Table of Contents
मल्टीबैगर स्टॉक्स
अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं, या स्टॉक मार्केट की थोड़ी भी जानकारी रखते हैं, तो आज कल आपको ये शब्द (मल्टीबैगर) कई बार सुनने में आता होगा, मैं आपको आपके जानकारी के लिए बता दूं की मल्टीबैगर स्टॉक्स ऐसे स्टॉक होते है, जिनमे आपको आपके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट का 2%, 5%, 10% ही नहीं बल्कि कई ज्यादा रिटर्न मिलता है। इसलिए मल्टीबैगर स्टॉक्स ज्यादा चर्चा में रहते हैं, आज हम आप को ऐसे ही एक मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ और सिर्फ 6 महीनों में लगभग 2.5 लाख % का रिटर्न दिया है।
क्या आपको इसपर विश्वास हो रहा है नहीं न, मैं भी 1 बार के लिऐ हैरान हो गया था, की कोई भी स्टॉक इतना ज्यादा रिटर्न वो भी इतने कम समय में कैसे दे सकता है, पर ये सच्चाई है, इस स्टॉक ने लगभग 2.5 लाख % का रिटर्न देकर सबको हैरान कर दिया है। अब तक इस कंपनी ने 35 पैसे से 862 रूपये तक के आंकड़े को छूआ है, इस कंपनी का शेयर पिछले कुछ सत्र से लगातार हाई सर्किट को हिट कर रहा है। और शुक्रवार को NSE पर 5% की तेजी के साथ 863 रूपए पर रुका है

कौन सी है ये शानदार कंपनी?
लगभग 2.5 लाख % का रिटर्न देने वाली यह कम्पनी है – SEL Manufacturing Company Ltd (SMCL) 6 महीने पहले जब लोगों ने इस कंपनी में निवेश करना शुरू किया था, तब इस कंपनी के 1 शेयर का प्राइस था मात्र 35 पैसे पर आज की तारीख में इस कंपनी के एक स्टॉक की कीमत है लगभग 862 रूपये। पिछले 1 महिने में इस एक शेयर 165% तक उपर उठा है
यह भी पढ़े – Sail Share Price Target 2025
निवेशक बने करोड़पति
हमारे द्वारा किए गए आंकलन के मुताबिक, जब इस कंपनी के शेयर की कीमत 35 पैसे थी, अगर तब इस SEL Manufacturing Company Ltd कंपनी में किसी ने 30 रूपये निवेश किए होते तो, आज उस 30 रूपये की कीमत 7.4 करोड़ के बराबर होती, जिन लोगों ने इस कंपनी में निवेश किया था उनके नाम तो सामने नहीं आए हैं, पर हां उन्होंने एक तगड़ा मुनाफ प्राप्त किया है
यह भी पढ़े – जानिए टॉप 5 स्मॉल कैप स्टॉक्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट शेयर तगड़ी कमाई
SEL Manufacturing Company Ltd (SMCL)
यह कंपनी आर एस सलूजा ग्रुप ऑफ कंपनीज का एक हिस्सा है, इसे राम सरन स्लूजा द्वारा 8 मई 2000 में स्थापित किया गया था, इस कंपनी का मुख्य व्यापार कपड़ों का है, इसका मुख्यालय लुधियाना पंजाब में है। इस कंपनी के CEO नीरज सलूजा हैं। इस कंपनी का सालाना कारोबार 1000 से 5000 करोड़ के बीच है। वर्तमान में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 862.25 रूपये है। और भाग प्रतिफल (Dividend Yield) 0% का है
यह भी पढ़े – शेयर बाजार में निवेश करने से पहले जानिए ये 3 बाते ! राकेट की स्पीड से करे निवेश !
Disclaimer
शेयर मार्किट में अपनी रिस्क निवेश करे हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले
Pingback: हर साल में पैसा Double करने वाले 2 Best Stocks, जो दें सकते है तगड़ा रिटर्न