स्टॉक मार्केट बंद: मंगलवार 3 मई को ईद होने के कारण आप निफ्टी और सेंसेक्स में कारोबार नहीं कर पाएंगे, इसलिए स्टॉक मार्केट 3 मई मंगलवार को ईद (ईद-उल-फितर) के उपलक्ष में बंद रहेगा
Table of Contents
Share Market Holidays
ईद के उपलक्ष में मगंलवार 3 मई को शेयर मार्केट बंद रहेंगे, और इस दीन आप ट्रेडिंग और निवेश नहीं कर पाएंगे, BSE के आज्ञा अनुसार रमजान ईद (ईद-उल-फितर) पे सार्वजनिक अवकास के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इक्विटी इंडेक्स में ट्रेडिंग और निवेश यानि इनमे कारोबार नहीं होगा
ईद के अलावा हर साप्ताहिक अवकाश के कारण मई महीने में शेयर मार्केट (Stock Market) 8 और अतिरिक्त दिन बंद रहेंगे, सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty50) में इस महिने 7 मई, 8 मई, 14 मई, 15 मई, 21 मई, 22 मई, 28 मई और आखरी 29 मई को भी कारोबार नहीं होगा
निचे शेयर मार्केट की लेटेस्ट खबरे है (पढ़े)

Share Market का निर्धारित समय
- ➡️ शेयर बाजार सुबह 9:15 मिनिट पर खुलता है, और कारोबार (Business) शुरू होता है
- ➡️ फिर दोपहर में 3:30 मिनिट पे बंद होता है
- ➡️ समापन सत्र 3:30 से 4:00 बजे के बीच संपन्न होता है यह ही शेयर मार्केट का निर्धारित समय है
Elon Musk ने दी Stock Market में निवेश करने की सलाह
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क (Elon Musk) ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के लिए सलाह दी है, Musk ने Twitter पे ट्वीट के माध्यम से कहा की उनसे अक्सर पूछा जाता है कि शेयर मार्केट से धन को कैसे बढ़ाएं, और उन्होने सलाह दी की जब मार्केट मुश्किल में हो तो घबराओ मत, उन्होंने बताया कि उस कंपनी में निवेश करें जिस कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस पर आपको विश्वास हो, और बताया इन्हीं तरीकों से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है
Edible Oil (खाने के तेलों) में आई गिरावट
विदेशी स्टॉक मार्केट और बाजारों में गिरावट के बीच भारत के तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसो तेल, सोयाबीन तेल, सिपिओ, पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जबकि अन्य तेल-तिलहनो के भाव पहले जैसे अपरिवर्तित हैं, सूत्रों से पता चला की मलेशिया एक्सचेंज 4 मई तक बंद है
और 5 मई से खुलने के बाद इनका कारोबार शुरू होगा, जबकि शिकागो एक्सचेंज में 3.5% की गिरावट देखने को मिला है, सूत्रों ने कहा की बाजार में खाद्य तेलों की मांग कम दिखी, जिससे कारोबार में मंदी का रुख रहा, और यह आशा की जा रही है कि आगे खाद्य तेलों में और गिरावट देखने को मिलेगी
👉 यह भी पढ़े – TATA के 3 जबरदस्त Penny Stocks, जिनके बारे में कोई नहीं जानता!
👉 यह भी पढ़े – Dolly Khanna ने खेला एक और मल्टीबैगर Stock पे दाव
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे