जानिए Warren Buffett को क्यों नहीं पसंद Bitcoin? Bitcoin के वैल्यू को ‘0$’ बताया

नमस्कार दोस्तों, दुनिया भर में Cryptocurrency अपनी पहचान बना चुकी है, और धीरे-धीरे दुनिया के ज्यादतर देशों में अपनी पकड़ बना रही है, लोग लगातार इसमें निवेश कर रहे हैं, और इस करेंसी का राजा Bitcoin है, जिसकी कीमत आज के समय में लगभग 29,56,744 रूपये है, और लोग इसमें भी बिना किसी डर के निवेश करते हैं, लेकिन इसी Bitcoin पर दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे भरोसा नहीं करते हैं

वॉरेन बफे के लिए Bitcoin की कीमत 0 के बराबर है

वॉरेन बफे के लिए इस तरह की करेंसी की कोई कीमत नहीं है, यानि की उनके लिए Bitcoin की वैल्यू 0 है, हाल ही में वॉरेन बफे ने अपने कंपनी के सालाना बैठक में Cryptocurrency पे अपनी बात रखी, और कहा “अगर मुझे दुनिया के सभी Bitcoin का मालिक बनाया जाय या फिर 25$ में सारे बिटकॉइन देने की पेशकश की जाए, तब भी मै इसे नही लूंगा”

warren buffett on bitcoin

वॉरेन बफे समझाते हैं

वॉरेन बफे ने समझाते हुए कहा किसी अचल सम्पत्ति को पास रखने से उसकी कीमत बढ़ती है, और उस संपत्ति को किराए पर देने से आय बढ़ती है, पर आप Bitcoin से तभी मुनाफा कमा पाएंगे, जब कोई आपसे उसे ज्यादा कीमत पर खरीदे, इसके पहले भी कई बार वॉरेन बफे ने इसके बारे में समझाते हुऐ टिप्पणी भी की है, और उन्होने Cryptocurrency को Red Poison भी कह चुके हैं

भारत में Cryptocurrency

भारत में भी crypto निवेशकों की तादात अच्छी खासी है, पर अभी कुछ दिनों से भारत के निवेशक परेशान हैं क्योंकि भारत सरकार द्वारा Crypto से होने वाले मुनाफे पर 30% तक कर का निर्धारण किया गया है, साथ ही में अभी तक Digital Currency को न ही वैध और न ही अवैध ठहराया गया है, और तो और आप UPI के जरिए, crypto में अपना पैसा नही लगा सकते हैं, इस वजह से crypto में पैसा लगाना थोड़ा कठिन हो गया है

और अब खबरें आ रही हैं, की कई निवेशकों को crypto बेचने पर उनके पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं, और न ही कोई सुनवाई हो रही है, क्योंकि इसे अभी तक ragulat नहीं किया गया है, और वहीं दुनिया में कई देश इसे अपने देश में Currency का दर्जा देने में लगे हुए हैं, तो ये थी कुछ दुनिया में चल रही Crypto से संबन्धित खबरें

यह भी पढ़ेआज ईद और अक्षय तृतीया पे बंद रहेगा Share Market, जाने इस महीने बंदी की पुरी लिस्ट!

यह भी पढ़े अक्षय तृतीया पर मिलेगा सोने (Gold) से तगड़ा मुनाफा! जाने कैसे?

Disclaimer

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts