टूटता जा रहा है टाटा ग्रुप का शेयर, जान लीजिये वरना खो देंगे कमाई का मौका
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी वोल्टास के शेयर (Voltas ) ने NSE पर ₹883.20 के 52-वीक के निचले स्तर हो छू गए । 16 September को कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 8% डाउन आ गए। इसके पीछे कुछ बड़ी वजह बताई जा रहीं है
कि 2022 के जुलाई-सितंबर क्वार्टर (Q2FY23) में मौसमी मांग (demand) कम होने के कारण चीजों की बिक्री (खरीददारी) में भारी कमी हो गई है। इस वजह से प्रॉफिट ग्रोथ पर ब्रेक लगा हैं फिर इससे कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं 16 September की गिरावट में स्टॉक ने 19 अक्टूबर, 2021 के अपने 52 वीक हाई ₹1,357 रुपये से 35% नीचे की ओर आ गया हैं

वोल्टास कंपनी ग्लोबल एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग की सर्विस का काम करती है। इस शेयर ने हाल में आखरी सबसे बड़ा लो 16 मई 2022 को ₹923.50 का लगाया था लेकिन अब तो इससे भी नीचे गिर गया है। इसने 1.5 साल बाद जनवरी 2021 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर ट्रेड किया। सेंसेक्स में 1.9% की गिरावट जबकि दोपहर में वोल्टास 5% की गिरावट के साथ 914 रुपये पर था और ये कंपनी टाटा कंपनी वाटर कूलर, एयर कंडीशनिंग रूम एयर कंडीशनर, एयर कूलर, वाटर डिस्पेंसर आदि प्रोडक्ट बनाती हैं।
कैसी रही शेयर प्राइस की चाल? शेयर बाजार में मंदी का दौर जारी है और वोल्टास ने एक साल में अपने निवेशकों को -25% का रिटर्न दिया हैं शेयर प्राइस ₹1221 से घटकर ₹913 रूपये (16 सितंबर) हो चुकी हैं शेयर 6 महीने में -29.9 फीसदी रिटर्न चूका हैं 1 महीने में स्टॉक ने -12.5% का रिटर्न दिया हैं पिछले पांच साल में ही शेयर ने अपने शेयरहोल्डरस को 77% का रिटर्न दिया हैं इस शेयर के 52 वीक हाई की बात करे तो ₹1356.9 रूपये हैं और 52 वीक लो की देखे तो ₹882.55 रूपये का हैं
कंपनी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड: अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY23) में वोल्टास ने कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण अपने सालाना शुद्ध लाभ 110 करोड़ रुपये का था जबकि प्रॉफिट में सालाना आधार पर (YoY) 10.47% की गिरावट थी लेकिन, कूलिंग प्रोडक्ट्स सेगमेंट में डिमांड और 125% की वृद्धि के कारण इसका रेवेन्यू (राजस्व) 55% बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये हो गया। कूलिंग उत्पादों मांग से वॉल्यूम ग्रोथ को बढ़ने में काफी मदद मिली
यह भी पढ़े –
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है बिना स्टैंड के, जानिए इसकी खासियत
- मारुति सुजुकी ने कि 550 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लांच
- कमाई का तगड़ा मौका, टाटा का शेयर दे सकता है तगड़ा रिटर्न
- अडानी इंटरप्राइजेज FPO की आ गई डेट, जानिए डिटेल्स
- जानिए Yes Bank के शेयर पर एक्सपर्ट्स की राय
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट और लोस के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले
अन्य खबरे पढ़े -
- जानिए Tech Mahindra का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Zomato का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Axis Bank का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले