नमस्कार दोस्तों, कोरोना काल में ज्यादातर सेक्टर ऐसे थे जिनको भारी नुकसान उठाना पड़ा, पर वहींं कुछ सेक्टर ऐसे भी थे, जिनके स्टॉक्स ने लगातार अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया, आप सोचते होंगे की ये सेक्टर है, कौन सा? तो दोस्तों यह सेक्टर है Spacialty Chemical industries का, आज हम इसी सेक्टर के बारे में और इनके 2 बेहतरीन स्टॉक्स के बारे में जानेंगे, जिसमे अगर आप आज निवेश करते हैं, तो भविष्य में आपको कई गुना रिटर्न मिल सकते हैं
Table of Contents
Spacialty Chemical सेक्टर
बढ़ती मांग के साथ यह सेक्टर कुछ सालों से चर्चा में है, और इस सेक्टर के शेयर्स ने साल 2021 में बेहतरीन परफोर्मेंस के साथ निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए, और डाटा के अनुसार यह सेक्टर साल प्रति साल 12.4% की दर से विकास करते जा रही है, इस सेक्टर की मजबूत निर्यात सुविधा, विकास डर और आत्मनिर्भर भारत और सस्टेनेबल रसायन केंद्र ही इस विकास का कारण है, और इसका भविष्य भी काफी अच्छा है

सेक्टर के विकास का सबसे बड़ा कारण
इस सेक्टर के विकास का सबसे बड़ा कारण है चीन की पर्यावरण नीति में बदलाव, चीनी Spacialty सेक्टर को बैन करना और अपने ही देश में इस बिजनेस को बढ़ावा देने है, जिससे भारत में इसका उत्पादन भारी मात्रा में बढ़ा है, और आने वाले समय में और कई बदलाव देखने को मिलेंगे, और यह पूरे Chemical सेक्टर का ये 18% है, ये सेक्टर लगातार 2014 से 2021 तक में 11% के CEGR के साथ ग्रो किया है और अगले 5 सालों में 12% की डर से बढने की उम्मीद है
इस सेक्टर दो चुनिंदा स्टॉक्स
- Alkyl Amines Chemicals Limited
- Atul Ltd
Alkyl Amines Chemicals Limited
इस कंपनी को 1979 में शुरू किया गया था, यह पिछले 20 साल से Aliphatic Amines, Anim derivatives और दुसरे Spacialty Chemical का निर्माण कर रही है, मार्केटिंग में इस कंपनी के महाराष्ट्र में, गुजरात में और पुणे में सहित कुल 12 उत्पादक प्लांट्स हैं, इन Chemicals का इस्तमाल फरमा में 68%, Agro में 6%, water treatment में 5%, Foundry में 4% और Dyes में 3% हो रहा है
इस कंपनी का Market Cap 16,260 करोड़ का है, इसका P/E ratio 60.4 का है, और Div yield 0.31% है, आपको यह जान कर हैरानी होगी की, और ROE 44.6% का है, इस कंपनी की शेयर प्राइस में पीछले 5 सालों में 1,610% का इजाफा हुआ है, जो की बहुत ज्यादा होता है, और वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 3,180 रूपये है
यह भी पढ़े – ब्रोकरेज हाउसों द्वारा इन शेयरों पर नज़ररखने की दी गई सलाह मिल सकता है 30% मुनाफा
Atul Ltd
ये विविध क्षेत्रों में फैली एक भारतीय कंपनी है, इसे 1947 में स्थापित किया गया था, कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो में मैं बदलाव किए हैं जिसमें Aromatics, Crop protection, Polymers और Pharma intermediate शामिल हैं, ये कुछ अलग चीजें हैं, जिससे कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है, कंपनी के प्रोडक्ट्स 2 भाग में बटे हुए हैं, 1. Life science chemical और 2. Other chemicals
यह भी पढ़े – KPIT vs TATA ELXSI जाने कौन है AutoMotive सेक्टर का राजा? किस स्टॉक से होगा तगड़ा मुनाफा?
इस कंपनी के पास बड़ी मात्रा में लगभग 900 प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो है, इस कंपनी का Market Cap 26,368 करोड़ का है, इस स्टॉक का P/E ratio 43.63 का है, और Div yeild 0.22% का है, और ROE 18.3% का है, पिछेल 5 सालों में इसके शेयर प्राइस में 264% की बढ़त देखने को मिली है, और वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 8,910 रूपये है
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
Pingback: Amazon और Flipkart की बादशाहत खत्म, केंद्र सरकार करेगी E-Commerce सेक्टर में क्रांति!
Pingback: 1 May Share Market: जानिए आज शेयर मार्केट का कैसा रहा हाल
Pingback: BATA vs RELAXO: जाने कौन सा Stock है ज्यादा दमदार? किस Stock से मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न?