टीवी एक्ट्रेस ने ₹2,000 से की बिज़नेस की शुरुआत और 12 देशो तक फैलाया बिज़नेस

TV पर आपने सीरियल Jassi Jaissi Koi Nahin तो देखा होगा नही भी देखा होगा तो सुना तो होगा ही उसमें एक हिरोहीन Jassi अपने लुक की वजसे काफी पॉपुलर हुई थी फिर बाद में उसका मेकओवर किया गया था और वह लड़की ग्रेम रस हो गई पर किसे पता था

कि Sassi का ये मेकओवर Vandana Luthra जिदंगी बदल कर रख देगा Vandana Luthra वही महिला है जिसने TV पर Jassi का लुक को बदल कर अपनी कंपनी VLCC के द्वारा अपने बाकी महिला ओ में बदलाव लाने की कोशिश की लेकिन वंदना के लिए VLCC का ये सफर इतना आसान नहीं था

TV Actress Business Success Story

2,000 रूपये से अपने बिसनेस की शुरुआत करने वाली Vandana Luthra की सक्सेस स्टोरी क्या है ? केसे 12 देशों तक फेल गई ये सब पूरा जानने के लिए ये हमारा आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े

उस टाइम कोई लड़की अपना खुदका कोई बिज़नेस करेगी या कोई उद्योग पति बनेगी उसके बारेमे कोई सोच भी नही सकता था लेकिन जिसको कुछ करना होता है वो अपनी मजील को पाके ही रहता है फिर उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो लड़का है की लड़की है लड़कीयों के लिए सामाजिक मुस्केलियो जरूर पड़ती है लेकिन पर जो हर मुस्केलियों से आगे निकल जाता है वही सफल होता है कुछ ऐसा ही किया Vandana Luthra ने अपनी जिदसे हर कोई को अपने कामके जरिए मुंह तोड़ जवाब देते हुए वो आगे बढ़ी

मां बनने के बाद अपने ज़िद से अपने सपने को पूरा किया VLCC स्थापित करना उसे देश के प्रतिष्ठित कंपनी बनना फिर IPO लाना इससे बताना जितना आसान है उसे लाख गुना मुस्किल था Luthra को अपने सपने को सच करना आज VLCC यानी Vandana Luthra Curls And Curves को सुरू हुए 33 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है आज भारत की बडी और स्थाई कंपनीयों मे सामिल है

ये सब एक अकेली महिला Vandana Luthra की महेनत का नतीजा है पर उससे पहले उसकी निजी जिंदगी पर नजर डाल लेते हैं

  • Vandana Luthra का जन्म (Birth) 12th July 1959 नई दिल्ली में हुआ था
  • उनके पिता (Father) एक Mechanical Engineer थे
  • उसकी मां (Mother) एक आयुर्वेदिक डॉक्टर थी
  • उनकी मां Amar Jyoti Charitable Initiative  चला रही थी

नई दिल्ली में POLY TECHNIQUE सनातक करने के बाद वो यूरोप चली गई उन्होंने जर्मनी में Nutrition and Cosmetology की पढ़ाई की उसके बाद लंदन में Beauty Care, Fitness, Food, Nutrition & Skin Care. में कही स्पेशयेलाइज कोर्स किए

यह भी पढ़े – लोगों के बाल काटने वाले नाई रमेश बाबू हैं 400 लग्जरी गाड़ियों के मालिक जानिए सफलता की कहानी

ये कोर्स उन्होंने Transformation And Fitness के व्यवसाय में कदम रखनेसे पहले किया था ताकि उस केत्रो में वो उच्च शिक्षा हासिल कर इस कारोबार की बारीकियों को समज ले साल 1980 मे उन्होंने Mukesh Luthra से सादी की आज वो VLCC हेल्थ केयर लिमिटेड के अध्यक्ष है

अब सवाल ये है कि आखिर इन सबकी शुरुआत हुई केसे: दरअसल Vandana Luthra के मनमे पहले से ही कुछ अलग करने की चाहत थी सोच तो मजबूत थी लेकिन पेसो की कमी आड़ी आ रही थी सादी के बाद Vandana हाउसवाइफ की तरह अपनी जिदंगी काट तो रही थी

पर जिंदगी जी नही रही थी उस समय TV डेली Jassi Jaissi Koi Nahin सोव आता था ये उस समय का सबसे हिट सीरियल था इसकी एक्टर मोना सिंह अपने लुक्स की वजहसे लोगो की बीच खास कर महिला ओ के बीच बडी लोक प्रिय थी

यह भी पढ़े – घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर फ्री बिजली के साथ-साथ करें हर महीने लाखो की कमाई

लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *