विप्रो के शेयर में तगड़ी गिरावट, जानिए डिटेल में
Wipro Share Price: IT सेक्टर की जानी मानी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर में इस साल 45% टूट गए आई टी सेक्टर की कंपनीयो के शेयर में पिछले कुछ समय से तगड़ी गिरावट देखने को मिली है
Wipro Share Price: जैसा की आपको पता है कि आई टी सेक्टर की मशहूर कंपनी विप्रो के शेयर मे इस साल करीब 45% तक का घाटा हुआ.आई टी सेक्टर के शेयर इस बार बहुत ज्यादा घाटे मे गए जिसमे टॉप पर विप्रो कंपनी का नाम भी सुना जा रहा है
बाकि आईटी कंपनी के शेयर की तुलना मे इस साल विप्रो के शेयर मे 45% तक गिरावट हुई जहाँ टी सीअस के करीब 12 तथा इनफ़ोसिस के करीब 18 फीसदी की ही गिरावट हुई.और पिछले एक साल मे देखा जाये तो 31 दिसम्बर 2021 को 715.20 रूपये के भाव पर बाजार पर बढ़त बना रखा था

लेकिन आज 12 दिसम्बर 2022 को इसका बाजार का भाव सिदा जमीन पर गिरा तथा इसका भाव टूट कर 395.55 रूपए आकर रह गया.जबकि सेंसेक्स इस साल 5 फीसदी तक बढ़ा.लेकिन बीएसई आईटी इंडेक्स भी इस साल कंपनी के साथ नहीं यहां भी 22 फीसदी तक अधिक गिरा.
नीचे से सीधा 6% ऊपर उठा शेयर: इस साल विप्रो के शेयर को 45% तक की बड़ी हानि हुई 52 हफ्तों में बड़ा निचला रिकॉर्ड इस साल 17 अक्टूबर को शेयर का भाव सीदा 372.40 रूपये आकर रहा गया लेकिन इस जगह से शेयर ने आसमान की और बढ़ने की कोशिश की
इसके शेयर में लगभग 6% तक की बढ़ोतरी हुई. लेकिन यहां बड़ोतरी ज्यादा लाभ दायक नहीं रही क्योकि यहां अभी भी हाई से 45% के भारी डिस्काउंट पर चल रहे थी.आपके जानकारी का लिए बता दे की 3 जनवरी 2022 को इसकी हाई वैल्यू 726.70 रूपये थी
यह भी पढ़े – यह कंपनी देगी ₹100 का स्पेशल डिविडेंड, जानिए शेयर का नाम
निवेशक हुऐ निवेश करने में कंफ्यूस: विप्रो पर अभी है घरेलू बरोक्रेज एंड रिसर्च फर्म एम सिक्योरिटीेज को है विश्वास. बॉरोक्रेज फर्म ने इसकी एडवरटाइजिंग शुरू की है जिससे इसके शेयर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई तथा इसकी मार्केट टारगेट प्राइस 467 रूपये में खरीदने की रेटिंग दी
यह भी पढ़े – IRCTC OFS से जुडा बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल में
यहां कंपनी और निवेशको के लिए अच्छी खबर थी. यहां प्राइस पहले के भाव से करीब 18 फीसदी ऊप्पर थी। घाटे के दिनों में यानि की सितंबर 2022 में 9.3 फीसदी की गिरावट के साथ 2659 करोड़ रूपय इसका मुनाफा था लेकिन इसी अवधि में 14.6 फीसदी कंसालिडीटेड रेवेन्यू के साथ इसका मुनाफा उछाल के साथ सीधा 22540 करोड़ रूपये हो गया
मैनेजमेंट ने कंपनी के ग्रोथ के लिए चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ दोहरे अंको में रहने का अनुमान लगाया साथ ही साथ अगले तीन वर्षो में शेयर के प्राइस बढ़ने का अनुमान लगाया जो अभी तक दिखा नहीं एनालिस्टस का मानना है कि कंपनी की ग्रोथ के लिए मजबूत ड्रिल मिलने पर इसका प्रॉफिट बेहतर रहेगा और इसके शेयर के प्राइज फिर से बढ़ सकती है
यह भी पढ़े – IPO निवेशको के लिए बुरी खबर, जानिए डिटेल में
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले
अन्य खबरे पढ़े -
- जानिए Tech Mahindra का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Zomato का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Axis Bank का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले