले 10% का था। निजी निवेश में रिकवरी हो रही है

Video Credit: Convey By FinnovationZ

SBI Long Term Investment

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की ओर से बहुत सी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें आप भी पैसे लगाकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. सरकारी बैंक का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है और SBI Mutual Fund देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. SBI Mutual Fund द्वारा कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनका एक्सपोजर इक्विटी के अलावा डेट में भी है. SBI Mutual Fund पर निवेशकों का भरोसा किस कदर कायम है, यह आप म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न चार्ट को देखकर समझ सकते हैं. SBI की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने महज 1 साल के अंदर 50 फीसदी से 70 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. वहीं 5 साल में तो इन्होंने निवेशकों का पैसा 3 गुना तक बढ़ा दिया है. हमने यहां 5 ऐसी स्कीम की जानकारी दी है. इन सभी आंकड़ों में मुताबिक मालूम लगता है ये लॉन्ग टर्म में लिए अच्छा शेयर है आप यह निवेश कर सकते है

यह भी पढ़े – TTML Share Price Target 2030

FAQ’s

Is investing in SBI stock profitable?

मोर्गन स्टेनली ने कहा है कि अन्य बैंकों की तुलना में SBI सबसे बेहतर साबित होगा। साथ ही सरकारी कंपनियों की तुलना में इसका प्रदर्शन बेहतर होगा। इसकी डिपॉजिट हाल के सालों में अच्छी बढ़ी है। इससे इसकी लागत कम हुई है। इसने लोन ग्रोथ में तेजी लाई है। रिटेल लोन की हिस्सेदारी 35% है जो 10 साल पहले 20% थी एसबीआई के शेयर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है ऐसा कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है

Disclaimer

इस आर्टिकल में SBI Share Price Target से सम्बंधित जानकरी दी गई है शेयर मार्किट में अपनी रिस्क पर ही निवेश करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *