नमस्कार दोस्तों, आप तो जानते ही हैं कि E-Commerce सेक्टर कितनी तेजी से फैल रहा है, और इसी सेक्टर की एक कंपनी है Zepto जो की बहुत ही तेज रफ्तार से भारत में अपनी जड़ें जमा रही है, 1 साल से भी कम समय में यह कंपनी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है, वर्तमान में कंपनी अभी 11 महानगरों में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है, और आने वाले कुछ समय में इनका प्लान है देश के सभी बड़े शहरों में अपनी सुविधाएं चालू करने का, जिससे इस कंपनी को और भी ज्यादा मुनाफा होगा

Table of Contents
Zepto का सुपर-फास्ट विकास
इस कंपनी की शुरुआत सैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो काबिल छात्र आदित्य पालीचा और केवल्य वोहरा ने की थी, दोनों दोस्तों ने अपनी पढ़ाई छोड़ कर लॉकडॉन के समय में ही इस क्विक डिलिवरी के कारोबार में उतरने का फैसला किया, इस कंपनी को शुरू हुऐ बस 9 महीने ही हुऐ हैं, और 5 महीनों से भी कम समय में Zepto की वैल्युएशन 60% बढ़ी है, दिसंबर में इसकी वैल्युएशन 570 मिलियन डॉलर थी, जो वर्तमान में 900 मिलियन डॉलर हो गई है, यानि भारतीय रूपये में 6,800 करोड़ रूपए हो चुकी है,
Zepto दे रही है, जबरदस्त 10 मिनट डिलिवरी सुविधा
जैसा की हमने बताया की इस कंपनी को शुरू हुऐ बस 9 महीने ही हुऐ हैं, और इतने कम समय में ही यह कंपनी Blinkit और Swiggy जैसे बड़ी और पूरानी कंपनियों को जबरदस्त टक्कर दे रही है, यह कंपनी 10 मिनट की सुपर फास्ट ग्रोसरी डिलीवरी करने का दावा करती है, और यह सुवीधा मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, नोएडा, और गुरुग्राम समेत देश के 11 महानगरों में डिलीवरी की सुविधा प्रोवाइड करती है
और इस कंपनी के वर्तमान में शॉप माइक्रो हाउस है, और यह कंपनी ताजा चीजें, स्नैक्स, राशन के सामान, और पर्सनल केयर इंडस्ट्रिस की 2,500 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स की डिलीवरी कर रही है, और इनके 10 मिनट में डिलीवरी का तरीका कमाल का है और इसी वजह से यह कंपनी दूसरे कंपनियों से ज्यादा तेजी से उभर कर सामने आई है
कई बड़े निवेशकों ने किया है, Zepto में निवेश
- Kaiser Permanente
- Buyers Capital
- Silicone vally Invester
- Glade Brook Capital
- Nexus Venture Partners
- Lachy Groom
यह भी पढ़े – Crypto एक्सचेंज के नियमों हुऐ बड़े बदलाव, क्या इससे होगा Crypto निवेशकों को फायदा?
Zepto के आगे के प्लान
इन सारी कंपनियों ने Zepto में बड़ी मात्रा में निवेश किया है और साथ ही साथ हाल ही में Zepto को 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी मिली है, और कम्पनी इस निवेश का इस्तमाल अपने प्रोडक्ट रेंज बढ़ाने में करेगी, और नए 1,000 कर्मचारियों को शामिल करेगी और साथ ही साथ इंजिनियरिंग, मार्केटिंग, और फाइनेंसिंग जैसे कामों में इस्तमाल करेगी, इस तिमाही में कम्पनी के आय में 800% की बढ़त देखी गई है, और कम्पनी के डिलीवरी खर्च में भी 5% की कमी हुई है, जिससे कंपनी को और भी ज्यादा मुनाफा होगा
यह भी पढ़े – LIC के IPO पे जानें Top 5 ब्रोकर्स की राय, होगा नुकसान या होगा मुनाफा?
Disclaimer
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए आप यदि शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश करते है तो आप अपनी रिस्क पर ही निवेश करे यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसकेलिए हम बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे
Pingback: फर्राटे भर रही है Two -Wheeler सेक्टर, जाने किन Stocks को हो रहा बम्मपर मुनाफा!