Tata Group के इन 2 स्टॉक्स ने दिया 333% रिटर्न वो भी सिर्फ 2 सालों में, भविष्य में मिल सकता है, इससे ज्यादा का मुनाफा!
नमस्कार दोस्तों, जैसा की सभी जानते हैं, की निवेशक प्रतिदिन यह सोच रहे हैं, कि आज मार्केट चढ़ेगा, पर उन्हे लगातार गिरावट ही देखने को मिल रही है, और देखा जाए तो वित्त वर्ष 2022 मैं हमें अभी तक ज्यादातर गिरावट ही देखने को मिली है, वहीं कुछ स्टोक्स ने इस गिरावट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं दुसरी ओर कुछ स्टॉक्स में लगातार गिरावट होती जा रही है, और ऐसे ही पिछले 2 महीने से गिरावट की चपेट में आने के बावजूद कुछ भारतीय शेयर शानदार रिटर्न देने में कामयाबी हासिल की है

जिनमे Tata group के 2 स्टॉक्स शामिल हैं, हां वर्तमान की मंदी में इनमे थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली है, हालांकि ये दो शेयर अभी तक पिछले 2 वर्षों में अपने निवेशकों के पैसों को दोगुना करने में कामयाब रहें है, आज हम आपको ही तो स्टॉक्स में हुए विकास और आने वाले समय में इस कंपनी के ग्रोथ के बारे में बात करेंगे, और आपको यह स्पष्ट कराएंगे कि कैसे हैं, कंपनीयां आने वाले समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है
कौन से हैं वो दो मल्टीबैगर स्टॉक्स?:
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
- Tata Steel Ltd
- Tata Consultancy Services Ltd (TCS)
Tata Steel Ltd मल्टीबैगर रिटर्न: Tata Steel के शेयर में पीछले एक महीने में लगभग 15% की गिरावट देखने को मिली है, इसमें पिछले सालों के बंपर तेजी के बाद इस मंदी मैं भारी गिरावट देखने को मिल रही है, आज के दिन में 12% से गिरकर यह शेयर पिछले 52 हफ्तों में सबसे निचले स्तर ₹1,026 पर ट्रेड कर रहा है, अगर वहीं हम Tata Steel के पिछले 2 वर्षों के आंकड़ों को देखें तो, पिछले 2 वर्षों में स्टाफ ने लगभग 333% का रिटर्न दिया है, 23 मई 2022 को यह स्टॉक ₹144 की गिरावट यानी करीब 12% गिरकर ₹1,026 पर बंद हुआ है, वर्तमान के मंदी से बुरी तरह प्रभावित होने के बावजूद इस स्टॉक में करीब 2 वर्षों में प्रति शेयर ₹822 का उछाल आया है, जो कि एक मल्टीबैगर रिटर्न है
Tata Steel की भविष्य की रणनीति: एक बेहतरीन भारतीय धातु कंपनी है, जो आने वाले समय में कंपनी में बड़े बदलाव करने वाली है, Tata Steel क्या प्लान है की साल 2030 तक या कंपनी अपने कैपेसिटी को दुगना कर 40 मिलियन टन (MT) तक पहुंचाना चाहती है, जिसमें लगभग ₹1 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा, जबकि वही इस कंपनी की स्टील उत्पादन फैकेल्टी जो अंगुल, कालीनगंगर और जमशेदपुर मैं है, उसे 40 मिलियन टन तक पहुंचाने के लिए 1 साल ही पर्याप्त होगा, जिससे आने वाले कुछ सालों में इस कंपनी को बेहतरीन मुनाफा होगा, और आगे चलकर या कंपनी अपने निवेशकों को पहले से भी ज्यादा रिटर्न दे सकती है
Tata Consultancy Services Ltd (TCS) मल्टीबैगर रिटर्न: Tata Consultancy Services Ltd (TCS) के शेयर में वर्तमान की गिरावट में थोड़ी मंदिर देखने को मिली है, पर यह अन्य स्टॉक के मुकाबले उतना नहीं गिरा है, पिछले 1 महीने में इस शेयर में सिर्फ 6.51% की गिरावट देखने को मिली है, जो अन्य स्टॉक्स के मुकाबले बहुत ही कम है, और यह शेयर अभी ₹3,317 पर ट्रेड कर रहा है, अगर हम साल 2020 के मार्च महीने के निचले स्तर के बाद TCS के शेयर की कीमत के इतिहास को देखें तो, टाटा समूह का यह स्टॉक एक मजबूत पोर्टफोलियो वाला स्टॉक है, क्योंकि पिछले 2 वर्षों में यह स्टॉक अपने निवेशकों का पैसा दोगुना करने में कामयाब रहा है, यह स्टॉक अप्रैल 2020 में NSE पर ₹1,654 पर ट्रेड कर रहा था, वही आज इस शेयर की कीमत ₹3,317 रूपये है, यानी कि ईश्वर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को 102% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
TCS की भविष्य की रणनीति: राजस्व और जोखिम में विविधता लाने, उभरते बाजारों में कारोबार का विस्तार करने और प्रतिभा के नए स्रोतों का पता लगाने के लिए TCS लगातार महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है, और साथ ही साथ नई इकाई पूर्वी यूरोप, मध्य यूरोप, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में उभरते बाजारों पर जल्द ही ध्यान केंद्रित करेगी, और अच्छे संबंध स्थापित करके उनके साथ व्यापार शुरू करेगी, विशेषज्ञों के अनुसार यह वर्तमान में 730 बिलियन डॉलर के वैश्विक IT बाजार का 25% हिस्सा है, और विशेषज्ञों का मानना है, की ब्राजील, रूस, भारत, चीन के साथ-साथ मेक्सिको की अर्थव्यवस्थाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है, और यह साल 2050 तक विश्व जीडीपी का लगभग 50% हिस्सा होगा, इसलिए इस शेयर में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है
यह भी पढ़े –
- जाने Bill Gates क्यों नहीं करते Crypto पर भरोसा?
- Anand Rathi ने कहा 50% चढ़ सकता है यह Chemical सेक्टर का Stock
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है
One Comment