नमस्कार दोस्तों, लंबे समय से कोरोना काल, सेमीकंडक्टर चिप में कमी और सप्लाई चैन में दिक्कतों के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनीयों के लिए अप्रैल का महीना भी कुछ खास नहीं रहा, और ऐसी स्थिति में देश की कई बड़ी कंपनियों की बिक्री में इस महीने गिरावट देखी गई है,
चाहे देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki हो या चाहे दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai हो या या जापान की कंपनी Honda हो इन सभी कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा है, पर वहीं TATA Motors और इसकी कंपनी Mahindra and Mahindra जैसी कम्पनियों ने इस मंदी के समय में भी अच्छा करोबार किया है, और इससे इनके निवेशकों को भी अच्छा मुनाफा प्राप्त हुआ है

Table of Contents
Maruti Suzuki को हुआ इस महीने नुकसान
देश की सबसे मशहूर कार निर्माता कंपनी और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki हमेशा से ऑटोमोबाइल सेक्टर में लीडर रही है, पर इस मंदी के समय में Maruti Suzuki को अप्रैल 2022 में नुकसान झेलना पड़ा, कंपनी के कार बिक्री में इस महीने 5.6% की गिरावट आई है, इसने पिछले साल अप्रैल में कुल 1,59,691 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं इस साल अप्रैल में कंपनी सिर्फ 1,50,661 यूनिट ही बिक्री कर पाई है
जो कि पिछले साल की बिक्री से 11.2% कम है, पर इस साल Maruti Suzuki के निर्यात में 6.8% की वृद्धि हुई है, अप्रैल 2022 में कम्पनी ने कुल 18,413 यूनिट का निर्यात किया है, और कंपनी का मानना है, की सेमिकोंडकर चिप की कमी इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है, और कहा की ये समस्या अस्थाई है, और कंपनी इससे जल्दी ही उभर जायेगी
Tata Motors ने अप्रैल 2022 में शानदार कारोबार किया
इस मंदी के दौर में भी Tata motors ने अप्रैल 2022 में कमाल का करोबार करके ये सिद्ध कर दीया की Tata motors जल्दी ही बड़े पैमाने पर उभर कर सामने आने वाली है, Tata motors ने इस साल अप्रैल में 41,587 यूनिट शानदार की बिक्री की, और पिछले साल के मुकाबले 65.72% की बिक्री में बढ़त देखने को मिली है, पीछले साल अप्रैल में कंपनी ने सिर्फ 25,095 यूनिट की बिक्री ही की थी
और इन दिनों Tata motors ने बजार में काफी आक्रामक रवया अपनाया हुआ है, और लागातार अपने पोर्टफोलियो में शानदार करों के साथ विस्तार कर रही है, और जल्दी ही कम्पनी अपने इलेक्ट्रिक कारों का रेंज लांच करने वाली है, जिससे इस कम्पनी का ग्रोथ और तेजी से होगा,
Tata Motors शेयर
Tata motors का Market Cap 1 लाख 54 हजार करोड़ का है, इसका Stock P/E और Div yield दोनो 0 का है, और इस शेयर का (ROE) Return on Equity -13.11% का है, और ROCE 0.11% का है, इसका Book value 50rs का है, इसकी Pramoters Holdings 46.11% की है, और इस शेयर में पिछले 1 महीने में 3.11% की गिरावट देखने को मिली है, जिसे कंपनी धीरे-धीरे सुधार रही है, और वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत 432 रूपये है
👉 यह भी पढ़े – जानिए Warren Buffett को क्यों नहीं पसंद Bitcoin? Bitcoin के वैल्यू को ‘0$’ बताया
👉 यह भी पढ़े – आज ईद और अक्षय तृतीया पे बंद रहेगा Share Market, जाने इस महीने बंदी की पुरी लिस्ट!
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे