फाइजर लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को एक शानदार सरप्राइज देते हुए 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए record 1650 पर्सेंट डिविडेंड की घोषणा की है। यह कंपनी की तरफ से पिछले 5 सालों में दिया गया सबसे बड़ा डिविडेंड है, जिसके बाद से मार्केट में इसके शेयरों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है।
इस खुशखबरी के बाद मंगलवार को Pfizer के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा की भारी तेजी देखी गई। स्टॉक 4995.85 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा, हालांकि यह अभी भी अपने 52-वीक हाई 6452.85 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है।
फाइजर के डिविडेंड की डिटेल देखें तो कंपनी के बोर्ड ने 35 रुपये (350%) का फाइनल डिविडेंड मंजूर किया है। इसके साथ ही कंपनी के भारतीय ऑपरेशंस के 75 साल पूरे होने की खुशी में 100 रुपये (1000%) का स्पेशल डिविडेंड भी अनाउंस किया है। इतना ही नहीं, बोर्ड ने 30 रुपये (300%) का एक अतिरिक्त स्पेशल डिविडेंड भी मंजूर किया है। इस तरह कुल मिलाकर हर शेयर पर 165 रुपये यानी 1650% का बंपर डिविडेंड दिया जाएगा।

कंपनी ने इस भारी डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 तय की है। यानी उस दिन जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उसे यह डिविडेंड मिलेगा। इससे पहले फाइजर ने मई 2020 में अपने शेयरधारकों को 320 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था, लेकिन इस बार का डिविडेंड उससे भी काफी ज्यादा है।
इस बंपर डिविडेंड के पीछे कंपनी के शानदार फाइनेंशियल परफॉरमेंस का हाथ है। जनवरी-मार्च 2025 की चौथी तिमाही में फाइजर का मुनाफा सालाना आधार पर 85 फीसदी बढ़कर 331 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 179 करोड़ रुपये था।
रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। चौथी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़कर 591.9 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 546.6 करोड़ रुपये था।
प्रॉफिटेबिलिटी में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। Q4 में फाइजर का EBITDA सालाना आधार पर 20 फीसदी से अधिक बढ़कर 227.5 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही आधार पर यह मार्जिन बढ़कर 38.4 फीसदी पहुंच गया है, जो दिसंबर 2024 तिमाही में 34.7 फीसदी था।
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह डिविडेंड फाइजर के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐसे समय में जब कई कंपनियां अपने प्रॉफिट को बिजनेस में रीइन्वेस्ट कर रही हैं, फाइजर का इतना बड़ा डिविडेंड देना दिखाता है कि कंपनी का कैश फ्लो कितना मजबूत है।
इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स का कहना है कि जिन इन्वेस्टर्स की फाइजर के शेयर में लॉन्ग टर्म होल्डिंग है, उन्हें इससे बड़ा फायदा मिलेगा। वहीं नए इन्वेस्टर्स के लिए भी यह कंपनी का शेयर खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि डिविडेंड के बाद भी शेयर अपने 52-वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है।