क्या Yes Bank का शेयर बनेगा Multibagger Stock?

यदि यस बैंक के शेयर के बारे में बात करे तो यस बैंक के शेयर की कीमत बहुत ही धीमे रफ़्तार से घटती बढ़ती है। और लोग इसमें long-term के लिए ही इन्वेस्ट करना पसंद करते है क्योकि इसके भाव बढ़ने में काफी समय लगता है। तो जिन लोगो को लम्बे समय के लिए अपना पैसा बचा कर रखना है वो ही इसमें निवेश करते है।

What is Multibagger Stock?

Multibagger Stock वो स्टॉक होते है जिनकी कीमत तो काम हो और उनके रिटर्न्स ज्यादा हो। देखा जाए तो जो स्टॉक अपनी कीमत के 100% से भी ज्यादा रिटर्न्स दे वो ही Multibagger Stock कहलाता है।

अब यदि बात करे यस बैंक के शेयर के उतार चढ़ाव के पैटर्न के बारे में तो यस बैंक के शेयर Rounded Bottom पैटर्न से चलते है।

Will Yes Bank's share become a Multibagger Stock

What is Rounded Bottom Pattern?

तो यह एक पैटर्न होता है जिसमे किसी शेयर का ग्राफ अपने रसोई भगोने की तरह होता है। मतलब इसके भाव धीरे धीरे घटते है और धीरे धीरे बढ़ते है। और ये ही पैटर्न बार बार दोहराता रहता है। ये पैटर्न काफी धीरे चलता है और इसमें काफी समय लगता है। कभी कभी इसमें २-5 साल भी लग जाते है।

क्या यस बैंक के शेयर में हमेशा ही Rounded Bottom पैटर्न दीखता है?

ऐसा कोई ज़रूरी नहीं है की यस बैंक हमेशा ही Rounded Bottom पैटर्न अपनाये परन्तु कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यस बैंक के शेयर्स में ये ही पैटर्न देखा गया है। और आगे भी यही पैटर्न देखे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Yes Bank लॉन्ग टर्म निवेश के लिए लाभकारी

जो पैटर्न यस बैंक के शेयर्स के उतार चढ़ाव में देखा गया है उस हिसाब के एक्सपर्ट्स बता रहे है की यस बैंक के शेयर्स शार्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए लाभकारी साबित नहीं हो सकता

क्योकि इसके भाव काफी धीमि गति से बढ़ते है। यह केवल लम्बे समय के लिए निवेश करने वालो के लिए लाभकारी साबित हो सकता है

यहि कारण है की यस बैंक के ज़्यादातर शरहोल्डर्स टर्म इन्वेस्टर्स है जो की लम्बे समय तक अपना पैसा सेव करकर रखना चाहते है।

क्या यस बैंक का शेयर Multibagger Stock बन पायेगा?

एक्सपर्ट्स के अनुसार फिलहाल यस बैंक के शेयर्स के भाव चढ़ाव पर है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो यस बैंक का शेयर भविष्य में जाकर Multibagger Stock साबित होगा।

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *