नमस्कार दोस्तों, आप तो जानते ही हैं, गर्मियों का मौसम आ चुका है, और लगातार भीषण गर्मी भी पड़ रही है, और साथ ही साथ सारे स्कूल्स की गरमी की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी हैं, और चाहे भारत की बात हो या चाहे अन्य देशों की सभी देश के लोगों को घूमना फिरना पसंद है, पिछले 2 सालों में कोरोना और लॉकडाउन के चलते किसी भी देश के लोग दूसरे देश क्या अपने देश में भी अच्छे से नहीं घूम पाए थे, और इसलिए इस साल कोरोना का खतरा कम होने के कारण भारत में ट्यूरिस्टों की संख्या में बढ़त देखने को मिली है
और हम सभी जानते हैं, की भारत टूरीज्म के लिए कितना मशहूर शहर है, और यही कारण है, की भारत में टूरिज्म सेक्टर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इसलिए आज हम आपको टूरिज्म सेक्टर के कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिनमे भारी बढ़त के आसार हैं, और अगर आप निवेश करते हैं, तो आपको भी भारी मुनाफा हो सकता है

दौड़ रहा Tourism Sector
इस बार कोरोना और लॉकडाउन (lockdown) के बाद पर्यटकों से हर एक टूरिस्ट स्पॉट खचा-खच भरा हुआ है, और मार्च के आखरी महीने में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के दुबारा शुरू होने के बाद से भारत में टूरिस्ट सेक्टर गजब की ग्रोथ कर रहा है, देश विदेश से आ रहे पर्यटकों के वजह से होटलों के बुकिंग में जोरदार इजाफा हुआ है, आंकड़ों के मुताबिक होटल बुकिंग बढ़कर अब प्री-कोविड स्तर के 90% के बराबर हो गई है, अंतराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने के कारण कोविड प्रबंधों में बहुत हद तक ढील देखने को मिली है, और जानकारों का भी मानना है, की पाबंदियों में छूट और गर्मियों में यात्रा का मोहोल शुरू होने से कोरोना से भयभीत लोगों का डर कुछ कम हुआ है
अंतराष्ट्रीय उड़ान और होटलों की बुकिंग में बड़ा बदलाव
27 मार्च से अंतराष्ट्रीय उड़ानो की अनुमति मिलने और यात्रियों का भरोसा बढ़ने के बाद घरेलू के साथ ही साथ अंतराष्ट्रीय उड़ान में बड़ा उछाल देखने को मिला है, इसके साथ यात्री ठहरने के लिए अलग-अलग विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं, 80% लोग होटलों में और 20% लोग विला, कॉटेज और होमस्टे में ठहरना पसंद कर रहे हैं, हाला की कुछ देशों में कोरोना के कहर के कारण यह कारोबार पूरी जोरों से नहीं चल पा रहा है, और यह आशा की जा रही है, की लगातार दुनिया में कोरोना के कम होते प्रभाव के कारण इस सेक्टर में और विकास देखने को मिलेगा
Tourism सेक्टर के 2 बेहतरीन स्टॉक
- Easy Trip Planners Ltd
- ITDC Ltd
Easy Trip Planners Ltd: EasyMyTrip एक भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी (Online travel Company) है, जिसकी स्थापना साल 2008 में निशांत पट्टी रिकांत पट्टी और प्रशांत पट्टी ने की थी, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, इसका काम होटल बुकिंग, हवाई टिकट, हॉलिडे पैकेज, और बस बुकिंग सेवाएं प्रदान करने का है, इस कंपनी का Market Cap ₹7,787Cr का है, Div yeild 0.28% का है, और इस कंपनी की Promoters Holding 74.9% है, जो कि किसी कंपनी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, और इस साल टूरिज्म सेक्टर में बम्मपर ग्रोथ से यह आशा की जा रही है, की यह स्टॉक जबरदस्त रिटर्न दे सकता है, वर्तमान में इसके एक शेयर (Share) की कीमत ₹358 है
ITDC Ltd: ITDC यानी Indian Tourism Devlopment Corp Ltd एक भारतीय सरकार के स्वामित्व वाला होपितलिटी, खुदरा और शिक्षा संबंधित कंपनी है, जिसे साल 1966 में स्थापित किया गया था, इसका मुख्यालय नई दिल्ली मे स्थित है, यह पूरे भारत में अशोक ग्रुप ऑफ होटल ब्रांड के तहत 17 से अधिक संपतियों का मालिक है, इस कंपनी का Market Cap ₹2,815Cr का है, Div yeild 0.00% का है, और इस कंपनी की Promoters Holding 87.3% है, और जैसा की यह एक सरकारी कंपनी है, तो आप इस कंपनी पे निश्चिंत हो के विश्वास कर सकते हैं, वर्तमान में इसके एक शेयर की कीमत ₹328 है
यह भी पढ़े –
- जानिए मेटल शेयरों में क्यों हो रही भारी गिरावट! कहीं अपने भी इन शेयरों में तो निवेश नहीं किया है?
- Ratan Tata छोड़ेंगे Elon Musk को पीछे, Tata Motors और Tata Power का जबरदस्त प्लान
Disclaimer
यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है शेयर मार्किट में अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम जिम्मेदार नहीं है