जानिए Zee का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि जी मीडिया कंपनी के शेयर टारगेट प्राइस 2022 2023 2024 और 2030 में टारगेट प्राइस क्या हो सकते हैं और यह डाटा एक्सपर्ट की राय द्वारा आप को दिया जा रहा है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि आने वाले दिनों में आपको इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए या नहीं?
जैसा कि आपको पता ही है कि Zee Television Enterprises Limited भारत के सबसे प्रचलित और लोकप्रिय चैनल में से एक हैं जिससे भारत में हर भारतीय जरूर जुड़ा हुआ है और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि Zee Television के पास 250000 घंटे से अधिक का टेलीविजन प्रोग्रामिंग संग्रह है
इसके अलावा Zee के पास हिंदी सिनेमा लाइब्रेरी है, प्रमुख स्टूडियो और पॉपुलर अभिनेताओं की 4200 से अधिक फिल्मों का स्टॉक है। Zee का कनेक्शन 170 से अधिक देशों में और 1.3 बिलियन से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंच है। इसके अलावा यह मार्केटप्लेस पर टेलीविज़न प्रसारण, केबल प्रसारण, डिजिटल तकनीक इत्यादि में आगे है
Zee Share Price Target
Year | Share Price Target |
2022 | ₹323 |
2023 | ₹549 |
2024 | ₹770 |
2025 | ₹800 |
2030 | ₹2300 |
खबर है कि सोनी पिक्चर्स द्वारा 157.5 मिलियन डॉलर का बड़ा निवेश ज़ी में करने की उम्मीद है, जहां अनुमान यह लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर अभी की बात करें तो ज़ी का कारोबार मोटे तौर पर 194 देशों में है, जबकि सोनी की कंपनी की पहुंच 169 देशों में है और इसी आधार पर पता लगाएंगे कि इसका शेयर भविष्य में कहां तक जा सकता है
Zee Share Price fundamental Analysis
Zee Entertainment Enterprises Ltd को 1982 में स्थापित किया गया था और वर्तमान में इस शेयर की कीमत 240 रुपए के आसपास है और वही इसके मार्केट कैप की बात करें तो यह लगभग 35669.54 करोड़ रुपये के आसपास है। इसी के साथ बीएसई कोड 505537 के साथ यह बीएसई पर लिस्टेड है और एनएसई पर एनएसई साइन ZEE और ISIN INE256A01028 के साथ इसे लिस्ट किया गया है।
Zee Share Price Target 2025
Year | Share Price |
January 2025 | 792 |
March 2025 | 803 |
Jun 2025 | 823 |
Sep 2025 | 832 |
Dec 2025 | 840 |
ज़ी 2025 तक सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय बनने की ओर अग्रसर है, जहां इसका टारगेट प्राइस 800 रुपये के आस पास होने की उम्मीद है।
Zee Financial Analysis
- मार्किट कैप : ₹ 24,685.35 Cr.
- नेट सेल्स (सितंबर 2022) : 1,893.24 करोड़
- टोटल शेयर्स : 96.05 करोड़
- प्रॉफिट (setember 2021) : 326.28 करोड़
- प्रॉफिट (march 2022) : 321.71 करोड़
यह भी पढ़े – शोर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है यह शेयर, जानिए डिटेल्स
Zee Similar Stocks
- TVN
- Mercury Filmworks
- Pinewood Studios
- The CW Network
- Sun TV Network
यह भी पढ़े – हर शेयर पर मिलेंगे बोनस शेयर, जानिए डिटेल्स
Conclusion
जैसा कि बाकी डाटा से पता चलता है कि यह कंपनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि इसका डिमांड पब्लिक में काफी ज्यादा है और बाकी देशों में भी इसकी अच्छी खासी पहुंच है जिसे देखते हुए एक्सपर्ट ने भी इसके लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए पॉजिटिव है। साथ ही भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला ने भी इस जी में बढ़ोतरी के आसार देखे थे।
अगर आप भी इसमें निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि सबसे पहले आपको इस कंपनी के बारे में और भी ज्यादा डाटा देखने की जरूरत है और कंपनी के पिछले साल के परफॉर्मेंस किस तरह के थे, यह सब भी आपको जानना होगा और यह सब जानकारी आपको इसमें निवेश करने की योजना बनानी चाहिए
यह भी पढ़े – इन शेयरों में लगाया पैसा तो होगा फ़ायदा, जानिए स्टॉक्स के नाम
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले
अन्य खबरे पढ़े -
- जानिए Tech Mahindra का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Zomato का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Axis Bank का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले